Move to Jagran APP

बदमाश बेखौफ, गैस एजेंसी पर तोड़फोड़ व फायरिग

By Edited By: Published: Thu, 28 Aug 2014 05:52 PM (IST)Updated: Thu, 28 Aug 2014 05:52 PM (IST)
बदमाश बेखौफ, गैस एजेंसी पर तोड़फोड़ व फायरिग

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

loksabha election banner

शहर में बदमाश बेखौफ होते जा रहे है। बुधवार को दहशतगर्दो की तरह आए कुछ बदमाशों ने झज्जार रोड़ स्थित राम गैस एजेंसी के बाहर कई हवाई फायर किए। बाद में एजेंसी कार्यालय में तोड़फोड़ भी की गई। इसके बाद हमलावर हथियार हवा में लहराते हुए झज्जार की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुचा। बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना के पीछे उनका क्या मकसद था, इस पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर शहर की तरफ से एक आईटेन कार एजेंसी के पास आकर रुकी। उसमें से दो युवक नीचे उतरे। जबकि दो अंदर ही बैठे रहे। एक युवक के पास पिस्तौल थी। उसने एजेंसी के बाहर एक के बाद एक तीन हवाई फायर किए। जबकि दूसरे युवक ने डडे व राड से एजेंसी कार्यालय के शीशे तोड़ डाले। गोलिया चलने व तोड़फोड़ वहा मौजूद लोगों व कर्मचारियों में दहशत फैल गई। एजेंसी के अंदर मौजूद कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए दुबक गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि बदमाशों ने मौके पर मौजूद किसी भी कर्मचारी को कोई धमकी नहीं दी। इसलिए उनके इरादे क्या थे, इसका पता भी नहीं लग पाया। बदमाशों के भागने के बाद थाना शहर के अतिरिक्त प्रभारी ओमबीर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुचे और मामले की जाच में जुट गए। एजेंसी की बुकिंग आपरेटर पुष्पा व कैशियर बबीता ने बताया कि जिस समय हमलावर आए उस समय लंच टाइम चल रहा था। वे अपने कार्य में लगी हुई थी। कुछ ही लोग एजेंसी के बाहर थे। कर्मचारियों ने पुलिस को हमलावरों का हुलिया भी बताया है। एसएचओ ओमबीर ने बताया कि मामले की गहनता से जाच की जा रही है। बदमाशों ने किस उद्देश्य से हवाई फायर किए है इसका पता लगाया जा रहा है। उस गाड़ी की तलाश की जा रही है जिसमें बदमाश सवार थे। झज्जार पुलिस की भी मदद ली जा रही है।

घटना स्थल से तीन खोल बरामद

मौके पर जाच के लिए पहुंची पुलिस ने यहा से गोलियों के तीन खोल बरामद किए और जाच में जुट गई। संभावित तौर पर ये गोली 32 बोर की पिस्तौल से चलाई गई है। उधर, डीएसपी शमशेर दहिया ने बताया कि केस दर्ज करके कई टीमों को छानबीन में लगाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.