Move to Jagran APP

मानव श्रंखला बनाकर पृथ्वी बचाने का संदेश

By Edited By: Published: Wed, 23 Apr 2014 01:01 AM (IST)Updated: Wed, 23 Apr 2014 01:01 AM (IST)

जागरण संवाददाता, झज्जर : मंगलवार को शहर के विभिन्न स्कूलों में पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कहीं विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को सेव अर्थ का संदेश दिया तो कहीं पर साफ सफाई व पेटिंग करके संदेश देने की कोशिश की गई। इस मौके पर पौधरोपण भी कराया गया।

loksabha election banner

एलए स्कूल के निदेशक जयदेव दहिया, केएम डागर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रात:कालीन सभा में छात्रा कुमारी पूजा, आरती व प्रीति ने पृथ्वी दिवस पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने बताया कि अगर हम पृथ्वी की तरफ अगर ध्यान नहीं देंगे तो हमारा अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने कहा हर सौल साल में भारत का तापमान 0.57 डिग्री सेल्सियस की दर से बढ़ रहा है। अनुमान है कि ये औसत तापमान में वर्ष 2020 तक 1.4 डिग्री सेल्सियस तथा वर्ष 2050 तक 2.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। गंगा का उद्गम स्त्रोत गंगोत्री 30 मीटर प्रति वर्ष की दर से सिकुड़ रही है। इन सबको रोकने के लिए हमें कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन को रोकना होगा। इस अवसर पर मुकेश शर्मा ने छात्र यशवीर गहलावत, अमन गुलिया, विशाल जून, योगेश गुलिया, धीरज छिक्कारा, कुमारी पिंकी के सहयेाग से घास के मैदान पर सुंदर पृथ्वी की रचना कर मानव श्रृंखला बनाकर पृथ्वी बचाओ का संदेश दिया। कार्यक्रम में रितु चहल, सीमा अहलावत, अनादि जागड़ा, डीपीई प्रीती देशवाल, रचना जैन, तपस्या शर्मा, सुनील शर्मा, संजीव सहवाग, अमित मौजूद रहे।

---------------

बच्चों ने बनाई पेंटिंग

झज्जर : सहवाग इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य धीरेंद्र ने छात्रों से कहा कि ये पृथ्वी हमारी मा है जो हमें समूचे संसाधन उपलब्ध कराकर हमारा लालन-पालन करती है। इसलिए हमें अपने समाज में लोगों का नेतृत्व करते हुए पृथ्वी बचाओ संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। सहवाग की पल्लवी तथा सुजाता मंडल ने बच्चों को वंसुधरा की रक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर अपने ग्रीन हाउस की रक्षा के लिए सही प्रबंधन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें जल व जल विद्युत के दुरूपयोग को रोकना होगा ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए हम अधिक संसाधन जुटा सकें। इस मौके पर बच्चों ने पेटिंग बनाकर संदेश देने की कोशिश की। प्राचार्य धीरेंद्र, पल्लवी तथा सुजाता मंडल ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों ने शपथ ली कि ने धरती को बचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे और अपने आसपास के लोगों को इस बारे में जागरूक करने की कोशिश करेंगे। उधर, एचडी स्कूल साल्हावास में पौधरोपण कर विश्व अर्थ दिवस पर बच्चों को संदेश देने की कोशिश की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.