Move to Jagran APP

मोची को बुजुर्ग देख पुलिसकर्मी ने ब्रश उठाया और खुद ही करने लगे अपने जूते पॉलिश

जिस किसी ने भी इस मंजर को देखा वो हैरान रह गया। पुलिसकर्मी ने अपने जूते साफ ही नहीं किए बल्कि मोची से ब्रश प्रयोग करने की फीस भी पूछी और पैसे भ्‍ाी दिए।

By manoj kumarEdited By: Published: Thu, 17 Jan 2019 05:00 PM (IST)Updated: Fri, 18 Jan 2019 10:59 AM (IST)
मोची को बुजुर्ग देख पुलिसकर्मी ने ब्रश उठाया और खुद ही करने लगे अपने जूते पॉलिश
मोची को बुजुर्ग देख पुलिसकर्मी ने ब्रश उठाया और खुद ही करने लगे अपने जूते पॉलिश

दादरी, जेएनएन। पुलिस विभाग अपनी हनक और रौबीली छवि को लेकर बदनाम है। जिस जगह पुलिस कर्मियों की ड्यूटी हो वहां के रेहड़ी संचालक व दुकानदार उनकी खिदमत करने से नहीं चुकते हैं। ऑटोरिक्‍शा में बैठकर सफर कर पैसे नहीं देने का अारोप भी पुलिस कर्मियों पर लगता रहता है। मगर हरियाणा के दादरी जिले में एक अलग ही तस्‍वीर देखने को मिली जब एक पुलिसकर्मी ने मोची से जूते पॉलिश न करवाकर खुद ही जूते पॉलिश करना शुरू कर दिया।

loksabha election banner

जिस किसी ने भी इस मंजर को देखा वो हैरान रह गया। पुलिसकर्मी ने अपने जूते साफ ही नहीं किए बल्कि मोची से ब्रश प्रयोग करने की फीस भी पूछी। इस पर मोची ने पैसे लेने से इन्‍कार कर दिया मगर पुलिसकर्मी ने बात नहीं मानते हुए मोची को फीस दे ही दी। ऐसा कर पुलिसकर्मी ने आैर भी ज्‍यादा हैरान कर दिया।

पुलिसकर्मी से पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि उसे अपने जूते पॉलिश करवाने थे, मगर बुजुर्ग मोची को देख और उसके पास पड़े ढेर सारे जूतों का काम बाकी देखकर उन्‍होंने खुद ही जूतों को पॉलिश करना उचित समझा। पुलिसकर्मी ने अपना नाम भी नहीं बताया मगर बस यही कहा कि जब हम घर पर सारा काम खुद ही कर लेते हैं तो बाहर करने में क्‍या दिक्‍कत है।

पुलिसकर्मी ने कहा कि दुनिया में कोई भी इंसान पद और पैसे से छोटा बड़ा नहीं हो जाता है। इसलिए पुलिसकर्मियों को एक तराजू में तौलना गलत हैं। जो लोग रौब दिखाते हैं वो ऐसा नहीं करें क्‍योकिं उनकी वजह से सबकी छवि खराब होती है। पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए होती है, डराने के लिए नहीं। इतना कहते हुए पुलिसकर्मी वहां से चले गए। वहीं मौची और वहां मौजूद लोग उनकी बातों के बारे में सोचते ही रह गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.