Move to Jagran APP

इधर आपने फैलाई गंदगी, उधर घर आएगा नोटिस

जागरण संवाददाता, हिसार : शहरवासियों को अपनी आदतों में सुधार करते हुए शहर-ए-फिरोजा को ग्रीन सिटी

By Edited By: Published: Tue, 26 May 2015 11:21 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2015 11:21 PM (IST)
इधर आपने फैलाई गंदगी, उधर घर आएगा नोटिस

जागरण संवाददाता, हिसार :

loksabha election banner

शहरवासियों को अपनी आदतों में सुधार करते हुए शहर-ए-फिरोजा को ग्रीन सिटी -क्लीन सिटी बनाना होगा। अगर कोई नागरिक शहर में गंदगी फैलाता मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर आपने गंदगी फैलाई तो उधर निगम घर पर नोटिस भेजेगा। सख्ती इस कदर कि इस बार नोटिस भुगतने के लिए निगम की बजाए एसडीएम कोर्ट जाना होगा। वहीं पर जुर्माना भरकर अपनी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

दरअसल, शहर के बीस वार्डो के सफाई दरोगा की सफाई कर्मियों के साथ-साथ नागरिकों पर नजर रहेगी। इस दौरान कोई व्यक्ति सड़क कूड़ा फैंकते या फिर जलाता हुआ मिला तो उसकी फोटो खींचकर व्हाट्स एप पर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। इसके बाद व्यक्ति के नाम पते पर सीधे नोटिस भेज दिया जाएगा। व्यक्ति को गंदगी फैलाने की सजा के बदले जुर्माना भुगतना होगा और मामला एसडीएम कोर्ट में सुलझाना पड़ेगा। इस संबंध में निगम प्रशासन की जिला प्रशासन के साथ बैठक हो चुकी है। इसके बाद ही सफाई दरोगा को स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया था।

कौन बनेगा एडमिन

व्हाट्स एप ग्रुप के संचालन का जिम्मा एडमिन यानी ग्रुप निर्माता का होता है। ऐसे में निगम प्रशासन द्वारा सफाई समूह बनाया जाना है लेकिन इसका एडमिन कौन होगा, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि व्हाट्स एप पर सफाई समूह के एडमिन बनने की लाइन में निगम आयुक्त, कार्यकारी अधिकारी, सफाई निरीक्षक और एक्सईएन शामिल है।

इसलिए सफाई व्यवस्था में होगा सुधार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी। स्वयं सड़क पर झाड़ू लगाकर अभियान का आगाज करने वाले नमो से प्रेरणा लेकर माननीयों से लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन ने स्वच्छता का जिम्मा उठाया था। कुछ कामयाब हुए तो कई फोटो खींच कर इतिश्री कर गए। उसी अभियान को सफल बनाने के लिए सफाई दरोगा को स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसलिए कूड़ा हमेशा कूड़ेदान में डाले। ठोस कचरा व तरल कचरा अलग-अलग बैग में रखकर डाले, ताकि उन्हें छांटने में परेशानी न हो।

समाज सुधारक भी सोशल मीडिया

बता दें कि सोशल मीडिया भी बदलते दौर में समाज सुधारक की भूमिका निभा रहा है। इसका अंदाजा हिसार के एक मात्र स्वच्छता कमेटी व्हाट्स ग्रुप को देखकर लगा सकते हैं। इस कमेटी ने पहली बार निगम प्रशासन के साथ बैठकर कर हिसार को ग्रीन-क्लीन बनाने का जिम्मा उठाया है। इसके साथ ही हुडा विभाग से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहयोग मांगा है। इस ग्रुप में सैकड़ों जुड़ चुके हैं, जोकि एक संदेश पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एकजुट हो जाते हैं।

सिम पुराना, नेट का चार्ज भरेगा निगम

सफाई दरोगा को स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके साथ ही उनका पुराना सिम या नंबर ही जारी रहेगा। नेट का चार्ज निगम प्रशासन वहन करेगा। हालांकि जो कंपनी सस्ता नेट उपलब्ध करवाएगी, उसकी सेवाएं लेगा निगम। सफाई दरोगा निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, गंदगी, गंदगी फैलाने वालों का फोटो खींचकर व्हाट्स ग्रुप पर भेजेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.