Move to Jagran APP

रिश्तों की ओर बढ़ी खाप की पहल

By Edited By: Published: Thu, 24 Apr 2014 01:00 AM (IST)Updated: Thu, 24 Apr 2014 01:00 AM (IST)

सुनील मान, नारनौंद

loksabha election banner

सतरोल खाप। परंपरा तकरीबन साढ़े छह सौ साल की। वक्त की मांग के आगे इसमें हुआ अमूल-चूल बदलाव। रुढि़वादिता से बंधी परंपरा की जंजीर टूटी तो रिश्ते आजाद हुए। रिश्तों की पतंग को मानो खुला आसमान मिल गया। अब इस खाप के अंतर्गत आने वाले दो गांवों के युवा युगल परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं। लिहाजा, रिश्तों की ओर बढ़ चुकी है खाप की पहल।

नारनौंद में हुई सतरोल खाप की महापंचायत के फैसले के बाद अपेक्षा के अनुरूप परिणाम आने शुरू हो गए हैं। विभिन्न खापों ने तो इसकी सराहना की ही, अब रिश्तेदारी ने भी कदमताल करना आरंभ कर दी है। इसका उदाहरण है, सतरोल खाप में आने वाले गाव राजथल व पुट्ठी के युवा जोड़ियों को वैवाहिक बंधन में बांधने की पहल। इन दो गांवों के परिवारों के बीच जल्द ही रिश्तेदारी होने वाली है और यह पहली शादी इस खाप के फैसले की गवाह बनेगी। सतरोल खाप के प्रधान इन्द्र सिंह ने कहा कि समय के अनुकूल ही यह फैसला लिया गया है। हमारे युवा रास्तों से भटक रहे थे क्योंकि समय रहते उनकी शादिया नहीं हो पा रहीं थी। इस फैसले के बाद सतरोल खाप में आपस में रिश्तेदारी होनी शुरू हो जाएगी और हजारों युवा शादी के बंधन में बंधकर अपनी जिन्दगी सही तरीके से व्यतीत करेंगे। गाव राजथल व पुट्ठी के दो परिवारों की आपस में रिश्तेदारी करने के लिए बातचीत सिरे भी चढ़ चुकी है। जल्द ही दोनों परिवारों में रिश्ता हो जाएगा। दो युवा दिल वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगे।

बास तपे के प्रधान हसराज ने बताया कि सतरोल खाप में आज तक एक भी ऑनर किलिंग का मामला नहीं है लेकिन अब समय बदल रहा था और हमें समय के अनुसार ही चलना चाहिए। अगर कानूनी तरीके से देखा जाए तो कोई भी लड़का 18 साल से ऊपर हो वह अपनी शादी मनमर्जी से किसी भी गाव व जाति में कर सकता है। इसीलिए हमने भी समाज को देखते हुए यह फैसला लिया है। सामाजिक मुद्दों को सुलझाने के लिए खापों का अहम योगदान रहता है खापों ने अनेक मामले अपने स्तर पर सुलझाए है।

इस संबंध में रोघी खाप के प्रधान सुमेर डाटा ने बताया कि उनकी खाप में पहले से ही गाव, गौत्र और पड़ोसी गाव को छोड़कर आपस में रिश्ते-नाते हो रहे है। रही बात अंतरजातीय विवाह की तो ऐसा पहले भी होता आ रहा है। खापों ने इनका विरोध कभी नहीं किया। हमारे काफी युवा पड़ोसी राज्यों से दुल्हन लेकर आते है जोकि दूसरी जातियों से ही होती है। जल्द ही हमारी खाप एक पंचायत बुलाकर कुछ फैसलों पर मोहर लगाने का काम करेगी। सतरोल खाप का यह ऐतिहासिक फैसला है हम इस फैसले का तहेदिल से स्वागत करते है।

बाक्स

सतरोल खाप का फैसला समय के अनुकूल : मेजर बलवान सिंह

संवाद सूत्र, नारनौंद : सतरोल खाप के ऐतिहासिक फैसले को लेकर पूर्व सैनिक शक्ति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मेजर बलवान सिंह मान ने कहा कि सतरोल खाप का फैसला युवा वर्ग के लिए क्रांतिकारी कदम है। खाप ने हरियाणा प्रदेश की अन्य खापों के लिए ऐसा उदाहरण पेश किया है जोकि आने वाले समय में छत्तीस बिरादरी के भाईचारे के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। समय के अनुकूल समाज के साथ खापों का बदलना एक सराहनीय कदम है। आनर किलिंग की घटनाएं, गोत्र विवाद अकसर सुर्खियों में रहे है और खापों ने इन मामलों का सही तरीके से निपटाया है। आज प्रदेश में लड़कियों का लिंग अनुपात लड़कों के मुकाबले काफी कम है और इसी वजह से बढ़ती आयु की दहलीज पर खड़े काफी युवा विवाह से वंचित रह जाते है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.