Move to Jagran APP

अमन की दुआ के साथ मनी ईद

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : रंगबिरंगी सेवईयों की मिठास..ईद मुबारक का उल्लास पूरे दिन बच्चों से लेकर

By JagranEdited By: Published: Mon, 26 Jun 2017 06:26 PM (IST)Updated: Mon, 26 Jun 2017 06:26 PM (IST)
अमन की दुआ के साथ मनी ईद
अमन की दुआ के साथ मनी ईद

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : रंगबिरंगी सेवईयों की मिठास..ईद मुबारक का उल्लास पूरे दिन बच्चों से लेकर बड़ों में देखा गया। सुबह मस्जिदों में नमाज पढ़कर ईद की मुबारकबाद दी तो दूसरी ओर सेवईयों के साथ लोगों की आवभगत कर ईद की खुशियां बांटी। ईद मिलन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। छोटा ने बड़ों से आशीर्वाद लिया और ईदी प्राप्त कर खुशियां मनाई। त्योहार को देखते हुए सुरक्षातंत्र भी पूरी तरह से सजग दिखा। ईदगाह व मस्जिदों के बाहर काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात नजर आए। त्योहार को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।

loksabha election banner

शहर में कई जगहों पर ईद की नमाज पढ़ी गई। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे स्थित राजीव चौक के करीब स्थित ईदगाह, इफको चौक के पास तथा सोहना चौक स्थित जामा मस्जिद, पालम विहार, देवीलाल कॉलोनी, में काफी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे। एक्सप्रेस-वे से सटे ईदगाह में जगह कम होने के चलते हर साल की तरह लोगों ने सर्विस लेन पर बैठकर नमाज पढ़ी। इस बात को देखते हुए दिल्ली से जयपुर जाने वाली लेन की सर्विस लेन का ट्रैफिक राजीव चौक के पास से सोहना रोड की ओर डायवर्ट कर दिया गया था। हालांकि फ्लाईओवर की मुख्य लेन पर वाहनों का आना-जाना लगा रहा।

ईदगाह में इमाम जान मुहम्मद ने नमाज पढ़वाई और खुतबा पढ़ा। उन्होंने कहा कि ईद की खुशियां सबसे जीवन में कायम रहे। सब आपस में मुहब्बत से रहें और देश में अमन चैन रहे, देश तरक्की करे यह दुआ है। सारे महीने की इबादत के बाद ईद की खुशियां साझा करने का समय आ गया है। अल्लाह गुनाहों को माफ करेगा, इबादत कुबूल करे, ऐसी दुआ मांगते हैं। ऐसा समझा जाता है कि ईद की खुशियों में फरिश्ते भी शरीक होते हैं। वे गलियों के किनारे खड़े होते हैं। हर आदमी खुशहाल ¨जदगी की दुआ मांगता है। गरीबों और वंचित तबकों की मदद करता है। उन्होंने कहा इस शहर की यह खासियत कि यहां हर मजहब के लोगों एक दूसरे से बहुत मुहब्बत के साथ रहते हैं। एकदूसरे के सुख दुख में शरीक होते हैं। सोहना रोड स्थित जामा मस्जिद में मो. साबिर ने नमाज पढ़वाई। डीएलएफ स्थित मस्जिद और कुछ जगहों पर पार्को में ईद की नमाज पढ़ी गई। लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर ईद की बधाई दी। मॉल और बाजार में भी ईद को लेकर काफी रौनक रही।

सबके साथ साझा हो ईद इसलिए केवल शाकाहारी पकवान

सदर बाजार स्थित जामा मस्जिद के इमाम जान मुहम्मद की पुत्री फरहत ने बताया कि ईद में परिवार और रिश्तेदार, पहचान के लोग आए। विधि व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को हमलोगों ने यहां आमंत्रित किया ईद के लिए बनाए गए व्यंजन उन्हें भी पसंद आया। इस बार ईद पर खीर, सेवइयां, दहीबड़े, राजमा चावल बनाया था। कोई नॉनवेज आइटम नहीं बना। कुछ लोग ये नहीं खाते और त्योहार सबसे के साथ मिलकर मनाने के लिए होता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.