Move to Jagran APP

केवल स्कूल में पढ़ने से बड़ा आदमी नहीं बना जा सकता : रामदेव

संवाद सहयोगी, सोहना : योग गुरु स्वामी रामदेव ने आज राष्ट्रपति भवन सचिवालय की टीम के साथ राष्ट्रपति द

By Edited By: Published: Sun, 19 Feb 2017 07:49 PM (IST)Updated: Sun, 19 Feb 2017 07:49 PM (IST)
केवल स्कूल में पढ़ने से बड़ा आदमी नहीं बना जा सकता : रामदेव
केवल स्कूल में पढ़ने से बड़ा आदमी नहीं बना जा सकता : रामदेव

संवाद सहयोगी, सोहना : योग गुरु स्वामी रामदेव ने आज राष्ट्रपति भवन सचिवालय की टीम के साथ राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गए गुरुग्राम के गांव अलीपुर और दौहला का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को ठेठ हरियाणवी अंदाज में मिलकर गांवों का विकास करने की सीख दी।

loksabha election banner

रामदेव ने कहा कि वे यह न सोचें कि बहुत बड़े स्कूल में पढ़ने से कोई बढ़ा आदमी बन सकता है। उन्होंने स्वयं एक साधारण परिवार में जन्म लिया। फसल की लामणी की और गोबर-बुहारी की। सरकारी स्कूल में पढ़ाई की। विद्यार्थियों से पुरानी किताबें खरीदकर पढ़ाई की और जितने में खरीदी उतने में ही किताबें छात्रों को बेच दी। इस प्रकार एक किस्म से फ्री में ही पढ़ाई की। स्वामी रामदेव ने कहा कि वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी सरकारी स्कूलों में पढ़कर महान बने हैं। रामदेव ने गांव दौहला व अन्य जगहों पर एनजीओ निस्वार्थ कदम की ओर से उठाए कदम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गांव में दो वाहन आधी कीमत पर ऐसे दो युवाओं को देने को तैयार हैं, जो वाहन चलाना जानते हों। मेहनत करना चाहते हों। उन्हें योग का प्रशिक्षण दे दिया जाएगा और पतंजलि योग संस्थान के सभी उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध करवाएं जाएंगे। बाबा रामदेव ने कहा कि वे इस क्षेत्र में गृह उद्योग तथा लघु उद्योगों को बढ़ाने में मदद करेंगे। जड़ी बुटियों की खेती में भी सहयोग देंगे। साथ ही गांव का कोई भी युवा आयुर्वेद का डॉक्टर बनना चाहे तो वह उत्तराखंड आयुष पीएमटी की परीक्षा दे, इसमें 100 सीटे हैं। इसी प्रकार, योग में बीए व एमए की जा सकती है।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने स्वामी रामदेव को सम्मान की सूचक पगड़ी भेंट की। उनके साथ मंच पर सोहना के विधायक तेजपाल तवंर, राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल, राष्ट्रपति भवन के निदेशक एनके सुधांशु, राष्ट्रपति भवन के ओएसडी (बागवानी) कुकरैती, ओएसडी अंजलि बक्शी, एनएसडीसी से किशन गोड, आइ केयर संस्था के कार्तिक श्रीधर, अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप ¨सह, भाजपा नेता धर्मवीर डागर, देवदत्त सरपंच घामड़ौज, इंस्पेक्टर जगदीश डागर, मास्टर शोभा राम, रतन लाल , चौधरी करतार ¨सह, जल ¨सह, मीर ¨सह, सत्ता, सुमेर, रामकिशन, र¨वद्र, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ऋषि दांगी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.