Move to Jagran APP

विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : शहर के स्कूलों में इस बार पिछले वर्ष से बेहतर परिणाम रहा। भले ही विभ

By Edited By: Published: Mon, 25 May 2015 08:47 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2015 05:41 AM (IST)

जागरण संवाददाता, गुड़गांव :

loksabha election banner

शहर के स्कूलों में इस बार पिछले वर्ष से बेहतर परिणाम रहा। भले ही विभिन्न विषयों के प्रश्नपत्र इस बार कठिन आए थे, लेकिन विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

शहर के अधिकतर स्कूलो में 80 से 90 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या तकरीबन 40 फीसद रही। 90 फीसद से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 40 से 50 फीसद तक रही।

---

डीपीएस सेक्टर-45

दिल्ली पब्लिक स्कूल कॉमर्स में आयुषी ठकराल ने 98.6 फीसद अंक प्राप्त करके पहला स्थान पाया। दूसरे स्थान पर साइंस वर्ग में 97.6 फीसद अंक प्राप्त करके नम्रता रहीं। कला वर्ग में माल्विका मुखर्जी के 96.4 फीसद अंक रहे। स्कूल के लगभग 50 फीसद विद्यार्थी 90 फीसद से अधिक अंकों से पास हुए।

---

ब्लू बेल्स

ब्लू बेल्स स्कूल में 31 विद्यार्थियों के 90 फीसद से अधिक अंक आए। सेक्टर-10 स्थित ब्लू बेल्स स्कूल के 73 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी। मेडिकल में कोमल के 95.8 फीसद अंक, नमन यादव के 95.6 फीसद अंक, पार्ल के 94 और ज्योति के 92 फीसद अंक आए। नॉन मेडिकल में नितेश के 96.2 फीसद अंक, निहार के 94.8 फीसद अंक, सिद्धार्थ के 93.6 फीसद अंक आए। कॉमर्स में काजल के 95.4 फीसद अंक, दीपराज के 91.6 फीसद अंक और निकिता के 91.6 फीसद अंक रहे।

----

रोटरी स्कूल

पालम विहार के सेक्टर-22 स्थित रोटरी पब्लिक स्कूल में 12वीं क्लास का परिणाम बेहतर रहा। 181 स्टूडेंट्स ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी और इसमें से 178 छात्र उत्तीर्ण हुए। स्कूल में साइंस स्ट्रीम में अश्रि्वनी ने 95.8 फीसद अंक प्राप्त किए और टॉपर रहे। वहीं नॉन मेडिकल में साक्षी ढींगरा ने 93.7 फीसद अंक प्राप्त किए। कॉमर्स में गौरव यादव ने 91.6 फीसद अंक और ह्यूमेनिटीज में संगीता नारवाल ने 85.2 फीसद अंक प्राप्त किए।

----

डीएवी स्कूल, सेक्टर-14

सेक्टर-14 डीएवी पब्लिक स्कूल से 326 छात्र सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा में शामिल हुए। साइंस में तन्वी सिंघल ने 97.6 फीसद अंक, यश मंगला ने 96.8 फीसद अंक, ज्योति खन्ना, पार्थ गुलाटी और यशस्वी सिंह ने 96.6 फीसद अंक प्राप्त किए। कॉमर्स में राहुल कालरा ने 97.4, पीयूष गुप्ता ने 96.8 फीसद अंक और करण अरोड़ा ने 96.2 फीसद अंक प्राप्त किए। ह्यूमेनिटीज में ऊर्वी मेहता ने 96, तन्वी अग्रवाल ने 94.8 और अनमोल मित्तल ने 94.4 फीसद अंक प्राप्त किए।

----

डीपीएस, सुशांत लोक

डीपीएस स्कूल सुशांत लोक में 96.6 फीसद अंक प्राप्त करके आयुश्री गुप्ता पहले स्थान पर रहीं। कामर्स वर्ग में चारू सिंह 94.8 फीसद अंक लेकर दूसरे व कला वर्ग में अलंकृता सिंह 94.7 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया।

---

सीसीए स्कूल, सेक्टर-4

सेक्टर-4 स्थित सीसीए स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। साइंस और कॉमर्स से 166 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी और इसमें मयंक सिंगला ने साइंस में 97.2 फीसद अंक प्राप्त किया और टॉप किया। कॉमर्स में अंशुल गर्ग ने 96.4, आकृति ने 96, अंशुल यादव ने 95.6 और सुरभि ने 95.2 फीसद अंक प्राप्त किए। साइंस में परिक्षित गर्ग ने 96.8, कोमल गुप्ता व अनमोल शर्मा ने 96 फीसद अंक और कार्तिक लुथरा ने 95.4 फीसद अंक प्राप्त किए।

----

मीनाक्षी पब्लिक स्कूल

सेक्टर-10ए स्थित मीनाक्षी पब्लिक स्कूल का 12वीं का रिजल्ट अच्छा रहा। नॉन मेडिकल से प्रगति तायल ने 93.4 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेडिकल की मेधा गुप्ता और विश्वास यादव ने 91.8 फीसद अंक, कामर्स में कीर्ति यादव ने 87.6 फीसद अंक, आर्टस से विकास कुमार ने 87.2 फीसद अंक प्राप्त किए।

----

लेडी फ्लोरेंस पब्लिक स्कूल

बेगमपुर खटोला स्थित लेडी फ्लोरेंस पब्लिक स्कूल का परिणाम बेहद अच्छा रहा। वाणिज्य वर्ग में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कपिल ने पहला, 92 फीसद अंक प्राप्त करके आशीष व लक्ष्मी दूसरे स्थान पर रहे। कला वर्ग में पूजा ने नब्बे प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

----

यूरो इंटरनेशनल स्कूल

यूरो इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम बेहतर रहा। स्कूल की छात्रा संगीता बुल्ला ने 96.8 फीसद, हितेश कुमार ने 96 फीसद, मोनिका 95.8 फीसद, हर्ष ने 95.2 फीसद, शिवानी ने 95 फीसद, कनिष्का रजौरिया 94 फीसद, नेहा शेखावत 93.5 फीसद व प्रियंका बेदी ने 91.5 फीसद अंक प्राप्त किए। स्कूलों के 36 छात्रों ने नब्बे फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए।

---

शीतला विद्यापीठ

शीतला विद्यापीठ स्कूल का परिणाम बेहतर रहा। इसमें कीर्ति ने 90 फीसद, पारुल रंगा ने 89 फीसद, काजल सैनी ने 80 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान पाया है।

---

रेयान स्कूल

सोहना स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के साइंस स्ट्रीम कृष्णी कैकयनी के 95.2, सिद्धार्थ मेहता के 94.8, और देवीशी धर के 93.6 फीसद अंक रहे। कॉमर्स में चार्वी अग्रवाल के 96.6, शुभम शर्मा के 95.6 और आ‌र्ट्स में मधुलिका त्यागी के 96.6, सौम्या अग्रवाल के 95 और पूरबी गायकवाड़ 95 फीसद अंक रहे।

----

लायंस पब्लिक स्कूल

सेक्टर-10ए स्थित लायंस पब्लिक स्कूल की श्रेया यादव ने आ‌र्ट्स में 93.4 फीसद अंक, आशी शर्मा के 92.4 फीसद अंक, कामर्स में आरती सक्सेना के 96.2 फीसद अंक, यतिन शर्मा ने 95.8 फीसद अंक, हार्दिक मनचन्दा ने 95 फीसद अंक, साहिल कतूरिया ने 94.8 फीसद अंक, श्वेता कटारिया ने 92.5, कमल चुटानी ने 92, प्रेरणा पाडे ने 91.2, मनीषा त्यागी ने 90.6, निकिता शर्मा ने 90.2 और शुभ्रम आर्य ने 90 फीसद अंक प्राप्त किए।

----

सिद्धेश्वर स्कूल

सिद्धेशवर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में 35 विद्यार्थियों ने 90 फीसद अंक प्राप्त किए । साइंस में अंचित ने 95.8, कामर्स में कशिश और निकिता ने 95.2, साइंस में हर्षिता ने 99 फीसद अंक प्राप्त किए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.