Move to Jagran APP

मिलकर करेंगे प्रदेश का विकास

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : प्रदेश के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री राव नरवीर सिंह

By Edited By: Published: Mon, 24 Nov 2014 02:51 AM (IST)Updated: Sun, 23 Nov 2014 08:00 PM (IST)
मिलकर करेंगे प्रदेश का विकास

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : प्रदेश के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री राव नरवीर सिंह ने कहा कि उनका किसी से कोई मतभेद नहीं है। सभी मिलकर प्रदेश का विकास करेंगे। चुनाव से पहले जो भी बातें हुई, वह अब खत्म हो चुकी हैं। अब सभी को मिलकर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है।

loksabha election banner

मंत्री नरवीर सिंह रविवार को यादव कल्याण परिषद की ओर से सेक्टर 10ए स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में यादव कल्याण परिषद की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सांसद व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। कहीं कोई यदि मतभिन्नता या दुश्मनी की बात करता है, तो पूरी तरह गलत है। वे दोनों ही नहीं, बल्कि सभी सांसद व विधायक मिलकर प्रदेश के विकास करेंगे। इस दिशा में सभी ने सामूहिक रूप से प्रयास शुरू कर दिया है। उन्होंने लोगों से कहा कि उनका द्वार चौबीस घंटे खुला है। जहां कहीं भी परेशानी महसूस हो, उन्हें सूचना दें। प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री विक्रम ठेकेदार ने कहा कि उन्हें मौका मिला है। वह राजनीति करने की बजाय विकास कार्यो पर ध्यान देंगे। यदि किसी को ऐसा लगता है कि वह किसी गुट विशेष के हैं, तो ऐसा नहीं समझें। सभी भाजपा के सिपाही हैं। जनता ने सभी को प्रदेश का विकास करने के लिए चुनकर भेजा है। कहीं भी किसी भी स्तर पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। रेवाड़ी से विधायक रणधीर कापड़ीवास ने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में समान रूप से विकास कराएगी। इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कई प्रयास के बाद इस बार उन्हें जनता ने विधानसभा में भेजा है। वह लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। इससे पहले लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री विक्रम ठेकेदार एवं विधायक रणधीर कापड़ीवास का यादव कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया। परिषद के अध्यक्ष भाग सिंह यादव एवं महासचिव डा. अशोक यादव ने कहा कि समाज व प्रदेश के विकास में जनप्रतिनिधि कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। स्वागत समारोह में जस्टिस एनएस राव, समाजसेवी राव चतुर्भुज सिंह, सेवानिवृत्ता आईएएस केएस यादव, सेवानिवृत्ता कर्नल भरत सिंह, अखिल भारतीय धर्म सभा के प्रदेश अध्यक्ष व सेवानिवृत्ता सहायक श्रम आयुक्त बीएस यादव, राव लाल सिंह, लाल सिंह यादव, सतीश यादव नंबरदार, कवि लालजी लाल, वीरेंद्र सिंह सरपंच, एफसीआई के सदस्य व एडवोकेट अमित यादव, डीसी यादव, प्रवीण यादव, एडवोकेट सुबे सिंह यादव, सेक्टर 10ए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मनोज यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.