Move to Jagran APP

सीएम से वार्ता के बीच हरियाणा में हिंसक हुए जाट आंदोलनकारी, बस में लगाई आग व पथराव

दिल्‍ली में जाट नेताओं और सीएम के बीच वार्ता बावजूद फतेहाबाद के ढाणी गोपालपुर में जाट आंदोलनकारी हिंसक हो गए। पुलिस और जाटों की भिड़ंत में कई लोग घायल हो गए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sun, 19 Mar 2017 01:34 PM (IST)Updated: Sun, 19 Mar 2017 05:26 PM (IST)
सीएम से वार्ता के बीच हरियाणा में हिंसक हुए जाट आंदोलनकारी, बस में लगाई आग व पथराव

जेएनएन, चंडीगढ़। मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल और जाट नेताओं केे बीच दिल्ली के हरियाणा भवन में वार्ता के बीच हरियाणा में जाट आंदोलन में हिंसा भड़कने की खबर है। फतेहाबाद के ढाणी गोपाल में धरना दे रहे जाटों आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच विवाद हो गया। आंदोलनकारी भड़क गए और उन्‍होंने पुलिस पर पथराव कर दिया आैर एक बस में आग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू  गैस के गोले छोड़े। इसमें महिलाओं सहित कई अांदोलनकारी घायल हो गए। एक डीएसपी सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

loksabha election banner

बताया जाता है कि ढाणी गाेपाल में धरना स्‍थल के आसपास पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी। पुलिस ने जाट आंदोलनकरियों की चार ट्रैक्टर ट्रालियों को रोकने का प्रयास किया तो आंदोलनकारी हिंसक हो गए। दूसरी ओर, आंदोलनकारियों का कहना है कि वे धरने पर जा रहे थे और पु‍लिस ने उन्‍हें बेवजह रोका। इसके बाद विवाद भड़क गया। गुस्‍साए जाट आंदाेलनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भड़के लोगों ने खैरी रोड पर नहर के नजदीक लगे पुलिस के बेरिकेट्स को तोड़ दिया।

फतेहाबाद के ढाणी गोपाल में जाट आंदोलनकारियों से टकराव में घायल पुलिसकर्मी।

बताया जाता है कि भड़के लोगों ने एक बस को आग लगा दी और कई गाडि़यों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस लाठीचार्ज और पथराव में कई लोगों के घायल हो गए। कई महिलाओं को भी चोटें लगी हैं। पथराव में कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है। डीएसपी गुरदयाल के सिर पर चोट लगी है।

फतेहाबाद के ढाणी गोपाल में जाट आंदोलनकारियों से टकराव में घायल महिला पुलिसकर्मी।

धरना फतेहाबाद जिले के भूना के नजदीक ढाणी गोपाल में चल रहा है। जाट आंदोलनकारियों ने पुलिस पथराव किया तो  पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी और फिर लाठीचार्ज किया। स्थिति तनावपूर्ण है। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।

​​​​​राज्‍य में कड़ी सुरक्षा, भारी पुलिस बल और अर्द्ध सैनिक बल तैनात, सेना भी सतर्क

दूसरी आेर, जाटों के दिल्‍ली कूच के एलान के मद्देनजर राज्‍य में कड़ी सुरक्षा की गई है। रोहतक, हिसार, जींद, कैथल व फतेहाबाद सहित पूरे राज्‍य में भारी पुलिस और अर्द्ध सै‍निक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। राज्‍य भर में ट्रैक्‍टर ट्रालियों के चलने पर रोक लगा दी गई है। रोहतक, कैथल, हिसार सहित अनेक स्‍थानों पर इंटरनेट सेवाएं बंद हैं और बल्‍क मैसेज पर भी रोक लगा दिया गया है।

तस्‍वीरें : जाट आंदोलन में तनाव, फतेहाबाद में हिंसक हुए आंदोलनकारी

रोहतक में दिल्‍ली जानेवाले मार्गों पर कड़ी निगरानी की गई है। भारी पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल तैनात है। शहर में भी भारी सुरक्षा है। नेशनल हाइवे, रेलवे मार्ग पर अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात हैा। शहर के चारों तरफ की सीमाएं सील कर दी गई हैं और वाहनों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: जाट नेताओं की सीएम के साथ वार्ता में 15 दिन के लिए टला दिल्ली कूच

शहराें में पेट्रोल पंपों पर टैक्‍टरों को 10 लीटर से अधिक डीजल नहीं द‍िया जा रहा है। राज्‍यभर में लोगों को ले जाने के लिए ट्रैक्‍टर ट्रालियों के इस्‍तेमाल करने पर रोक है। रोहतक के जसिया, कैथल के देवबन कैंची, जींद के इक्‍कस गांव, झज्‍जर, भिवानी और हिसार के रामायण गांव में धरनास्‍थ्‍ाल पर महिलाओं की संख्‍या अन्‍य दिनों की अपेक्षा काफी ज्‍याद है।
-----

डीजीपी ने कहा- लोग घबराएं नहीं, सुरक्षा के पूरे प्रबंध हैं

उधर, हरियाणा के डीजीपी डॉ. केपी सिंह ने कहा है कि राज्‍य के लोगों को किसी भी तरह से घबराएं नहीं। राज्‍य में सुरक्षा के पुख्‍ता प्रबंध किए गए हैं। हरियाणा के सभी राजमार्ग सुरक्षित हैं और निश्चिंत होकर यात्रा करें। सीबीएसई की परीक्षाएं के लिए भी पूरी सुरक्षा है। विद्यार्थी सोमवार को निश्चिंत होकर परीक्षा देने जाएं। सभी जगह पर पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा की है। उन्होंने कहा है कि 20 मार्च को दिल्ली में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आने-जाने पर पाबंदी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.