Move to Jagran APP

युवाओं ने लिया धरा को हराभरा करने का निर्णय

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: दैनिक जागरण द्वारा शुरू किये गये अभियान मिशन एक करोड़ अभियान के तहत जिले

By Edited By: Published: Wed, 27 Jul 2016 01:00 AM (IST)Updated: Wed, 27 Jul 2016 01:00 AM (IST)
युवाओं ने लिया धरा को हराभरा करने का निर्णय

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद:

loksabha election banner

दैनिक जागरण द्वारा शुरू किये गये अभियान मिशन एक करोड़ अभियान के तहत जिले में करीब 13 हजार से अधिक पौधरोपण हो चुका है। अनेक संस्थाओं ने पौधरोपण कर दिया है तो कई संस्थाएं इस अभियान को चला रही है। मंगलवार को मुख्य कार्यक्रम गांव भिरड़ाना के गोशाला में आयोजित किया गया। समाजसेवी चंद्र मेहता की अगुवाई में पौधरोपण अभियान चलाया गया। उनकी तरफ से गांव में करीब 500 फलदार व छायादार पौधरोपण किये गये। ये पौधे गांव के बिजली घर, गोशाला व स्कूल में लगाये गये। इस अवसर पर समाजसेवी चंद्र मेहता ने कहा कि दैनिक जागरण ने जो अभियान चलाया है वो बहुत ही अच्छा है। इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होने चाहिए। आजकल के युवाओं में ऐसी भावना नहीं है कि अपने आप पौधरोपण करें। अगर इस तरह के अभियान चलते रहे तो युवाओं के अंदर भी इस तरह पौधरोपण करने की भावना पैदा होगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम पांच पौधरोपण अवश्य करें। पौधरोपण करके उन्हें छोड़कर भूल नहीं जाना चाहिए बल्कि उसकी देखभाल करने की शपथ लेनी चाहिए। जिस तरह पौधा पेड़ बनेगा उसकी याद उसे हमेशा आएगी और अपने बच्चों को भी बता सकता है कि यह पेड़ उनकी तरफ से लगाया गया है। इस अवसर पर गोशाला के प्रधान प्रेम सिगड़ चंद्र गैरा, रवि मुंजाल, सुभाष मुंजाल, सुरेंश डूडी, हेमंत मेहता, देवेंद्र ¨सह आदि उपस्थित थे।

--------------------------

नर्सिग की छात्राओं ने किया पौधरोपण

गांव अरहवां स्थित शहीद बाबा दीप ¨सह शिक्षण संस्थान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चैयरपर्सन शरनजीत कौर, अमनदीप कौर, कॉलज प्रधानाचार्य शाइलिन कोटीयाल व उपप्रधानाचार्या मनीषा रानी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों को प्रेरित करते हुए स्कूल प्रांगण में पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाया। शरनजीत कौर ने कहा कि यदि ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणामों से बचना है तो अधिक से अधिक पौधे लगाकर पयार्यवरण को बचाये। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हर गांवों में वन होता था। लेकिन आज जिले में एक दो ही जगह वन क्षेत्र है। लेकिन वहां से भी पेड़ कट चूके है। रोजना सड़क मार्ग निकल रहे है। इसलिए वहां से भी पेड़ काटे जा रहे है। जब हम शहर में जाते है तो प्रदूषण अधिक होता है इसका मुख्य कारण पेड़ न होना है। इसलिए हमें प्रण लेना चाहिए कि पौधे लगाकर उनकी देखभाल करेंगे।

¨प्रसिपल शाइलिन कोटीयाल ने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी रक्षा करना आज की मांग है अन्यथा इस पर्यावरण को बचाना और जीवन को सुरक्षित रखना दूभर हो जाएगा।

---------------------------

डीएवी स्कूल में किया पौधरोपण

डीएवी स्कूल टोहाना में वनमहोत्सव सप्ताह के समापन पर जनचेतना रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस रैली को एसडीएम सतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्राचार्या माला उपाध्याय भी उपस्थित थी। एसडीएम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हर स्कूल में होने चाहिए। कार्यक्रम के बहाने ही पौधरोपण हो जाएगा। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया गया कि वे बच्चों को अपने आस पास पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। अगर इस अभियान में हम सफल हो जाते है तो हमारा वातावरण भी शुद्ध होगा और हमें अच्छी हवा भी मिलेगी। इस रैली की देखरेख सबनम, सुनीता, सुनीता चौधरी, प्रवीन कुमार, हरीराम वर्मा, हरविन्द्र ¨सह, विरेन्द्र, सुनील ¨जदल, बंसी लाल, बीरबल आदि उपस्थित थे।

-------------------------------

शहीदी दिवस पर किया पौधरोपण

गोरखपुर के शहीद राजेश कुमार राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इसमें मुख्यातिथि जिला वन मंडल अधिकारी रमेश कुमार रंगा ने पौधारोपण करके अभियान की शुरूआत करें। उन्होंने कहा कि पेड़ प्रकृति की आत्मा है। उन्हें हमें खाद पानी देकर उनकी सुरक्षा करना हमारा भी नैतिक कर्तव्य बनता हैं। हमें जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है, जो पौधो से प्राप्त होती है। जितने ज्यादा पेड़ पौधे होंगे उतना ही हमारा वातावरण शुद्ध होगा व मानव शरीर भी स्वस्थ होगा । इससे हमारी जो पीढि़या है वो भी सुरक्षित बनी रहेगी। इसलिए सभी नागरिकों को चाहिए कि विवाह शादी के अवसर पर दुल्हा दुल्हन से पौधारोपण करवाना चाहिए। बच्चों के जन्म पर या कोई विशेष कार्यक्रम पर हमें पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौलिक जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा सिहाग व उपजिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने कहा कि पौधारोपण करने से बड़ा पुण्य मिलता है। जैसे आप के आसपास आप पेड़ पौधे देख रहे है। ये हम से बुजुर्ग लोगों ने लगाए है। हमारा भी कर्तव्य बनता है कि प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना, देखभाल करना जरूरी है। इस अवसर पर जोगिन्द्र सिवाच, दयानंद, पूर्व सरपंच जगदीश, शमशेर ¨सह सिवाच, निहाल ¨सह आर्य, सुखबीर सिवाच, रामफल, प्रताप ¨सह, राजेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश, राजेन्द्र किरमारा आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.