Move to Jagran APP

गरजे मजदूर व कर्मचारी, दी गिरफ्तारी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, कर्मचा

By Edited By: Published: Fri, 27 Feb 2015 12:32 AM (IST)Updated: Fri, 27 Feb 2015 12:32 AM (IST)

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, कर्मचारी महासंघ व सीआइटीयू के संयुक्त नेतृत्व में जिलेभर से सैंकड़ों कर्मचारियों व मजदूरों ने रोष प्रदर्शन किया। शहर से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। वहां पर उन्होंने औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी दी। हालांकि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से हुआ।

तीनों संगठनों के प्रधान बेगराज सर्व कर्मचारी संघ, फूल कुमार महासंघ व का. जगतार सिंह सीआईटीयू ने संयुक्त से प्रदर्शन की अध्यक्षता की। संचालन कुरड़ाराम पूनिया व अजमेर सिंह ने किया। जिलेभर से कर्मचारी व मजदूर अनाजमंडी स्थित शैड के नीचे एकत्रित हुए। वहा से रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे।

अध्यापक संघ के राष्ट्रीय महासचिव सीएन भारती, डा. हितेष कुमार, राज्य कैशियर सर्व कर्मचारी संघ व बिजली बोर्ड के राज्य उपप्रधान भूप सिंह भड़ोलावाली ने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार श्रम कानूनों में बदलाव करके इसे पूंजीपतियों के हक में बना रही है। न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपये लागू करने की बजाय मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। प्रदर्शन के माध्यम से सभी श्रमिकों, कर्मचारियों के आवास की समुचित व्यवस्था करने, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को रिहायशी प्लाट, राशन, रोजगार, स्वास्थ्य सम्बंधी सुविधाएं मुहैया करवाने, अनुबंध व ठेका आधार पर लगे कर्मचारियों को बिना शर्त पक्का करने, हरियाणा के तमाम कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतन व भत्ते लागू करने की माग की गई। सीआईटीयू के जिला प्रधान जगतार सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार किसान व मजदूर विरोधी फैसले ले रही है। किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, कोयला, खनिज पदार्थ इत्यादि के अधिग्रहण के अध्यादेश पर रोक लगाई जानी चाहिए। एलआईसी बिल 2008 वापस लिया जाए तथा सार्वजनिक क्षेत्र में एफडीआई को वापस लिया जाए। इसके अलावा उन्होंने महगाई पर रोक लगाने, खाद्य सुरक्षा की गारटी देने, सभी मिड-डे-मील, आशा वर्कर, आगनवाड़ी व क्रैच वर्कर्स इत्यादि को श्रमिक का दर्जा देकर सभी को पक्की नौकरी दिए जाने की भी माग की है।

सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान बेगराज व महासंघ के प्रधान फूल कुमार ने लघु सचिवालय के समक्ष गिरफ्तारिया देते हुए बताया कि सरकार समय रहते मजदूरों, कर्मचारियों, किसानों के साथ हो रहे अत्याचार, भेदभाव व सेवा सुरक्षा नियम व कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने में देरी बर्दाश्त नहीं होगी। यदि सरकार ने शोषण बंद नहीं किया तो प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल व जेल भरो आदोलन चलाया जाएगा। प्रदर्शन को राजकुमार निराणिया, राजपाल मित्ताथल, धर्मेन्द्र ढाडा, रघुनाथ मेहता, राजेंद्र बाटू, गगनदीप कौर, अजय वशिष्ठ, अमित शर्मा, पवन मैडल, शमशेर, जगदीश राय, फकीर चंद, सुभाष, रणजीत, रमेश तुषामड़, ब्रह्मपाल, देशराज सहित अनेक कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।

-------------------

औपचारिक गिरफ्तारी के बाद जमानत

गिरफ्तारी देने पहुंचे कर्मचारियों से बात करने के लिए प्रशासन की ओर से तहसीलदार राजेश कुमार व डीएसपी विजय जाखड़ आए। उन्होंने कर्मचारी नेताओं की बात सुनने के बाद कहा कि डीएसपी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। तहसीलदार ने कहा कि मैं सभी को जमानत देता हूं। इसके बाद कर्मचारी लौट गए।

------------------

सुरक्षा के थे कड़े प्रबंध

प्रदर्शन के दौरान लघु सचिवालय में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। डीएसपी विजय जाखड़, सदर थाना प्रभारी गौरव शर्मा, सिटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस तैनात थी। कर्मचारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के वाहन भी खड़े थे। लेकिन ऐसी नौबत नहीं आई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.