Move to Jagran APP

कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में मान्य होगी एमएसटी

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: ट्रेनों में मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) कार्ड लेकर सफर करने वालों के लिए

By Edited By: Published: Tue, 26 May 2015 04:06 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2015 04:06 PM (IST)
कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल 
कोच में मान्य होगी एमएसटी

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: ट्रेनों में मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) कार्ड लेकर सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। कार्ड धारक घोषित एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों के जनरल कोच में सफर कर सकेंगे। रेलवे ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

loksabha election banner

कार्ड धारक कुछ महीने पहले तक भी जनरल कोच में सफर करते थे, लेकिन रेलवे ने इस सुविधा को बंद कर दिया था। अब रेलवे फिर से इस सुविधा को शुरू कर रहा है। रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना में जिन ट्रेनों में एमएसटी मान्य होगी, उनकी सूची भी जारी की गई है। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि एमएसटी कार्डधारक घोषित ट्रेनों के जनरल कोच में ही सफर कर सकेंगे। आरक्षित कोच में उन्हें बेटिकट मानते हुए चालान किया जाएगा। घोषित ट्रेनों में फरीदाबाद में रुकने वाली करीब 40 एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं। खास बात यह भी है कि जिन कार्डधारकों की एमएसटी सुपरफास्ट ट्रेनों की है, वही सुपरफास्ट ट्रेन में सफर कर सकते हैं।

----------------

इन ट्रेनों में मान्य होगी एमएसटी

एक्सप्रेस ट्रेन

13007/13008 तूफान एक्सप्रेस हावड़ा - श्रीगंगानगर -हावड़ा

18237/18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिलासपुर- अमृतसर -बिलासपुर

11077/11078 झेलम एक्सप्रेस पुणे- जम्मूतवी -पुणे

14317/14318 उज्जैनी एक्सप्रेस इंदौर - देहरादून - इंदौर

19325/19326 इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस इंदौर - अमृतसर - इंदौर

14211/14212 इंटरसिटी एक्सप्रेस आगरा कैंट - नई दिल्ली- आगरा कैंट

14309/14310 उज्जैनी एक्सप्रेस उज्जैन - देहरादून- उज्जैन

11449/11450 जबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस जबलपुर - जम्मूतवी -जबलपुर

16031/16032 अडुमान एक्सप्रेस चेन्नई - जम्मूतवी -चेन्नई

19023/19024 जनता एक्सप्रेस फिरोजपुर - मुंबई सेंट्रल फिरोजपुर

18477/18478 उत्कल एक्सप्रेस पुरी - हरिद्वार - पुरी

-------------------------

इन सुपर फास्ट ट्रेनों में होगी मान्य

12925/12926 पश्चिम एक्सप्रेस अमृतसर बांद्रा टर्मिनल- अमृतसर

12963 मेवाड़ एक्सप्रेस निजामुद्दीन -उदयपुर

12903/12904 गोल्डन टेंपल मेल अमृतसर - मुंबई सेंट्रल - अमृतसर

12617/12618 मंगला एक्सप्रेस अर्नाकुलम- निजामुद्दीन- अर्नाकुलम

12807 समता एक्सप्रेस विशाखापट्नम- निजामुद्दीन- विशाखापट्नम

12137 /12138 पंजाब मेल मुंबई सेंट्रल -फिरोजपुर- मुंबई सेंट्रल

12279/12280 ताज एक्सप्रेस झांसी - निजामुद्दीन -झांसी

12723 एपी एक्सप्रेस हैदराबाद - नई दिल्ली

12189/12190 महाकौशल एक्सप्रेस जबलपुर- निजामुद्दीन - जबलपुर

12715/12716 सचखंड एक्सप्रेस नादेंड़- अमृतसर - नादेंड

12625 केरला एक्सप्रेस त्रिवेंद्रम- नई दिल्ली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.