Move to Jagran APP

भाजपा शक्ति प्रदर्शन को तैयार

By Edited By: Published: Fri, 29 Aug 2014 03:15 AM (IST)Updated: Fri, 29 Aug 2014 01:13 AM (IST)
भाजपा शक्ति प्रदर्शन को तैयार

सुशील भाटिया, पलवल :

loksabha election banner

पलवल में अब तक हुए विधानसभा चुनावों में बेहद कमजोर प्रदर्शन के बाद भाजपा विजय संकल्प यात्रा के जरिए शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। हरियाणा विजय संकल्प यात्रा महेंद्रगढ़ से 25 अगस्त को शुरू हुई है, फरीदाबाद के रास्ते यह पलवल में 31 अगस्त को प्रवेश करेगी।

कभी नहीं कर पाई बेहतर प्रदर्शन

संयुक्त पंजाब से अलग होकर हरियाणा राज्य के गठन के बाद वर्ष 1967 से लेकर वर्ष 2009 तक हुए चुनावों में पहले भारतीय जनसंघ और फिर भाजपा टिकट पर पलवल की तीनों विधानसभा सीटों पलवल, होडल व हथीन में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी कभी भी उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं कर पाए। मात्र एक बार जनता पार्टी टिकट पर 1977 में मूलचंद मंगला ही विजयी हुए थे। वर्ष 2009 में यानी गत विधानसभा चुनाव में पलवल विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनंगपाल बैसला मात्र 3376, होडल सीट से प्रत्याशी महावीर मात्र 560 और हथीन सीट से प्रत्याशी टेकचंद 602 वोट ही ले पाए थे। यह अलग बात है कि लोकसभा चुनावों में यहां से भाजपा प्रत्याशी विभिन्न चुनावों में शानदार प्रदर्शन की मदद से संसद तक पहुंचने में सफल होते रहे हैं।

केंद्र में सरकार तो बुलंद हैं

हौसले

अब पिछले दिनों लोकसभा चुनावों में देशभर में शानदार प्रदर्शन कर केंद्र की सत्ता संभालने के बाद से जहां पूरे हरियाणा में भाजपा नेताओं के हौसले बुलंद हैं, वहीं यही जोश पलवल के नेताओं व कार्यकर्ताओं में भी दिखाई देता है। इसका प्रमाण जहां टिकट के लिए दर्जनों लोगों की लंबी फेहरिस्त के रूप में नजर आ रहा है, वहीं आए दिन जिले का कोई न कोई नेता कांग्रेस, इनेलो, बसपा या अन्य दलों से भाजपा में शामिल होने के रूप में भी दिखाई दे रहा है। भाजपा की दृष्टि से सुखद बात यह भी है कि दूसरे दलों से आए नेता पार्टी में वर्षो से स्थापित स्थानीय नेताओं से बराबर तालमेल भी बनाए हुए हैं।

मंच से पहले दिखी एकता

बृहस्पतिवार को ही इसका प्रमाण हरियाणा विजय संकल्प यात्रा के लिए प्रदेश प्रवक्ता दीपक मंगला व जिला अध्यक्ष गिर्राज डागर के नेतृत्व में एक रेस्तरां में बुलाई गई पत्रकार वार्ता में भी देखने को मिला, जहां हाल ही में भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ इनेलो नेता रहे व पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व सिंचाई मंत्री हर्ष कुमार, इनेलो से आए पूर्व सरपंच बिजेंद्र चांदहट, बसपा टिकट पर पिछला चुनाव लड़ चुके धर्म चंद शर्मा, ब्राह्माण नेता वीरपाल दीक्षित, वीरेंद्र सिंह गुट के राजेश शर्मा सहित अन्य नेता पार्टी के अनुशासित सिपाही के रूप में मौजूद रह कर पार्टी में एकजुटता का संकेत देते नजर आए।

इसके अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष एलडी वर्मा व शिव शंकर सिंगला, गंगा लाल गोयल, संजय गुर्जर, जवाहर सिंह, जितेंद्र गुड्डू, राजेश तेवतिया मौजूद थे।

---

विजय संकल्प यात्रा की सफलता के लिए हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी गांव-गांव, शहर-शहर, गली-गली जा रहा है और पार्टी के प्रति जनता में अभूतपूर्व उत्साह है। 31 अगस्त को जब यात्रा पलवल में प्रवेश करेगी, तब हुडा सेक्टर-2 में सभा के दौरान सहित अन्य स्थानों पर स्वागत के दौरान इसका प्रमाण मिल जाएगा।

-मुकेश सिंगला, जिला महामंत्री भाजपा

----

हरियाणा विजय संकल्प यात्रा का पलवल में प्रवेश और होडल में इसके समापन समारोह के दौरान केंद्रीय व प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे। इस यात्रा के जरिए ही पता चल जाएगा कि भाजपा इस बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है।

-दीपक मंगला, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.