Move to Jagran APP

अब महिलाएं बेझिझक दर्ज करवा सकतीं है शिकायत

जागरण संवाददाता, भिवानी : नई पुलिस लाइन में रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को चार हजार महिला

By Edited By: Published: Sat, 29 Aug 2015 02:45 AM (IST)Updated: Sat, 29 Aug 2015 02:45 AM (IST)

जागरण संवाददाता, भिवानी : नई पुलिस लाइन में रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को चार हजार महिलाओं की उपस्थिति में महिला थाने का शुभारंभ हुआ। स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी व आबकारी एवं कराधान मंत्री घनश्याम दास सर्राफ ने थाने का शुभारम्भ कर रक्षा बंधन पर महिला थाने की सौगात प्रदान की। उन्होंने कहा है कि महिलाओं का सम्मान बढ़ा कर ही हम अपने देश व प्रदेश का गौरव बढ़ा सकते हैं। संवेदनशील विषयों के प्रति गंभीर दृष्टिकोण रखने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी जिलों में महिला पुलिस थाने खुलवा कर नारी सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम उठाया है।

loksabha election banner

पुलिस लाइन परिसर में एक एकड़ में दो करोड़ रुपये की लागत से बने महिला पुलिस थाने का उद्घाटन करने के पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 22 जनवरी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत करते हुए पानीपत की चौथी लड़ाई का ऐलान किया था। बवानीखेड़ा के विधायक बिशम्बर वाल्मीकि ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बेटियों की रक्षा का वचन निभाते हुए रक्षा बंधन के अवसर पर महिला पुलिस थाने स्थापित करने का सराहनीय निर्णय लिया है। बाढ़ड़ा के विधायक सुख¨वद्र मांढ़ी ने कहा कि रक्षा बंधन के दिन बहनों को अपने भाईयों से यह वचन लेना चाहिए कि वे दूसरी बहनों की भी रक्षा करेंगे। समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलजीत ¨सह ने कहा कि नारी उत्थान की दिशा में हमारे गुरू नानक देव व राजा राममोहन राय जैसे समाज सुधारकों व संत महात्माओं ने ठोस पहल की थी। उपायुक्त डॉ. साकेत कुमार ने कहा कि नारी सशक्तिकरण की सार्थकता तब होगी जब थाना ही नहीं, अपितु प्रत्येक कार्यालय में महिलाएं पुरुषों के समक्ष खुलकर अपनी बात कह सकेगी। डॉ. मुक्ता कुमार ने कहा कि महिला पुलिस के लिए चलाई जा रही जूडो क्लास आम लड़कियों के लिए भी शुरू की जानी चाहिए। जिला न्यायवादी सीमा हुड्डा, डॉ. प्रोमिला सुहाग, रितु गिल, अधिवक्ता मुकेश चौहान ने भी अपने विचार रखते हुए नारी सशक्तिकरण का एहसास करवाया।

महिलाओं को एक छत के नीचे मिलेगी कानून व सुरक्षा संरक्षण की सुविधा : एसपी

पुलिस अधीक्षक राकेश आर्य ने अतिथिगण का स्वागत करते हुए कहा कि महिला पुलिस थाने में महिलाओं के लिए एक ही छत के नीचे कानून व संरक्षण से संबंधित अनेक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि महिला संरक्षण अधिकारी, महिला सलाहकार, महिला पुलिस प्रकोष्ठ के कार्यालय यहां स्थापित किए गए हैं।

1091 पर फोन घूमते ही समारोह में आ पहुंची महिला बाइक राइडर

स्कूली बच्चों द्वारा छेड़छाड़ रोकने के लिए छात्राओं व महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रस्तुत किए नाटक मंचन के दौरान 1091 पर फोन घूमते ही महिला थाने की बाइक राइडर हेड कांस्टेबल मुकेश कुमारी ने तुरंत मौके पर पहुंच महिला सुरक्षा के लिए पुलिस की सजगता का परिचय दिया। समारोह में नाटक का मंचन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने महिला पुलिस थाना पर आधारित प्रभावशाली हरियाणवीं नाटिका प्रस्तुत किया।

महिला पुलिस कर्मियों ने दिखाए आत्मरक्षा के दाव

महिला पुलिस कर्मियों ने आत्म रक्षा का प्रदर्शन करते हुए जूडो के दाव पेंच दिखाए। महिला पुलिस कर्मियों ने कोच बलवीर के नेतृत्व में मार्शल आर्ट से आत्म रक्षा करने का प्रदर्शन किया। साथ ही शरीर के अलग-अलग अंगों से टाइल तोड़कर दिखाया कि महिलाएं शारीरिक मजबूती में कम नही।

समारोह में मिली पुलिस के सेवा, सहयोग व सुरक्षा की झलक

समारोह में उपस्थित करीब 4 हजार महिलाएं पुलिस सेवा, सहयोग व सुरक्षा की झलक देखकर दंग रह गई। गजब के प्रबंध के साथ थाने के आगाज के दौरान महिलाओं व अन्य अतिगणों का पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा आदर भाव देखकर हर व्यक्ति पुलिस की प्रशंसा कर रहा था।

ये रहे उपस्थित

ऋषि प्रकाश शर्मा, सोमवीर सांगवान, ताराचंद अग्रवाल, चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसके गक्खड़, रजिस्ट्रार भगवान ¨सह, एसडीएम सतबीर ¨सह लोहचब, डॉ. शालीन, सीजेएम हरीश गोयल, रामावतार शर्मा, संजय छपारिया, ओमप्रकाश मान, राजपाल ¨सह, शंकर धूपड़, बृजलाल सर्राफ, नंदकिशोर अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला श्योराण, सीएमओ डॉ. रमेश धनखड़, जयबीर सिवाच इत्यादि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.