Move to Jagran APP

वैकल्पिक पहचानपत्र से कर सकेंगे मतदान

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र न मिल पाने की स्थिति में मतदात

By Edited By: Published: Tue, 30 Sep 2014 05:15 PM (IST)Updated: Tue, 30 Sep 2014 05:15 PM (IST)
वैकल्पिक पहचानपत्र से कर सकेंगे मतदान

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र न मिल पाने की स्थिति में मतदाता सूची में नाम होने पर वोटर स्लिप अथवा अन्य किसी वैकल्पिक पहचान पत्र से मतदान करने की अनुमति होगी।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि 31 जुलाई के बाद जिन मतदाताओं ने फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने के लिए फार्म नंबर 6 जमा कराए हैं उनकी अनुपूरक-सप्लीमेंटरी मतदाता सूची भी जल्द प्राप्त हो जाएगी। यह सूची भी सभी मतदान केंद्रों पर मुख्य फोटोयुक्त मतदाता सूची के साथ उपलब्ध रहेगी और इस सूची में शामिल मतदाताओं को भी बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से मतदान स्लिप वितरित करवाई जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. साकेत कुमार के अनुसार 31 जुलाई को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के मुताबिक विधानसभा चुनावों में जिला के 764750 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 407736 और महिला मतदाताओं की संख्या 357014 है। नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 167780 मतदाता है जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 89717 है जबकि महिलाओं मतदाताओं की संख्या 78063 है। अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में 92168 पुरुष और 81848 महिला मतदाताओं सहित कुल मतदाताओं की संख्या 174016 है।

अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 230320 है जिनमें से पुरुष मतदाता 121488 तथा महिला मतदाता 108832 है। इसी प्रकार मुलाना आरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 192634 मतदाता हैं। इन मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 104363 और महिला मतदाताओं की संख्या 88271 है। मतदान के लिए जिला में 801 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिनमें से नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 182, अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में 177, अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में 226 और मुलाना विधानसभा क्षेत्र में 216 मतदान केंद्र हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.