Move to Jagran APP

इन्टरसेप्टर बोट देगी पाक की नापाक हरकतों का जवाब

सूरत। इन्टरसेप्टर बोट सी-409, सी-411 एवं सी-112 को भारतीय तट रक्षक दल के बेड़े में शामिल किया गया है।

By Edited By: Published: Fri, 21 Nov 2014 02:08 AM (IST)Updated: Fri, 21 Nov 2014 01:39 AM (IST)
इन्टरसेप्टर बोट देगी पाक की नापाक हरकतों का जवाब

सूरत। इन्टरसेप्टर बोट सी-409, सी-411 एवं सी-112 को भारतीय तट रक्षक दल के बेड़े में शामिल किया गया है। इससे गुजरात कोस्ट गार्ड की बोट संख्या अब 33 हो गई है। समुद्र में तेज रफ्तार से चलने वाली यह बोट न सिर्फ पाकिस्तान से लगने वाली समद्री सीमा पर निगरानी रखेगी, बल्कि भारतीय मछुआरों की भी रखवाली करेगी, जो अक्सर पाक मरीन के शिकार बनते रहते हैं।

loksabha election banner

बोट्स का लोकार्पण गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने किया। सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में 1600 किलोमीटर लंबी समुद्री सीमा उपेक्षित रही। फलत: तस्करी, ड्रग्स की हेराफेरी एवं आतंकवाद सरीखी अवांछित गतिविधियां बढ़ीं। भाजपा शासनकाल जब से आया है समुद्री सीमा मजबूत हुई है। वे इंटरसेप्टर बोट के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल को मजबूत बनाने के लिए राज्य-केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है।

ऐसी है बोट

27.28 मीटर लंबी 106 टन वजनी ये बोट समुद्र में 45 नॉटिकल मील की रफ्तार से चलाई जा सकती हैं। आधुनिक उपकरण और शस्त्रों से सुसज्जित हैं। कोस्ट गार्ड पश्चिम विभाग के आईजीपी कुलदीप सिंह ने बताया कि ये आधुनिक बोट हैं। ये तटक्षेत्र की सीमा सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होंगी। इन तीनों के साथ गुजरात कोस्ट गार्ड की बोट संख्या-33 हो गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.