Move to Jagran APP

रेलवे ट्रेक पर 5 स्टार होटल गांधीगर में बनेगा

गांधीनगर रेलवे स्टेशन के 105 मीटर चौडे रेलवे ट्रेक पर 300 कमरों की होटल व स्वीमिंग पुल बनेंगे। देश में इस तरह का ये पहला प्रोजेक्टर होगा।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Sun, 08 Jan 2017 03:53 AM (IST)Updated: Sun, 08 Jan 2017 05:23 AM (IST)
रेलवे ट्रेक पर 5 स्टार होटल गांधीगर में बनेगा

अहमदाबाद। गांधीनगर रेलवे स्टेशन के 105 मीटर चौडे रेलवे ट्रेक पर 300 कमरों की होटल व स्वीमिंग पुल बनेंगे। देश में इस तरह का ये पहला प्रोजेक्टर होगा जिसमें रेलवे पटरी पर फाइव स्टोर होटल विकसित किया जायेगा, आगामी दो साल में ये तैयार हो जायेगा, संभवत अगले वाईब्रेंट महोत्सव के मेहमान इसी होटल में ठहरेंगे।
गुजरात के मुख्य सचिव जे एन सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार की मदद से गांधीनगर रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण के साथ ही इसके 105 मीटर चौडे रेलवे ट्रेक पर 250 करोड की लागत से तीन सौ कमरों की फाइव स्टा्र होटल बनाई जायेगी। पटरी पर स्टील फ्रेम लगाकर एक प्लेंटफार्म बनाया जायेगा जिस पर स्वीमिंग पुल होंगे तथा आठ से दस मंजिल के तीन टावर बनेंगे जिनको होटल के रुप में विकसित किया जायेगा। जायेगा। महात्माि मंदिर के पास बन रहे गांधी कुटीर के पीछे सथित स्टेजशन पर ही इसे विकसित किया जायेगा, ये गुजरात विधानसभा के समांतर ही होगा। रेलवे ट्रेक पर बनने वाली यह अपनी तरह की पहली होटल होगी जो सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगी।
मेगा ट्रेड शो 10 से
वाईब्रेंट गुजरात महोत्सव के साथ गांधीनगर हेलीपेड ग्राउण्डस पर 10 से वाईब्रेंट गुजरात महोत्सव के साथ गांधीनगर हेलीपेड ग्राउण्डस पर 10 से 13 जनवरी को मेगा ट्रेड शो का आयोजन किया जायेगा जिसमें 10 व ११ को उद्यमी, प्रतिनिधि मंडल व निवेशक भाग लेंगे जबकि 12 व 13 जनवरी को आम लोगों के लिये खोल दिया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उदघाटन करेंगे। नर्मदा नदी में बन रही सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ युनिटी का मॉडल इस शो का आकर्षण का केन्द्र होगा। डेढ लाखवर्ग मीटर में लगे ट्रेड शो 150 हॉट सपॉट तथा वाई फाई पॉइन्ट बनाये गये हैं। इसमें करीब 15 सौ स्टाल होंगी जिनमें ऑटोमोबाइल, एग्रो एंड फूड, एयरोस्पेस, डिफेंस, अरबन सुविधा, इंजिनियरिंग, मेन्युफेक्चूरिंग, टेक्सेटाइल के अलावा कॉरपोरे समूह, महिला मंडल, भारत व गुजरात सरकार के सरकारी व गैरसरकारी संस्थायें भी इसमें अपनी स्टॉल लगा रही हैं।
मयखाने खुले रहेंगे 24 घंटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व बिहार के सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी के मुददे पर पटना में एक दूसरे की पीठ थपथपा रहे थे उसी दिन गुजरात सरकार ने वाईब्रेंट में आने वाले देश विदेश के मेहमानों के लिये मयखानों को 24 घंटे खोलने की मंजूरी दे दी। अहमदाबाद गांधीनगर के करीब 15 होटलों को शराब के लाईसेंस दिये हुए हैं जिनका शराब बिक्री का समय सुबह 9 से रात्रि 12 बजे कर दिया वहीं इनमें भी दो होटल चौबीस घंटे मेहमानों को शराब उपलब्ध करा सकेगी।

loksabha election banner

अहमदाबाद। बर्ड फ़्लू की आशंका के चलते अहमदाबाद के हाथीजण में करीब डेढ हजार चाइनीज मुर्गियों को दफनाने के मामले को पेटा व डब्यू हाथएसपीए ने गंभीरता से लिया है, दोनों की टीमें घटनास्थल का दौरा करेगी।
आशा फाउण्डेशन के हरमेश भटट ने बताया कि महानगर पालिका व पशुपालन विभाग की टीमों ने बर्ड फ़्लू की आशंका में जिस प्रकार मुर्गियों को मारा है उससे पशुप्रेमियों व इनके लिये काम कर रही संस्था्ओं को आघात लगा है। पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट व वर्ल्ड सोसायटी फॉर प्रोटेक्शन आफ एनिमल ने आशा फाउण्डेशन को फोन कर घटना की जानकारी ली। संस्था ने सरकारी चिकित्सकों के काम करने के रवैय पर पहले भी ऐतराज जताया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.