Move to Jagran APP

एंटी-एजिंग टिप्‍स से पुरुष नेचुरली दिखें जवान

महिलायें ही नहीं पुरुष भी उम्र के हर पड़ाप पर आकर्षक दिखना चाहते हैं। पर वो नेचुरल टिप्‍स पर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं देते हैं। हम आप को आज मेन्‍स एंटी एजिंग टिप्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं।

By prabhapunj.mishraEdited By: Published: Fri, 26 May 2017 05:24 PM (IST)Updated: Sat, 01 Jul 2017 12:56 PM (IST)
एंटी-एजिंग टिप्‍स से पुरुष नेचुरली दिखें जवान
एंटी-एजिंग टिप्‍स से पुरुष नेचुरली दिखें जवान

सोना

loksabha election banner

पूरी नींद नहीं लेने से भी उम्र का असर दिखाई देने लगता है। आँखों के नीचे काले घेरों से बचने के लिए रोजाना कम से कम 8 घंटों की नींद जरूरी है। सोने से दिमाग को और त्वचा की कोशिकाओं को आराम मिलता है और त्वचा पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं।

धूम्रपान

यदि आप सालों साल जवां त्वचा चाहते हैं तो धूम्रपान की आदत छोड़ दें। स्मोकिंग करने वाले लोगों की उम्र ज्यादा दिखाई देती हैं, क्यों कि इसमें मौजूद निकोटीन से त्वचा पर झुर्रियां और लाइन होती हैं।

शेविंग

शेविंग हर पुरुष के लिए एक जरूरी चीज है लेकिन जो ध्यान देने वाली बात है वो है कि आप शेविंग गरम पानी के साथ करें और शेव के बाद लोशन लगाएँ और शेव वाली जगह पर मोश्चुराइजर लगाएँ जिससे त्वचा अच्छी होगी।

एल्कोहल

शराब पीना स्‍वास्‍थ के लिये हानिकारक होता है। उम्र के असर को कम करने के लिए जरूरी है कि आप शराब से दूर रहें क्यों कि एल्कोहल से रुधिर वाहनियाँ जरूरत से ज्यादा फैल जाती हैं।


व्यायाम

त्वचा को द्रढ़ बनाए रखें और मांसपेशियों को सही बनाए रखने के लिए व्यायाम बहुत जरूरी है। दमकती और स्वास्थ्यवर्धक त्वचा के लिए रोजाना व्यायाम करें।

क्लींजर

अगर उम्र की वजह से चेहरे पर झुर्रियां आने लगी हैं तो दूध से दिन में दो बार त्वचा की क्लींजिंग करें। इससे त्वचा की कोशिकाओं को नष्ट होने से बचाया जा सकता है। यह एक अच्छी एंटी-एजिंग औषधि है।

मसाज

अगर आप अधिक दिनों तक जवान दिखना चाहते हैं तो मसाज आपकी मदद कर सकती है। सप्ताह में कम से कम दो बार बॉडी मसाज जरूर लें इससे रक्त का संचार सही होता है और उम्र का असर कम दिखाई देता है।

हरी सब्जियाँ

हर सब्जियां सेहत के लिये बहुत लाभकारी होती हैं। पालक और फलियाँ जैसी हरी सब्जियाँ त्वचा के लिए कारगर एंटी-एजिंग तत्व हैं। ध्यान रखें कि आपके आहार में हरी पत्तेदार सब्जियाँ जरूर हों।

सूरज की धूप से दूर रहें

उम्र के प्रभाव को कम दिखाने के लिए सूरज की तेज धूप से बचकर रहें। जब भी बाहर धूप में निकलें तो सनस्क्रीन लगाकर निकलें। सूरज की तेज किरणें त्वचा को क्षतिग्रस्त कर सकती हैं और झुर्रियां भी पैदा कर अकती है।

पानी
अच्छी त्वचा के लिए दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीना भी आवश्यक है। उचित मात्रा में पानी पीने से शरीर में डिहाइड्रेशन नहीं होता है और त्वचा फ्रेश और जवां रहती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.