Move to Jagran APP

बर्थडे: 4 साल की उम्र में जीत लिया था नेशनल अवार्ड, जानें सचिन पिलगांवकर से जुड़ी 5 रोचक बातें

जागरण डॉट कॉम के तमाम पाठकों की तरफ से उन्हें जन्मदिन की ढेरों मुबारकबाद!

By Hirendra JEdited By: Published: Thu, 17 Aug 2017 11:35 AM (IST)Updated: Thu, 17 Aug 2017 12:11 PM (IST)
बर्थडे: 4 साल की उम्र में जीत लिया था नेशनल अवार्ड, जानें सचिन पिलगांवकर से जुड़ी 5 रोचक बातें
बर्थडे: 4 साल की उम्र में जीत लिया था नेशनल अवार्ड, जानें सचिन पिलगांवकर से जुड़ी 5 रोचक बातें

मुंबई। आज जाने-माने अभिनेता सचिन पिलगांवकर का 60 वां जन्मदिन है। सचिन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत महज चार साल की उम्र से ही कर ली थी। आज अपनी सहज मुस्कान और अदायगी से सचिन दुनिया भर में जाने जाते हैं। बहरहाल, इस मौके पर आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ खास दिलचस्प बातें!

loksabha election banner

एक सफल बाल कलाकार

17 अगस्त 1957 को मुंबई में ही एक मराठी परिवार में जन्में सचिन की पहली फ़िल्म थी 'हा मजा मार्ग एकला'। इस फ़िल्म के लिए उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधा कृष्णन के हाथों नेशनल अवार्ड भी मिला था। तब, सचिन की उम्र मात्र चार साल की थी। वहीं, से उनका फ़िल्मी सफ़र शुरू हो गया। सचिन ने अपने दौर के तमाम बड़े अभिनेताओं के साथ तकरीबन 65 फ़िल्में में बाल कलाकार के रूप में काम किया है।

यह भी पढ़ें: राखी गुलज़ार को इस हाल में देखकर आपका दिल टूट जाएगा, जन्मदिन पर आयीं याद

सचिन बने हीरो

मुख्य कलाकार के रूप में सचिन की पहली फ़िल्म रही- 'बालिका बधू' (1976)। सचिन को असली पहचान मिली राजश्री प्रोडक्शन की फ़िल्म 'गीत गाता चल' से। राजश्री की ही दो फ़िल्मों 'अंखियों के झरोंखे से' और 'नदिया के पार' के लिए आज भी सचिन को याद किया जाता है। 'नदिया के पार' उनकी सबसे बड़ी फ़िल्मों में गिनी जाती है। इस फ़िल्म का असर ऐसा रहा कि 1994 में 'हम आपके हैं कौन' भी इसी कथानक पर बनी। जिसमें सलमान और माधुरी लीड रोल में थे। 'नदिया के पार' की तरह 'हम आपके हैं कौन' भी एक ज़बर्दस्त कामयाब फ़िल्म साबित हुई थी।

सहायक अभिनेता के किरदार को बनाया यादगार

'शोले', 'त्रिशूल', 'सत्ते पर सत्ता' जैसी कई फ़िल्मों में छोटी सी ही भूमिका निभाकर सचिन ने यह साबित कर दिया कि एक सहायक अभिनेता अपने तय दायरे में भी अपनी छाप छोड़ सकता है और एक यादगार किरदार निभा सकता है। अमिताभ बच्चन हमेशा सचिन को अपने छोटे भाई सा प्यार देते रहे हैं। सचिन अमिताभ की कई फ़िल्मों में सहायक अभिनेता के रूप में नज़र आये हैं।

17 अगस्त को पत्नी सुप्रिया का भी बर्थडे

सचिन ने 1985 में अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर से शादी की थी। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सुप्रिया और सचिन इन दोनों का जन्मदिन 17 अगस्त को ही होता है। इस दंपति की एक बेटी है- श्रिया पिलगांवकर। श्रिया भी एक अभिनेत्री हैं जिन्होंने 2013 में आई अपने पापा की मराठी प्रोडक्शन फ़िल्म 'एकुलती एक' से एक्टिंग की शुरुआत की थी। वो 2012 में 'पेंटिड सिग्नल' और 2013 में 'ड्रेसवाला' जैसी शॉर्ट फ़िल्में बना चुकी हैं, जिन्हें कई फ़िल्म फेस्टिवल में स्क्रीन किया गया है। श्रिया शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म ' फ़ैन' से एक अभिनेत्री के रूप में अपना बॉलीवुड का सफ़र शुरू कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: स्वाइन फ़्लू होने के बाद पहली बार नज़र आये आमिर ख़ान, उत्साहित फैंस ने ली सेल्फ़ी, देखें तस्वीरें

हर फ़न में माहिर

सचिन ने फ़िल्मों में अभिनय के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। कई शोज़ होस्ट किये हैं। गाने गाये हैं। यहां तक की फ़िल्में भी डायरेक्ट की हैं। सचिन कुल मिलाकर एक सच्चे कलकार हैं। बहरहाल, जागरण डॉट कॉम के तमाम पाठकों की तरफ से उन्हें जन्मदिन की ढेरों मुबारकबाद!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.