Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photo: 'टाइगर ज़िंदा है' में सलमान ही नहीं इस एक्टर के साथ भी कटरीना होंगी रीयूनाइट

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 11 Aug 2017 11:34 AM (IST)

    जिनीत इससे पहले आमिर ख़ान और रानी मुखर्जी की फ़िल्म तलाश में भी एक अहम किरदार निभा चुके हैं।एबीसीडी2 में जिनीत ने प्रभु देवा के बेटे का रोल निभाया था।

    Hero Image
    Photo: 'टाइगर ज़िंदा है' में सलमान ही नहीं इस एक्टर के साथ भी कटरीना होंगी रीयूनाइट

    मुंबई। 'टाइगर ज़िंदा है' में कटरीना कैफ़ सिर्फ़ सलमान ख़ान के साथ रीयूनाइट नहीं हो रहीं, बल्कि एक और ख़ास एक्टर है, जिसके साथ कैट फिर से स्क्रीन शेयर करना वाली हैं। कटरीना ने इस कलाकार के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया में जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टाइगर ज़िंदा है' की शूटिंग इस वक़्त अबू धाबी में चल रही है। कटरीना लगातार शूटिंग के अपडेट्स तस्वीरों के माध्यम से दे रही हैं। अब कटरीना ने एक और कलाकार को इंट्रोड्यूस किया है। ये कलाकार हैं मास्टर जिनीत रथ। कटरीना ने जिनीत के साथ अपनी प्यारी सी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, ''मुझे आख़िर ऐसा शख़्स मिल गया जो मुझसे ज़्यादा बातें करता है। कहीं ज़्यादा। 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' का ये को-स्टार काफ़ी बड़ा हो गया है।'' आपको बता दें कि 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' को भी अली अब्बास ज़फ़र ने ही डायरेक्ट किया था, जो 'टाइगर ज़िंदा है' के डारेक्टर भी हैं। 

    यह भी पढ़ें: 44 डिग्री तापमान में कुछ ऐसी हो गयी कटरीना की हालत, देखें तस्वीरें

     

    I've finally met someone who actually talks more than me ....... much more ..... my mbkd co-star's grown up #tigerzindahai #abudhabi

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

    जिनीत इससे पहले आमिर ख़ान और रानी मुखर्जी की फ़िल्म 'तलाश' में भी एक अहम किरदार निभा चुके हैं।'एबीसीडी2' में जिनीत ने प्रभु देवा के बेटे का रोल निभाया था। इससे पहले सलमान की फ़िल्म 'ट्यूबलाइट' में चाइल्ड आर्टिस्ट माटिन रे टैंगू ने अहम रोल निभाया था।