Move to Jagran APP

बॉलीवुड में मुनाफा कमाने की गलाकाट प्रतिस्पर्धा

बॉलीवुड में ईद, क्रिसमस और दीपावली के दिन फिल्में रिलीज करना सफलता की गारंटी माना जाता है। इस साल भी फिल्म निर्माताओं के बीच त्योहार और सार्वजनिक अवकाश पर अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए तारीख एडवांस में बुक करने की होड़ सी मच गई है।

By Edited By: Published: Sat, 04 Feb 2012 09:59 AM (IST)Updated: Sat, 04 Feb 2012 09:59 AM (IST)

मुंबई। बॉलीवुड में ईद, क्रिसमस और दीपावली के दिन फिल्में रिलीज करना सफलता की गारंटी माना जाता है। इस साल भी फिल्म निर्माताओं के बीच त्योहार और सार्वजनिक अवकाश पर अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए तारीख एडवांस में बुक करने की होड़ सी मच गई है। रितिक रोशन की फिल्म कृष-2 की रिलीज की तारीख जहां दो साल पहले ही घोषित कर दी गई थी, वहीं सलमान खान ने अपनी फिल्म एक था टाइगर की रिलीज के लिए ईद को पिछले साल नवंबर में ही बुक करा लिया था।

loksabha election banner

उनके प्रतिद्वंद्वी शाहरुख खान भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने भी यशराज बैनर के साथ बनने वाली अपनी फिल्म को इस साल नवंबर में रिलीज करने फैसला एक साल पहले ही कर लिया था। बॉलीवुड की सभी बड़ी हस्तियों के बीच अधिक से अधिक मुनाफा कमाने की गलाकाट प्रतिस्पद्र्धा रहती है। फिल्म व्यापार विश्लेषक अमोद मेहरा का मानना है कि बॉलीवुड पश्चिम फिल्म के चलन पर चल पड़ा है। उन्होंने कहा, हॉलीवुड में महीनों पहले फिल्मों को तैयार कर लिया जाता है, ताकि सही मौके पर इन्हें रिलीज किया जा सके। बॉलीवुड में भी फिल्म रिलीज की यह पद्धति कुछ साल पहले ही शुरू हुई है। यहां तक कि छोटे बैनर भी अपनी फिल्मों की रिलीज तारीख कई महीने पहले ही घोषित कर देते हैं।

गौरतलब है कि करण जौहर अपनी फिल्म अग्निपथ को 26 जनवरी को रिलीज करना चाहते थे, लेकिन आमिर खान अपनी फिल्म तलाश को इसी दिन रिलीज करने की घोषणा काफी पहले कर चुके थे। ऐसे में अग्निपथ की रिलीज की तारीख 13 जनवरी कर दी गई थी। लेकिन ऐन मौके पर आमिर ने अपना फैसला बदल दिया और करण को फोन पर कहा कि वे अपनी फिल्म अग्निपथ को 26 जनवरी को ही रिलीज कर सकते हैं। अब फिल्म तलाश आइपीएल खत्म होने के बाद एक जून को रिलीज होगी।

फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी ने बताया, कुछ साल पहले तक रमजान, श्राद्ध और दीवाली से पहले फिल्म रिलीज करने से बचा जाता था। ऐसे में फिल्में रिलीज करने के लिए महज साढ़े दस महीने ही मिल पाते थे। लेकिन अब आइपीएल, बच्चों की परीक्षाएं और मुहर्रम को देखते हुए फिल्में रिलीज करने के लिए महज छह महीने ही बचते हैं। ऐसे में बड़े फिल्म निर्माता एडवांस में ही छुट्टी के दिन की तारीख बुक कर लेते हैं।

इस साल बड़ी रिलीज

एजेंट विनोद : 23 मार्च

हाउस फुल : पांच मार्च

तलाश : एक जून

राउडी राठौर : 15 जून

बोल बच्चन : छह जुलाई

एक था टाइगर : ईद पर (अगस्त)

जोकर : 31 अगस्त

लुटेरा : 26 अक्टूबर (दशहरा)

सन ऑफ सरदार, खिलाड़ी 786, यश चोपड़ा की अनाम फिल्म : 13 नवंबर (दीपावली)

दबंग-2 : 21 दिसंबर, क्रिसमस से पहले

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.