Move to Jagran APP

बॉबी जिंदल और निक्की हेली को भी अपमानित कर चुके हैं ट्रंप

राष्ट्रपति ओबामा ने हिलेरी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि ओवल ऑफिस में रियलिटी शो की जरूरत नहीं है।

By Atul GuptaEdited By: Published: Tue, 25 Oct 2016 05:31 PM (IST)Updated: Tue, 25 Oct 2016 07:01 PM (IST)
बॉबी जिंदल और निक्की हेली को भी अपमानित कर चुके हैं ट्रंप

न्यूयॉर्क, प्रेट्र । डोनाल्ड ट्रंप भारतीय मूल के लुसियाना के पूर्व गवर्नर बॉबी जिंदल और साउथ कैरोलिना की गवर्नर भारतवंशी निक्की हेली को अपमानित कर चुके हैं। राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामिल होने के बाद से रिपब्लिकन प्रत्याशी अब तक 281 लोगों, स्थान और वस्तुओं के बारे में विवादास्पद टिप्पणी कर चुके हैं। अमेरिकी समाचारपत्र 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने इसकी सूची प्रकाशित की है।

loksabha election banner

अखबार ने लिखा कि पिछले साल जून में रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश करने के बाद से टं्रप ट्विटर के जरिये लगातार लोगों को अपमानित करते रहे हैं। राष्ट्रपति के अन्य उम्मीदवारों, पत्रकारों, मीडिया संगठनों, देशों, नील यंग के एक गाने और यहां तक कि राष्ट्रपति कार्यालय ओवल ऑफिस के पोडियम तक पर प्रतिकूल टिप्पणियां कर चुके हैं। ट्रंप, बॉबी जिंदल के खिलाफ कम वजन वाला, महज एक फीसद लोगों का समर्थन हासिल करने, न्यू हैंपशायर में एक हजार डॉलर में पंजीकृत कराने और अगले ही दिन नाम वापस लेने जैसी टिप्पणी कर चुके हैं। हेली के बारे में ट्रंप ने कहा था, 'निक्की हेली ने साउथ कैरोलिना की जनता को शर्मिदा किया है।'

पत्रकार भी निशाने पर

ट्रंप ने पत्रकारों को भी नहीं बख्शा। भारतीय मूल के सीबीएस न्यूज के पत्रकार सोपन देब पर गलत रिपोर्टिग करने का आरोप लगाते हुए नौकरी से हटाने तक की बात कह चुके हैं। ट्रंप ने देब को बेईमान भी बताया है। शिकागो (मार्च) में ट्रंप की रैली को कवर करते वक्त पुलिस कुछ समय के लिए उन्हें हथकड़ी भी लगा चुकी है। इसके अलावा जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (देश को बर्बाद करने), सऊदी प्रिंस अलवालीद बिन तलाल (बाप के पैसे से अमेरिकी नेताओं को नियंत्रित करने), न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग आदि को भी अपमानित कर चुके हैं। मीडिया संस्थानों न्यूयॉर्क टाइम्स, एपी, सीएनएन, फच्ॅ‌र्च्यून, वाशिंगटन पोस्ट, वॉल स्ट्रीट जर्नल आदि की भी आलोचना कर चुके हैं। रिपब्लिकन नेता बिल, हिलेरी और चेल्सिया क्लिंटन फाउंडेशन को आपराधिक संगठन बता चुके हैं।

ट्रंप पर बढ़त बनाए हैं हिलेरी

सीएनएन/ओआरसी के ताजा सर्वेक्षण में डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रंप से पांच फीसद अंकों से आगे हैं। हिलेरी को 49 और ट्रंप को 44 फीसद लोगों का समर्थन प्राप्त है। युवाओं में हिलेरी की लोकप्रियता बरकरार है।

आइएस पर टिप्पणी कर घिरे ट्रंप

इराक के मोसुल में आइएस के खिलाफ चल रहे अभियान के तौर-तरीकों की ट्रंप ने आलोचना की है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि सैन्य अभियान की जानकारी सार्वजनिक कर आतंकियों को महीनों पहले नोटिस दे दिया गया। इस पर हिलेरी ने ट्रंप को आड़े हाथ लिया है।

हिलेरी को जिताएं : ओबामा

राष्ट्रपति ओबामा ने हिलेरी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि ओवल ऑफिस में रियलिटी शो की जरूरत नहीं है। मालूम हो कि ट्रंप टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो के प्रस्तोता रह चुके हैं। इस बीच, भारतवंशी डॉक्टर अनिल कुमार को विश्वास है कि हिलेरी की लोकप्रियता की मदद से वह डेट्रॉयट से चुनाव जीत सकते हैं।

पढ़ें- अमेरिकी चुनाव पर है पूरी दुनिया की नजर, गलत इंसान को न सौंपे जिम्मेदारी:ओबामा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.