Move to Jagran APP

MP Election 2018: कमलनाथ के मुस्लिम बहुल मतदान केंद्रों पर वोटिंग का वीडियो वायरल, भाजपा ने की शिकायत

MP Election 2018 : वीडियो में कमलनाथ यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि आप लोगों के मतदान केंद्र पर 90 फीसदी मतदान नहीं हुआ तो हमें बहुत नुकसान हो सकता है।

By Hemant UpadhyayEdited By: Published: Wed, 21 Nov 2018 07:24 PM (IST)Updated: Thu, 22 Nov 2018 07:31 AM (IST)
MP Election 2018: कमलनाथ के मुस्लिम बहुल मतदान केंद्रों पर वोटिंग का वीडियो वायरल, भाजपा ने की शिकायत
MP Election 2018: कमलनाथ के मुस्लिम बहुल मतदान केंद्रों पर वोटिंग का वीडियो वायरल, भाजपा ने की शिकायत

भोपाल (मप्र)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर फिर चर्चा का विषय है। मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक में मुसलमान बहुल मतदान केंद्रों पर वोटिंग संबंधी इस वीडियो को भाजपा द्वारा मुद्दा बनाए जाने पर कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है।

loksabha election banner

वीडियो में कमलनाथ यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 'आप लोगों के मतदान केंद्र पर 90 फीसदी मतदान नहीं हुआ तो हमें बहुत नुकसान हो सकता है।" भाजपा ने मतों के ध्रुवीकरण को लेकर किए जा रहे ऐसे प्रयासों पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। बाद में भाजपा नेता हबीबगंज थाने भी पहुंचे, जहां उन्होंने कमलनाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पिछले दिनों मुस्लिम समाज की एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसे कमलनाथ ने संबोधित किया था। इस बैठक का किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाया गया, जिसके कुछ अंश बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। करीब एक मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में कमलनाथ यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 'पिछला रिकॉर्ड देख लीजिए। मुसलमान बहुल मतदान केंद्रों पर कितने प्रतिशत मतदान हुआ? 50-60 फीसदी मतदान हुआ, ये क्यों हुआ? 90 प्रतिशत क्यों नहीं हुआ? इसका पोस्टमार्टम करना बहुत जरूरी है। आप कहें 80-90 प्रतिशत वोट हम कर देंगे। आज मुसलमान समाज के 90 प्रतिशत वोट नहीं पड़े तो हमें बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। हमारे सामने आंकड़े हैं। आप सब जानते हैं कि मुसलमान बहुल मतदाताओं वाले कौन से मतदान केंद्र हैं और वहां 50-60 प्रतिशत वोटिंग क्यों हुई।"

कांग्रेस का असली चेहरा सामने आया : भाजपा
शिकायत दर्ज कराने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। मतों के ध्रुवीकरण करने की कोशिश की जा रही है। संप्रदाय के आधार पर मत विभाजन की बात की जा रही है। भाजपा का कहना है कि क्या ऐसा कर कांग्रेस यह साबित करने की कोशिश कर रही है कि वह सिर्फ मुसलमानों को ही प्रतिनिधित्व कर रही है।

भाजपा ने कहा कि खुद को शिवभक्त कहने वालों को यह बताना चाहिए कि बंद कमरों में वे जब धर्म के नाम पर मुसलमानों से वोट मांग रहे हैं और बाहर चुनावी हिंदू बनकर हिंदुओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं, तब उनका सेकुलरिज्म कहां है? भाजपा ने इस मामले में जांच की मांग की है। 
इनका कहना है

चुनाव आयोग को भेज चुके हैं रिपोर्ट: कांताराव

उधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर पहले भी शिकायत हुई थी। तब पड़ताल कराई गई थी। उसी वीडियो का यह हिस्सा है। चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी है। ताजा शिकायत की सीडी भी साथ लगा दी है। 

शोभा ओझा का बयान
प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी समाजों की बैठक ली थी। सभी समाजों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की थी। मुस्लिम समाज से भी यह अपील की। बीजेपी के पास मुद्दे नहीं हैं और वह एक समाज की बातचीत को मुद्दा बनाकर बवाल कर रही है। भाजपा ने भी तो अपने घोषणा पत्र में मदरसों की बात कही है। क्या उससे मुस्लिम वोट प्रभावित नहीं होगा। कमलनाथ ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए वही कह रहे हैं जो चुनाव आयोग की भी मंशा है। 

- शोभा ओझा, अध्यक्ष पीसीसी मीडिया विभाग

 बूथ सभी समाज का
इस वीडियो से कांग्रेस की चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। कांग्रेस समाज को बांटने में लगी है। कोई भी बूथ हिंदू, मुस्लिम या सिख नहीं होता। बूथ सभी समाज का होता है।
- संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा

शिवराज का ट्वीट- मतदाताओं के अधिकार पर आपराधिक अतिक्रमण कर रहे कमलनाथ

कमलनाथ के वायरल वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी निशाना साधा। शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि क्या इसी को बदलाव का वक्त कहते हैं? क्या इस पर गुस्सा आता है कि कोई वर्ग विशेष आपको न चुनकर विकास को चुनता है? क्या मतदाताओं के विचार व चुनने के अधिकार पर आपराधिक अतिक्रमण करना सही है? इसका जवाब पूरा मप्र 28 नवंबर को भाजपा को वोट दे कर देगा। 

A delegation of Bharatiya Janata Party (BJP) met Election Commission in Delhi today requesting EC to take legal action against Congress for violating model code of conduct & for inciting religious & sentiments by appealing to a particular religious community pic.twitter.com/166iYthuzG

— ANI (@ANI) 21 November 2018


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.