Move to Jagran APP

नर्सरी एडमिशन: ईडब्ल्यूएस कोटे से 16,748 बच्चों को मिलेगा दाखिला

ईडब्ल्यूएस कोटे से नर्सरी कक्षा की 16,848 सीटों के लिए कुल 60,548 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 16,748 सीटों पर ड्रा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

By Amit MishraEdited By: Published: Tue, 21 Mar 2017 05:47 PM (IST)Updated: Tue, 21 Mar 2017 09:48 PM (IST)
नर्सरी एडमिशन: ईडब्ल्यूएस कोटे से 16,748 बच्चों को मिलेगा दाखिला
नर्सरी एडमिशन: ईडब्ल्यूएस कोटे से 16,748 बच्चों को मिलेगा दाखिला

नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। निजी स्कूलों में चल रही नर्सरी दाखिला प्रक्रिया के लिए शिक्षा निदेशालय ने बहु प्रतीक्षित ईडब्ल्यूएस की सूची भी जारी कर दी है। सूची के आधार पर राजधानी के तकरीबन 1155 स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कोटे से 16,748 बच्चों को नर्सरी में दाखिला मिलेगा।

loksabha election banner

शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को नर्सरी, केजी, और कक्षा एक में दाखिले के लिए ईडब्ल्यूएस कोटे से प्राप्त हुए आवेदनों का कम्प्यूटर आधारित ड्रा कया। ड्रा के नतीजों को लेकर निदेशालय के अधिकारी ने बताया कि तीनों कक्षाओं की कुल 31,653 सीटों के लिए निजी स्कूलों को ईडब्ल्यूएस कोटे से कुल 1,13881 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से कुल 31,269 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र मे सफल हुआ प्रयोग, अब दिल्ली को जलभराव की समस्या से मिलेगी मुक्ति

अधिकारी ने बताया कि ईडब्ल्यूएस कोटे से नर्सरी कक्षा की 16,848 सीटों के लिए कुल 60,548 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 16,748 सीटों पर ड्रा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जबकि केजी कक्षा के लिए 22,881 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 4459 सीटों पर नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। वही ईडब्ल्यूएस कोटे से कक्षा एक के लिए 30452 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से 10,062 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि ड्रा के नतीजे निदेशालय की वेबसाइट पर मंगलवार से उपलब्ध रहेंगे। जबकि एसएमएस के जरिए भी अभिभावकों को सूचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूची के आधार पर अभिभावक मंगलवार से 15 अप्रैल तक बच्चों का दाखिला करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: MCD polls 2017: दिल्ली में 11 हजार उद्योगों को सील करने का नोटिस

ईडब्ल्यूएस कोटे की दूसरी सूची भी होगी जारी

ईडब्ल्यूएस कोटे की दूसरी सूची भी निदेशालय जारी करेगा। निदेशालय के अधिकारी ने बताया कि योग्य उम्मीदवारों द्वारा कहीं और आवेदन करने और तकनीकि कारणों से नर्सरी की 110 सीटों पर अभी कोई भी नतीजे घोषित किए गए हैं। जबकि जारी की गई सूची में दाखिला ना होने की सूरत में अगर स्कूल निदेशालय को खाली सीटों की जानकारी भेजते हैं तो दोनों सीटों को मिलाकर दूसरी सूची जारी की जाएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.