Move to Jagran APP

केजरीवाल का दिल्ली की जनता को तोहफा, पानी के पुराने बिल माफ

दिल्ली की आप सरकार ने अपनी पहली वषर्षगांठ के मौके पर जनता को ब़़डा तोहफा दिया है। रविवार को एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक साल बेमिसाल कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्लीवालों के पानी के पुराने बिलों को पूरी तरह से माफ करने की घोषणा की है।

By JP YadavEdited By: Published: Sun, 14 Feb 2016 11:40 AM (IST)Updated: Sun, 14 Feb 2016 07:24 PM (IST)
केजरीवाल का दिल्ली की जनता को तोहफा, पानी के पुराने बिल माफ

नई दिल्ली। दिल्ली की आप सरकार ने अपनी पहली वषर्षगांठ के मौके पर जनता को ब़़डा तोहफा दिया है। रविवार को एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक साल बेमिसाल कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्लीवालों के पानी के पुराने बिलों को पूरी तरह से माफ करने की घोषणा की है। इस घोषणा से लगभग 25 फीसदी उपभोक्ताओं को लाभ मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घोषषणा की कि 30 नवंबर 2015 तक के पानी के सभी पुराने बिल (लेट पेमेंट सरचार्ज) पूरे माफ किए जाएंगे। हालांकि यह लाभ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिनके घर में पानी के मीटर लगे हों और मीटर ठीक से कार्य कर रहे हों। इसके अलावा उपभोक्ताओं के पानी के यूजर चार्ज में कॉलोनी की श्रेणी के तहत छूट दी गई है। यदि आप ए और बी श्रेणी की कॉलोनी में निवास करते हैं तो 25 फीसद, सी श्रेणी की कॉलोनी में 50 फीसद, डी श्रेणी की कॉलोनी में 75 फीसद और ई, एफ, जी और एच श्रेणी की कॉलोनियों में रहने वाले उपभोक्ताओं को 100 फीसदी तक छूट दी जाएगी।
भ्रष्टाचार को ब़़ढावा मिलता था
इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमूमन सर्वे में देखा गया कि पुराने बकाएदारों से पैसे तो आते नहीं थे और इसकी वजह से भ्रष्टाचार को ब़़ढावा मिलता है। केजरीवाल ने दरियादिल दिखाते हुए लोगों को यह भी छूट दी कि यदि शीघ्र ही लोग अपने घर में पानी का मीटर लगवाकर रसीद जल बोर्ड में जमा करा देंगे तो उन्हें भी यह छूट मिलेगी।
मैं भी टोटी से पीता था पानी
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि बचपन में वे भी नल की टोटी से सीधे पानी पीते थे। पिछले 20--25 सालों में बोतलबंद माफिया तेजी से पांव फैला रहा है। इसे रोकने के लिए हम कई लैब का निर्माण करेंगे, जहां पानी की जांच हो और लोग सीधे टोटी के पानी को पेयजल के तौर पर उपयोग करें।

loksabha election banner

केजरीवाल का ट्वीट, 'आज के ही दिन दिल्ली को हुआ था AAP से प्यार'

इसके साथ यह भी शर्त लगाई है कि बिल माफी का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिन्होंने पानी का मीटर लगवाया है। इतना ही नहीं, दिल्ली सरकार ने उन लोगों को भी पानी बिल की माफी में राहत देने का फैसला लिया है, जो जल्द मीटर लेंगे।

JNU विवाद पर कुमार विश्वास का ट्वीट- 'तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे...'

दिल्ली को मिले ये तोहफे

-1 फरवरी से सभी सरकारी अस्पतालों में हर तरह की दवाएं मुफ्त कराईं गईं
-दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में 9623 नए शिक्षक पद खड़े किए
-दिल्ली जल बोर्ड ने 24×7 का काल सेंटर स्थापित कर संबंधित अधिकारीगण की पूर्ण जिम्मेदारी तय की।
-42 निजी अस्पतालों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को बैड बुक करने की ऑनलाइन सुविधा दी गई।
-11 अस्पतालों का आधुनिकीकरण किया गया, इन अस्पतालों में और 4 हज़ार बेड लगाए गए हैं।
-उच्च शिक्षा गारंटी योजना" के तहत तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराना शुरू किया।
-झुग्गी बस्तियों में जहाँ, शौचालय का नामो निशान तक नही था, नए शौचालय बनने की शुरुआत की गयी।
-25 मॉडल स्कूल तैयार किये गये, जहाँ की व्यवस्था, ढांचा, और पठन-पाठन के तौर तरीकों को आदर्श रूप में ढाला गया।
-बाल यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए, स्कूलों में गुड टच/बैड टच की क्लास शुरू की गयी, जो कि वर्तमान में बहुत जरूरी है
-स्वराज बजट" के तहत दिल्ली के 50 सरकारी स्कूलों को "मॉडर्न स्कूल" बनाया गया, और 236 नए स्कूल बनाये जा रहे हैं।
-भारत के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने शिक्षा का बजट दोगुना किया,
-तीन सड़क परियोजनाओं से 350 करोड़ की बचत की जो पहले कभी नहीं हुआ।
-असंभव सा लगने वाला ऑड-ईवन स्कीम को दिल्ली में सफल बनाया।
-90% जनता दिल्ली में 50% बिजली बिल में सब्सिडी का लाभ ले रही है।
-जनलोकपाल को दिल्ली में लागू करने की दिशा में काम शुरू किया।

दिल्ली में आज आप सरकार के पूरा होने पर कई और समारोह आयोजित होंगे। इसमें कैबिनेट लोगों के सवाल और सुझाव सुनेगी और जवाब देगी। वे फोन पर भी सवाल सुनेंगे और एक साल की अपनी उपलब्धियों के बारे में जनता को बताएंगे और अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।


इससे पहले आप सरकार ने 100 दिन की उपलब्धियों का बखान करने के लिए भी कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में इसी तरह का समारोह आयोजित किया था। वहीं, दिल्ली वालों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए आज से 20 नए पॉली क्लीनिक भी शुरू किए जा रहे हैं।

यह पॉली क्लीनिक स्थानीय अस्पतालों के साथ जोड़े गए हैं। आज मुख्यमंत्री केजरीवाल गौतमपुरी इलाके में बने पॉली क्लीनिक का उद्घाटन करेंगे, बाकी 19 क्लीनिक का उद्घाटन स्थानीय विधायक अपने इलाके में करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार छह माह के अंदर इन क्लीनिक में आम जनता को ईसीजी, अल्ट्रासाउंड व एक्स रे जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इनको दिल्ली के बड़े अस्पतालों के मॉडल के आधार पर तैयार किया गया है।
मरीज का पहले पॉली क्लीनिक में उपचार होगा, गंभीर मरीजों को अस्पताल भेज दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कांति नगर में शुरू किए गए पहले पॉली क्लीनिक में करीब 1200 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। वहां आने वाले मरीजों को सीधे हेडगेवार अस्पताल से जोड़ा गया है। वहां 70 फीसद लोग पहली बार आए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.