Move to Jagran APP

मोबाइल पर ही टिकट बुक करें और दिल्‍ली से पलवल तक सफर करें

दिल्ली से पलवल के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अब टिकट खरीदने के लिए टिकट काउंटर पर धक्का मुक्की करने की जरूरत नहीं है। वह अपने स्मार्ट मोबाइल फोन पर 'यूटीएस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन' डाउन लोड कर टिकट खरीद सकते हैं।

By Ramesh MishraEdited By: Published: Wed, 02 Sep 2015 10:40 AM (IST)Updated: Wed, 02 Sep 2015 10:57 AM (IST)
मोबाइल पर ही टिकट बुक करें और दिल्‍ली से पलवल तक सफर करें

नई दिल्ली । दिल्ली से पलवल के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अब टिकट खरीदने के लिए टिकट काउंटर पर धक्का मुक्की करने की जरूरत नहीं है। वह अपने स्मार्ट मोबाइल फोन पर 'यूटीएस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन' डाउन लोड कर टिकट खरीद सकते हैं।

loksabha election banner

यदि यात्री ऑन लाइन टिकट नहीं खरीदना चाहते हैं उनके लिए एक विकल्प 'कैश/स्मार्ट कार्ड ऑपरेटिड टिकट वेंडिंग मशीन (सीओटीवीएम)' है। लेकिन सावधान रहे यह टिकट वापस नहीं होगा। पेपरलेस यात्रा टिकट लेने पर एक घंटे के अंदर यात्रा शुरू करनी होगी। इस टिकट को रद नहीं किया जा सकता है।

इस मशीन से यात्री स्मार्ट कार्ड का प्रयोग कर या फिर नकद भुगतान कर टिकट ले सकता है। यात्रियों की सुविधा के लिए यह योजना मंगलवार से शुरू हो गई है। इसका उद्घाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल भवन से से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। उन्होंने मालभाड़ा परिचालन निगरानी के लिए परिचालन ऐप का भी उदघाटन किया।

वहीं, इस मौके पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीक तथा भूविज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन तथा नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने सीओटीवीएम से टिकट लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रेल मंत्री को जानकारी दी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छह सीओटीवीएम लगाए गए हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके पूठिया, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, दिल्ली के मंडल रेल प्रबन्धक अरुण अरोड़ा सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे।

11 स्टेशनों को मिलेगा लाभ
फिलहाल यह सेवा 57 किलोमीटर लंबी दिल्ली-पलवल रेलखंड पर उपलब्ध होगी। इससे 11 स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। जल्द ही अन्य रेलखंड पर भी यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी।

ट्रेन में सवार होने से पहले बुक करनी होगी टिकट
इस एप्लीकेशन का कोई दुरुपयोग नहीं करे इसके लिए नई दिल्ली-पलवल रेलखंड के रेलवे ट्रैक के दोनों ओर 20 मीटर तक के क्षेत्र का जिओ फेंसिंग की गई है। इस दायरे में ऑन लाइन अनारक्षित टिकट बुकिंग नहीं होगी। ऐसा यात्रा करने से पहले यात्रियों के पास टिकट सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।

रेलवे वॉलेट से होगा भुगतान
बुकिंग प्रक्रिया के दौरान यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए एप्लीकेशन में ऑन स्क्रीन अलर्ट की सुविधा उपलब्ध है। टिकट के लिए भुगतान एप में दिए गए फीचर रेलवे वॉलेट के माध्यम से होता है। टिकट बुक होने पर इसकी सूचना मोबाइल स्क्रीन पर मिल जाती है। इस टिकट के साथ किसी तरह का छेड़छाड़ संभव नहीं है।

रोजाना बदल जाएगा टिकट का रंग
पेपरलेस टिकट का दुरुपयोग नहीं हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। प्रतिदिन टिकट का रंग बदल जाएगा। रोजाना एक गुप्त कोड भी उपयोग में लाया जाएगा। इस टिकट को किसी अन्य मोबाइल पर फॉरवर्ड भी नहीं किया जा सकता है। इसका प्रिंट भी नहीं लिया जा सकता है। यानी जिस मोबाइल पर एप डाउन लोड है उसी से टिकट बुक कराकर उसे यात्रा के दौरान साथ रखना होगा। मोबाइल में पुराना टिकट अपने डिलिट हो जाएगा।

दक्षिण रेलवे में सबसे पहले शुरू हुई है सेवा
चेन्नई-एगमोर-तामबरम उपनगरीय स्टेशनों के बीच 22 अप्रैल से पश्चिम रेलवे के चर्चगेट-दहाणु स्टेशनों के बीच 8 जुलाई से यह सेवा शुरू की गई है। इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इस समय रोजाना लगभग 16 सौ टिकट बुक हो रहे हैं।

कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही राज्यसभा सदस्य डॉ. कर्ण सिंह, प्रवेज हाशमी, जनार्दन द्विवेदी को भी आमंत्रित किया गया था। लेकिन न मुख्यमंत्री पहुंचे और न राज्यसभा के सदस्य।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.