Move to Jagran APP

वॉर्नर के वॉरियर्स के सामने होगी जीत के रथ पर सवार पुणे की चुनौती

आइपीएल 10 के 44वें मैच में पुणे की टीम का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होगा। आपको बता दें कि पुणे की टीम ने अपने आखिरी 7 में से 6 में जीत हासिल की है।

By Pradeep SehgalEdited By: Published: Sat, 06 May 2017 10:22 AM (IST)Updated: Sat, 06 May 2017 11:52 AM (IST)
वॉर्नर के वॉरियर्स के सामने होगी जीत के रथ पर सवार पुणे की चुनौती
वॉर्नर के वॉरियर्स के सामने होगी जीत के रथ पर सवार पुणे की चुनौती

हैदराबाद, जेएनएन। पिछले मैच में मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदरबाद की टीम अपने घर में वापसी के साथ जीत की राह पर भी लौटना चाहेगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 10वें संस्करण में आज उसका सामना राइजिंग पुणे सुपरजाएंट से राजीव गांधी स्टेडियम में होगा। सनराइजर्स ने अभी तक अपने घर में खेले गए पांचों मैचों में जीत हासिल की है। पिछले मैच में उसे दिल्ली से मात खानी पड़ी थी।

loksabha election banner


पुणे के खिलाफ मैच में मेजबान टीम बल्लेबाजी में एक बार फिर अपने कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। वहीं मध्य क्रम में केन विलियमसन, युवराज सिंह और मोएजिज हेनरिक्स पर निर्भर करेगी।

उसकी गेंदबाजी मजबूत है, इसमें कोई दो राय नहीं है। उसके पास भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और युवा मोहम्मद सिराज के रूप में अच्छे गेंदबाज हैं। वहीं अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान भी प्रभावशाली साबित हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ पुणे अपना विजयी क्रम जारी रखना चाहेगी और तीसरे स्थान पर बने रहकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी। कोलकाता के खिलाफ हुए पिछले मैच में राहुल त्रिपाठी ने 52 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेल पुणे को चार विकेट से जीत दिलाई थी।


हालांकि राहुल के अलावा पुणे का कोई और बल्लेबाज अपने बल्ले से प्रभावित नहीं कर सका था। पुणे उम्मीद करेगी कि कप्तान स्टीवन स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी सनराइजर्स के खिलाफ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करें। शुरू से अच्छा पदर्शन करने वाले इमरान ताहिर को युवा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का अच्छा साथ मिल रहा है। वहीं तेज गेंदबाजी में जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर ने पिछले कुछ मैचों से टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्टोक्स और क्रिस्टियन ने भी पुणे की जीत में गेंद से अहम रोल निभाया है।

टीमें (संभावित) :
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीव स्मिथ (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, महेंद्र सिंह धौनी, अजिंक्य रहाणे, फाफ डु प्लेसिस, अशोक डिंडा, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, अंकित शर्मा, ईश्वर पांडे, एडम जाम्पा, जसकरण सिंह, बाबा अपराजित, दीपक चहर, उस्मान ख्वाजा, मयंक अग्रवाल, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, जयदेव उनादकट, राहुल चहर, डेनियल क्रिस्टिन, लॉकी फग्र्यूसन, सौरभ कुमार, मिलिंद टंडन, राहुल त्रिपाठी और इमरान ताहिर।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोएजिज हेनरीक्स, नमन ओझा, रिकी भुई, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा, आशिष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यू सिंह, मुस्ताफिजुर रहमान, बरिंदर सरन, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, रशीद खान, मोहम्मद सिराज, एकलव्य द्विवेदी, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद नबी, बेन लाफलिन, तन्मय अग्रवाल और प्रवीण तांबे

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.