Move to Jagran APP

चैंपियंस ट्रॉफी: बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी इंग्लैंड की टीम

वैसे दोनों इनफॉर्म टीमों के बीच रोचक भिड़ंत होने की उम्मीद है।

By Bharat SinghEdited By: Published: Wed, 31 May 2017 05:05 PM (IST)Updated: Thu, 01 Jun 2017 01:54 PM (IST)
चैंपियंस ट्रॉफी: बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी इंग्लैंड की टीम
चैंपियंस ट्रॉफी: बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी इंग्लैंड की टीम

नई दिल्ली, जेएनएन। आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून से यानी गुरुवार से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच ओवल में खेला जाएगा। इंग्लैंड और बांग्लादेश दोनों टीमों की कोशिश पहले मैच में जीत हासिल करने के साथ ही इस खिताब को जीतने पर भी होगी। 

loksabha election banner

बांग्लादेश की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाइ कर रही है। बांग्लादेश की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और उसने अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड की टीम को मात दी थी। बांग्लादेश इस समय आइसीसी की वनडे रैंकिग में छठे नंबर पर है और वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका जैसी टीमों से ऊपर है, इसलिए इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। 

2015 के वनडे विश्वकप में बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड को विश्वकप इतिहास में पहली बार पहले ही राउंड में बाहर का रास्ता दिखाया था। 

बांग्लादेश को भले ही अपने दोनों वॉर्म-अप मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उसने 341 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और पाकिस्तान की टीम तीन गेंदें शेष रहते मैच जीत सकी थी। यह हार उसके लिए टेंशन की बात नहीं होगी। हां, भारत के हाथों 240 रनों से बड़ी हार से टीम जरूर परेशान होगी। 

बांग्लादेश की बल्लेबाजी का जिम्मा तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरूल कयास, सब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम, शाकिब उल हसन के हाथों में है। हालांकि गेंदबाजी भी शानदार है। मुस्तफिजुर रहीम जैसा शानदार गेंदबाज बांग्लादेश की टीम की रीढ़ है। 

वहीं, इंग्लैंड की बात करें तो वह 2010 में टी20 विश्वकप जीतने के अलावा आइसीसी का टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। ज्यादातर दिग्गजों की फेवरेट टीम इस समय इंग्लैंड ही है। इंग्लैंड के कई खिलाड़ी भारत में आइपीएल खेलकर लौटे हैं और शानदार फॉर्म में हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस टीम ने जिस तरह वनडे में नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से मात दी है, उससे इसके इरादे और फॉर्म दोनों जाहिर हो गए हैं। 

जिस तरह से बांग्लादेश को भारत के खिलाफ अपने आखिरी अभ्यास मैच में हार से मायूसी मिली होगी, उसी तरह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड भी 20 रन के अंदर अपने छह विकेट गिर जाने से चिंतित होगा। वैसे दोनों इनफॉर्म टीमों के बीच रोचक भिड़ंत होने की उम्मीद है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.