Move to Jagran APP

लाजवाब बल्लेबाजी कर रहा है ये बांग्लादेशी बल्लेबाज लेकिन '95' ने फिर दिया धोखा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 44.3 ओवर में महज 182 रन पर ही सिमट गई थी।

By Shivam AwasthiEdited By: Published: Mon, 05 Jun 2017 10:19 PM (IST)Updated: Tue, 06 Jun 2017 12:38 PM (IST)
लाजवाब बल्लेबाजी कर रहा है ये बांग्लादेशी बल्लेबाज लेकिन '95' ने फिर दिया धोखा
लाजवाब बल्लेबाजी कर रहा है ये बांग्लादेशी बल्लेबाज लेकिन '95' ने फिर दिया धोखा

नई दिल्ली, [स्पेशल डेस्क]। तमीम इकबाल, अगर आपने बांग्लादेश टीम पर कभी ध्यान दिया है तो इस नाम से आप वाकिफ होंगे ही। टीम का ये अनुभवी बल्लेबाज इन दिनों गजब लय में नजर आ रहा है। आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उनका बल्ला फिर चला..लेकिन साथ-साथ एक दर्द भी दे गया।

loksabha election banner

- बांग्लादेश पस्त लेकिन तमीम का धमाल जारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 44.3 ओवर में महज 182 रन पर ही सिमट गई। इन 182 रनों में 95 रन तो अकेले उनके ओपनर तमीम इकबाल ने ही बनाए थे। तमीम ने 114 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 95 रन बनाए। उनकी पारी शानदार रही लेकिन फिर भी वो पांच रन से शतक से चूक गए और ये दर्द उनके साथ रह गया। ये दर्द और भी गहरा इसलिए हो जाता है क्योंकि इतिहास के आंकड़े कुछ कहते हैं..

- 95 का फेर, फिर कर गया 'नर्वस'

तमीम इकबाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक से चूक गए और 95 रन बनाकर आउट हुए। दरअसल, ये उनके करियर मेें पहली बार नहीं हुआ है। ये बल्लेबाज अपने वनडे करियर में तीन बार 95 पर आउट हो चुका है यानी कुल 15 रन न बनाने की वजह से वो तीन वनडे शतक से दूर हो गए। इससे भी दिलचस्प बात ये है कि वो तीन बार ही 90 के स्कोर के पार पहुंचने पर आउट हुए हैं और तीनों ही बार वो ये स्कोर 95 रन का ही था। ये हैं वो तीन मैच जब वो 95 पर शिकार बन गए-

1. जिंबाब्वे के खिलाफ- 12 दिसंबर 2010- (जगह- चटगांव), 96 गेंदों पर 95 रन

2. स्कॉटलैंड के खिलाफ- 5 मार्च 2015- (जगह- नेल्सन), 100 गेंदों पर 95 रन

3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- 5 जून 2017- (जगह- लंदन), 114 गेंदों पर 95 रन

- गरज रहा है बल्ला, जानिए लाजवाब आंकड़े

ये अनुभवी ओपनर पिछले कई मैचों से लाजवाब फॉर्म में नजर आ रहा है। पिछली छह पारियों में तमीम इकबाल ने चार बार पचास का आंकड़ा पार किया है।

1. आयरलैंड के खिलाफ- नाबाद 64 रन

2. न्यूजीलैंड के खिलाफ- 23 रन

3. आयरलैंड के खिलाफ- 47 रन

4. न्यूजीलैंड के खिलाफ- 65 रन

5. इंग्लैंड के खिलाफ- 128 रन

6. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- 95 रन

- ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर 

तमीम इकबाल अब तक अपने वनडे करियर में 5500 से ज्यादा रन बना चुके हैं जिस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा वो टेस्ट क्रिकेट के 49 मैचों में 3677 रन बना चुके हैं जिस दौरान उन्होंने 8 टेस्ट शतक और 22 टेस्ट अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भी वो 56 मैचों में 1202 रन बना चुके हैं जिस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ेंः 4 जून को कुछ क्रिकेट फैंस ऐसे भी थे जो भारत-पाक मैच नहीं देख रहे थे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.