Move to Jagran APP

सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार की ये सच्चाई जानते हैं आप

सचिन से मिलने के लिए सुधीर ने मुजफ्फरपुर (बिहार) से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम तक का सफर साइकिल से तय किया, लेकिन वहां भी उनकी मुलाकात नहीं हुई

By Mohit TanwarEdited By: Published: Thu, 20 Oct 2016 09:46 AM (IST)Updated: Thu, 20 Oct 2016 03:09 PM (IST)
सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार की ये सच्चाई जानते हैं आप

राकेश प्रजापति, नई दिल्ली। दिल में जुनून हो तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार ने कई बार इंटर कॉलेज क्रिकेट के लिए ट्रायल दिया। पंद्रह सदस्यीय टीम में जगह मिल जाती थी, लेकिन कभी मैदान पर खेलने को नहीं मिला। पर सुधीर ने हार नहीं मानी। एक दोस्त ने सलाह दी कि वह सचिन तेंदुलकर से मिलें। बस फिर क्या था, सचिन से मिलने के लिए सुधीर ने मुजफ्फरपुर (बिहार) से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम तक का सफर साइकिल से तय किया, लेकिन वहां भी उनकी मुलाकात नहीं हुई। सचिन से मिलने सुधीर टीम इंडिया के होटल पहुंच गए। वहां जैसे ही उन्होंने सचिन को देखा उनके पैर पकड़ लिए।

loksabha election banner

सचिन के व्यवहार से सुधीर इतना प्रभावित हुए कि क्रिकेटर बनने का सपना छोड़कर सचिन के फैन हो गए। तब से सुधीर और सचिन का रिश्ता पूरी दुनिया में चर्चित हो गया। ये बातें सुधीर ने दैनिक जागरण के आइटीओ दफ्तर में मुलाकात के दौरान साझा कीं। सुधीर 2002 से 2012 तक सचिन का मैच देखने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में ही नहीं एक बार पाकिस्तान और आठ बार बांग्लादेश साइकिल से यात्रा करके गए।

साइकिल से मैच देखने का सफर 2012 में बांग्लादेश में सचिन के 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक वाले मैच तक जारी रहा। सचिन भले ही मैदान पर अब न दिखाई देते हों, लेकिन सुधीर अपने सीने पर 'मिस यू तेंदुलकर' लिखकर अब भी उनके लिए हर मैच में पहुंचते हैं। सुधीर के लिए सचिन से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं है, लेकिन उन्हें लगता है कि अगर विराट कोहली ऐसे ही खेलते रहे तो सचिन के कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

सुधीर ने बताया कि अभी तक वह 274 वनडे, 53 टेस्ट, 49 टी-20, 63 आइपीएल और 3-5 घरेलू सीरीज के मैच देख चुके हैं।सचिन के स्वभाव के बारे में भावुक होते हुए सुधीर ने कहा कि अगर उनसे पूछा जाए कि भगवान को देखा है तो वह कहेंगे हां देखा है और वह सचिन हैं। सुधीर ने बताया कि जब भी वह सचिन को फोन करते हैं वह उनका फोन जरूर उठाते हैं और हमेशा मदद के लिए पूछते हैं। उन्होंने कहा कि वह जब तक जीवित रहेंगे अपने शरीर पर इसी तरह 'मिस यू सचिन' लिखकर मैच देखते रहेंगे। क्रिकेट जब तक है उसके भगवान सचिन ही रहेंगे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

खेल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.