Move to Jagran APP

रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने

रोहित शर्मा ने आईपीएल-9 के 29वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ अपने टी-20 करियर के 6,000 रन पूरे किए।

By Mohit TanwarEdited By: Published: Mon, 02 May 2016 01:15 PM (IST)Updated: Mon, 02 May 2016 03:18 PM (IST)
रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने

नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल-9 के 29वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ अपने टी-20 करियर के 6,000 रन पूरे किए।

loksabha election banner

रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे जबकि दुनिया के छठें बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित से पहले गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने टूर्नामेंट के 15वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। वह 6,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

रोहित ने अपने करियर के 229वें मैच में यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने रजत भाटिया द्वारा किए पारी के 14वें ओवर की चौथी गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में एक रन लेकर 6,000 रन के आंकड़े को पूरा किया। रोहित ने इस मैच में नाबाद 85 रन की मैच विजयी पारी खेली।

रोहित के अब 229 टी-20 मैचों की 218 पारियों में तीन शतक व 42 अर्धशतकों की मदद से कुल 6031 रन हो गए हैं। इसमें से 1292 रन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में बनाए हैं जबकि 3768 रन आईपीएल में बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 109 रन है। उनका टी-20 करियर का औसत 33.50 है जबकि स्ट्राइक रेट 131.36 है।

बहरहाल, विश्व क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल ने अब तक 246 मैचों में 8840 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 175 रन हैं। गुजरात लायंस के प्रमुख कोच ब्रेड हॉज 256 मैचों में 6998 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मॅक्कुलम 227 मैचों में 6530 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर 210 मैच में 6406 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं।

भारतीय के सुरेश रैना पांचवे स्थान पर हैं। रैना ने 235 मैचों की 221 पारियों में तीन शतक व 34 अर्धशतकों की मदद से 6155 रन बनाए हैं।

आरपीएस-मुंबई के बीच मैच में खास-खास

  • 03 लगातार अर्धशतक जड़ चुके हैं अजिंक्य रहाणे पुणे में। इस आईपीएल में उन्होंने चार अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें से एक मुंबई में बनाया।
  • 91 रन बनाए थे पुणे ने पहले नौ ओवरों में। अगले चार ओवर में वे सिर्फ 16 रन ही बना सके।
  • 05 अर्धशतक रोहित ने इस आईपीएल में बनाए। पांचों अर्धशतक लक्ष्य का पीछा करते समय बनाए।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.