Move to Jagran APP

अश्विन ने फिर दिखाया अपना दम, दर्ज किया एक और खास रिकॉर्ड

मोहाली टेस्ट में अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड को हासिल किया और सबका दिल जीता।

By ShivamEdited By: Published: Sun, 27 Nov 2016 08:59 PM (IST)Updated: Sun, 27 Nov 2016 09:10 PM (IST)

अभिषेक त्रिपाठी, मोहाली। टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी व विश्व टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर अपना दम दिखाया है। मोहाली टेस्ट में अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड को हासिल किया और सबका दिल जीता।

loksabha election banner

- गजब का ऑलराउंडर

अश्विन इस साल दस टेस्ट मैचों में 530 रन बनाने के साथ 56 विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। वह एक साल में 50 विकेट के साथ 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं। अश्विन इस साल जितनी वैरिएशन और चालाकी से गेंदबाजी कर रहे हैं उतनी ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस दायें हाथ के स्पिनर ने इस सीरीज में ही तीन अर्धशतक लगा दिए हैं। टेस्ट करियर में 22 बार पांच विकेट लेने वाले अश्विन नौ अर्धशतक और चार शतक ठोक चुके हैं।

- रविचंद्रन के दमदार आंकड़े

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ बनकर उभरे अश्विन 42 टेस्ट मैचों में 232 विकेट के साथ 1734 रन बना चुके हैं। वह छह बार मैच में दस विकेट भी ले चुके हैं। पारी में पांच विकेट लेने के मामले में फिलहाल खेल रहे गेंदबाजों में उनके सबसे करीब इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं। एंडरसन ने 120 टेस्ट की 225 पारियों में 21 बार ये कमाल किया है। इस लिहाज से देखें तो अश्विन बेहद कम मैचों में उनसे आगे खड़े हैं। इस मामले में पहले पायदान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 133 मैचों में 67 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। एशियाई महाद्वीप की पिचों में अश्विन का सामना करना कितना मुश्किल है, इसकी तस्दीक आंकड़े करते हैं। कम से कम 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें, तो अश्विन, इमरान खान और वसीम अकरम जैसे महान गेंदबाजों पर भी भारी पड़ते हैं। एशियाई पिचों पर पांच विकेट लेने के मामले में अश्विन, वकार यूनुस (14), इमरान खान (12) और वसीम अकरम (11) से आगे हैं। अश्विन ने 22 में से 17 बार पांच विकेट भारत में ही लिए हैं।

- कप्तान के भी पसंदीदा

न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली ने कहा था कि अगर आप दुनिया के सबसे असरदार खिलाड़ियों की बात करें, तो अश्विन शीर्ष तीन में गिने जाएंगे। अगर कोहली उनकी बल्लेबाजी के कायल है तो इसकी वाजिब वजह है क्योंकि वह सिर्फ रन नहीं बना रहे, बल्कि अहम मौकों पर पर टिककर खेल रहे हैं। वह मुख्य और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को स्थायित्व दे रहे हैं। इस सीरीज में अश्विन के स्कोर 70, 32, 57, 07 और नाबाद 57 (खेल रहे हैं) रन रहे हैं। उन्होंने रविवार को 81 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके जमाए। एंडरसन के एक ओवर में अश्विन ने शानदार कवर ड्राइव और स्ट्रेट ड्राइव लगाई तो ऐसा लगा कि भारत के मध्यक्रम का कोई शानदार बल्लेबाज खेल रहा है।

- ये हैं एक साल में 50 विकेट और 500 रन बनाने वाले धुरंधरखिलाड़ी, देश, रन, विकेट, वर्ष

रविचंद्रन अश्विन, भारत, 530, 56, 2016

मिशेल जॉनसन, ऑस्ट्रेलिया, 500, 63, 2009

डेनियल विटोरी, न्यूजीलैंड, 672, 54, 2008

एंड्रयू फ्लिंटॉफ, इंग्लैंड, 709, 68, 2005

शॉन पोलॉक, द. अफ्रीका, 573, 55, 2001

शॉन पोलॉक, द. अफ्रीका, 593, 69, 1998

कपिल देव, भारत, 579, 75, 1983

इयान बॉथम, इंग्लैंड, 629, 62, 1981

कपिल देव, भारत, 619, 74, 1979

इयान बॉथम, इंग्लैंड, 597, 66, 1978

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.