Move to Jagran APP

आइपीएल-10 में उत्तर प्रदेश के ये 9 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जलवा

यह सभी धुरंधर अलग-अलग टीमों से मैदान में उतरेंगे।

By ShivamEdited By: Published: Mon, 03 Apr 2017 10:22 PM (IST)Updated: Tue, 04 Apr 2017 09:29 AM (IST)
आइपीएल-10 में उत्तर प्रदेश के ये 9 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जलवा

शरद त्रिपाठी, कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन की शुरुआत में कुछ घंटे ही बचे हैं। इसमें यूपीसीए के नौ खिलाड़ी गेंद और बल्ले से धूम मचाने को बेताब हैं। केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमों में शामिल होकर उप्र के यह खिलाड़ी टीम के कैंप में पसीना बहाने में जुटे हैं।

loksabha election banner

पांच अप्रैल को आइपीएल के दसवें सीजन का उद्घाटन मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। उप्र के कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, अंकित राजपूत, एकलव्य द्विवेदी, प्रवीन कुमार, सुरेश रैना, अक्षदीप नाथ, पीयूष चावला व भुवनेश कुमार इस बार अपना जलवा बिखेरने को तैयार है। यह अलग-अलग टीमों से मैदान में उतरेंगे।

खिलाड़ी टीम और उनके रिकार्ड

- कुलदीप यादव: टीम इंडिया के चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव कोलाकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलेंगे। कुलदीप ने आइपीएल में अब तक छह विकेट लिये हैं।

- रिंकू सिंह: बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में जगह मिली है। यह इनका पहला आइपीएल है।

- अंकित राजपूत: दाएं हाथ से मध्यम गति की गेंद फेंकने वाले अंकित राजपूत को कोलकाता नाइट राइडर्स में जगह मिली है। अभी तक अंकित ने आइपीएल के छह मैचों में चार विकेट पाए हैं।

- एकलव्य द्विवेदीः एकलव्य विकेट कीपर बैट्समैन की भूमिका में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हैं। हालांकि अभी तक वह चार मैचों में 24 रन ही बना पाए हैं।

- प्रवीन कुमार: टीम इंडिया से खेल चुके प्रवीन कुमार गुजरात लायंस में हैं। वह अब तक आइपीएल के 113 मैचों में 84 विकेट झटक चुके हैं। उन्होंने 332 रन भी बनाए हैं।

- सुरेश रैना: भारतीय वनडे टीम का अहम हिस्सा रह चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना गुजरात लायंस के कप्तान हैं। 147 आइपीएल मैचों में वह 4098 रन बना चुके हैं। वह 24 विकेट भी ले चुके हैं।

- अक्षदीप नाथ: दाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षदीप नाथ गुजरात लायंस का ही हिस्सा हैं। उन्होंने तक चार मैचों में 20 रन बनाए हैं।

- पीयूष चावला: अपनी स्पिन से बल्लेबाजों को चकमा देने वाले पीयूष चावला आइपीएल में बल्लेबाजी में भी हाथ दिखा चुके हैं। उन्होंने आइपीएल के 123 मैचों में 513 रन बनाए हैं। फिलहाल वह केकेआर की टीम में हैं।

- भुवनेश्वर कुमार: तेज गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर सनराइजर्स हैदराबाद में अपनी गेंदों का कहर बरपाने को तैयार हैं। वह आइपीएल के 76 मैचों में 154 रन और 85 विकेट ले चुके हैं।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.