Move to Jagran APP

बर्थडे स्पेशल: कोहली के 15 ‘विराट’ रिकॉर्ड बनाते हैं उन्हें सबसे खास

विराट कोहली ने कम ही समय में ज्यादा कीर्तिमान अपने नाम पर दर्ज करा लिए हैं।

By bharat singhEdited By: Published: Sat, 05 Nov 2016 10:18 AM (IST)Updated: Sat, 05 Nov 2016 12:24 PM (IST)
बर्थडे स्पेशल: कोहली के 15 ‘विराट’ रिकॉर्ड बनाते हैं उन्हें सबसे खास

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत की टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले विराट कोहली 5 नवंबर को 28 साल के हो गए। विस्फोटक और कलात्मक अंदाज के अद्भुत मिश्रण वाले इस बल्लेबाज ने काफी कम समय में क्रिकेट की दुनिया में अपना परचम ऐसा लहराया है कि इनकी तुलना विश्व क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों से होने लगी है। अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को अंडर-19 विश्व चैंपियन बनाकर सुर्खियों में आए इस खिलाड़ी के खेल का अभी शुरुआती दौर ही है और वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। समय बीतने के साथ वह रिकॉर्ड बुक के काफी पन्नों पर अपना नाम छोड़ने वाले हैं। आइए देखते हैं फिलहाल उन्होंने कौन से 15 विराट रिकॉर्ड बनाए हैं-

loksabha election banner

1- टेस्ट कप्तान के रूप में लगातार पहली तीन पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी।

2- दो दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय टेस्ट कप्तान।

3- वन-डे में सबसे तेज 26 शतक लगाने वाले बल्लेबाज। मात्र 126 पारियों में किया यह कारनामा।

4- वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या से ही पीछे हैं। खास बात यह है कि विराट के अलावा बाकी तीनों खिलाड़ी क्रिकेट खेलना छोड़ चुके हैं।

5- 8- वन-डे में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज। उन्होंने 161 पारियों में यह मुकाम हासिल किया।

6- कोहली वनडे में सबसे तेज 1000, 4000, 5000 और 6000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।

7- कोहली वनडे मैचों में सबसे तेज 10 शतक, 15 शतक और 20 शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं।

8- वनडे मैचों में सचिन के बाद कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक (16) बनाए हैं। सचिन ने 17 बार ऐसा किया है।

9-वन-डे में सफल रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा औसत से रन बनाए। यदि इस दौरान 2500 या ज्यादा रन बनाने वालों की बात की जाए तो कोहली ने सर्वाधिक 90.10 की औसत से रन जुटाए।

10- किसी एक टी-20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान भी दर्ज। उन्होंने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाए।

11- आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान। रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 4110 रन बनाए।

12- विराट टेस्ट कप्तान के रूप में डेब्यू करने के बाद लगातार चार सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले उनके नेतृत्व में टीम ने श्रीलंका, द. अफ्रीका और वेस्टइंडीज को हराया था।

13- वन-डे में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने का कीर्तिमान दर्ज। 16 अक्टूबर 2013 को जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में इस कारनामे को अंजाम दिया था।

14- कोहली को 2016 में ईएसपीएन की दुनिया के सर्वाधिक प्रसिद्ध खिलाड़ियों की सूची में आठवां नंबर मिला था।

15- 2012 में कोहली को दुनिया के 10 सबसे अच्छे ढंग से कपड़े पहनने वाले लोगों में शुमार किया गया था। इस लिस्ट में बराक ओबामा भी शामिल थे।

क्रिकेट की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

खेल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.