Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफलता के शिखर पर विराट, 30वें शतक के साथ वनडे में एक और कमाल

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 04 Sep 2017 02:42 PM (IST)

    विराट ने अपने वनडे करियर का 30वां शतक लगाया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सफलता के शिखर पर विराट, 30वें शतक के साथ वनडे में एक और कमाल

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय कप्तान विराट कोहली का जबरदस्त फॉर्म श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे मुकाबले में भी जारी रहा। इस मैच में भारत को जीत के लिए 239 रन का आसान लक्ष्य मिला था और कप्तान विराट ने अपनी कप्तानी पारी के दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई साथ ही श्रीलंका की धरती पर अपनी कप्तानी में एक नया रिकॉर्ड भी कायम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    107 गेंदों पर पूरा किया अपना शतक

    विराट कोहली ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 107 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। शतक के दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93.45 का रहा। विराट ने मनीष पांडे के साथ तीसरे विकेट के लिए इस मैच में 99 रन की साझेदारी की। विराट कोहली ने केदार जाधव के साथ चौथे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। इस मैच में विराट 110 रन बनाकर नाबाद रहे। 

    कर ली रिकी पोंटिंग की बराबरी

    वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में अब विराट कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अब पोंटिंग को पीछे छोड़ने के लिए विराट को एक और शतक की जरूरत है। फिलहाल दोनों के 30-30 शतक हो गए हैं। वैसे शतक लगाने के मामले में अब विराट से आगे सिर्फ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ही हैं जिनके नाम पर वनडे में 49वां शतक है। वैसे विराट जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे तो यही लगता है कि कुछ भी संभव हैं।  

    लिस्ट ए क्रिकेट में विराट ने किया ये कमाल

    विराट कोहली अब विश्व के 100वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर लिए। विराट ने ये कामयाबी श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में हासिल किया। इन 100 खिलाड़ियों में विराट के औसत के बारे में बात करें तो वो सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल बेवन (57.86) से ही पीछे हैं। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें