Move to Jagran APP

पाकिस्तानी और श्रीलंकाई सितारे पहुंचे रायपुर

By Edited By: Published: Thu, 11 Sep 2014 02:22 AM (IST)Updated: Thu, 11 Sep 2014 02:04 AM (IST)

रायपुर [खेप्र]। राजधानी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार हो रहे चैंपियंस लीग टी-20 मैचों में भारत-पाक मुकाबले जैसा रोमांच दिलाने पाकिस्तानी क्रिकेट सितारे रायपुर पहुंच चुके हैं। इनके अलावा श्रीलंका के चीते भी राजधानी पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दोनों टीम के खिला़ि़डयों ने हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया। पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और श्रीलंका के फरवीज माहरूफ ने स्वागत के लिए शुक्रिया भी कहा।

loksabha election banner

पाकिस्तानी टीम लाहौर लायंस बुधवार सुबह 8.45 बजे दिल्ली से आने वाली फ्लाइट से और श्रीलंकाई टीम साउदर्न एक्सप्रेस सुबह 8.40 को मुंबई से आने वाली फ्लाइट से रायपुर पहुंची।

लाहौर लायंस की टीम में कप्तान मोहम्मद हफीज के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल, अहमद शहजाद, वहाब रियाज, नासिर जमशेद जैसे कई सितारे भी पहुंचे। वहीं साउदर्न एक्सप्रेस की टीम के विस्फोटक बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान रायपुर नहीं पहुंचे। टीम में जाने पहचाने चेहरे में कुशल परेरा और ऑलराउंडर फरवीज माहरूफ ही हैं। इसके अलावा इनका सपोर्टिग स्टाफ भी रायपुर पहुंचा।

रोहित, मलिंगा और पोलार्ड के मुंबई इंडियंस टीम से जु़़डने के बाद इंग्लैंड दौरे के शतकवीर अंबाती रायुडू भी बुधवार को टीम के साथ जु़़ड गए। रायुडू बुधवार को ही रायपुर पहुंचे। आरकेसी मैदान में टीम के साथ रायुडू ने प्रैक्टिस भी किया। रायुडू के आने के बाद मुंबई टीम पूरी हो चुकी है। अब इस टीम को अपने मेंटर सचिन तेंदुलकर का ही इंतजार है, जिनके रहने से टीम का मनोबल ब़़ढेगा।

रायपुर पहुंचने वाले खिला़़डी

लाहौर लायंस-मोहम्मद हफीज, उमर अकमल, अहमद शहजाद, वहाब रियाज, नासिर जमशेद, उमर सिद्दीक, मोहम्मद सलमान, आसिफ रजा, मोहम्मद मुस्तफा, एजाज चीमा, इमरान अली, साद नसीम, अदनान रसूल, मोहम्मद सईद, अली मंजूर। कोच- मोहसिन कमाल।

साउदर्न एक्सप्रेस-फरवीज माहरूफ, कुशल परेरा, एंजेलो परेरा, दानुश्का, जेहान मुबारक, निरोशन डिकवेला, दिलरूवन परेरा, प्रसन्ना सीकूगे, ईशान जयरत्ने, यसोदा लंका, कसुन मधुशंका, चरिथ जैअंपथी, सचिथ पथिरना, संदाकेन लक्षेन। कोच-नवाज नवीद।

बैन के बाद अजमल में और निखार आएगा: हफीज

रायपुर [खेप्र]। लाहौर लायंस के कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा कि सईद अजमल पर बैन लगाना पाकिस्तान ही नहीं विश्व क्रिकेट के लिए दुख की बात है। अजमल सिर्फ पाकिस्तान के नहीं बल्कि विश्व के नंबर एक गेंदबाज हैं। इस पर हमारा कुछ निर्णय लेना जल्दबाजी होगी। उम्मीद जताते हुए हफीज ने कहा कि उन पर लगा बैन जल्द ही हट जाएगा। यहां से गेंदबाजी में और निखार के साथ अजमल लौटेंगे। शहजाद और दिलशान के मामले पर हाफिज ने कहा कि उनके बारे में फैसला पीसीबी ही लेगा।

रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए हफीज ने कहा कि मुंबई इंडियंस के साथ हमारे मैच को भारत--पाक मुकाबले के नजरिए से नहीं देखना चाहिए। यह दो देशों का मैच नहीं है बल्कि यह खिला़़डी से खिला़़डी, एक टीम से दूसरी टीम का मैच है। ऐसा नहीं है कि मुंबई इंडियंस में सारे इंडियंस प्लेयर हैं। वहां विश्व क्रिकेट के ब़़डे नाम हैं, जो दूसरे मुल्कों से हैं। हां, इंडिया में मैच खेलने का अपना एक अलग मजा होता है। हम यहां पाकिस्तान को नहीं बल्कि एक टीम को रिप्रजेंट कर रहे हैं।

हफीज ने कहा कि दोनों टीमें चाहती हैं सीरिज हो। हम जब हिन्दुस्तान आते हैं तो हमें यहां अपनों सा प्यार मिलता है। जब यहां की टीम पाकिस्तान जाती है तो उन्हें भी वैसा ही प्यार मिलता है। आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि यह खिला़ि़डयों का निर्णय नहीं है। वह ब़़डा टूर्नामेंट है इसलिए हम भी उसे खेलना चाहते हैं।

चैंपियंस लीग के क्वॉलिफाइंग मुकाबलों पर हफीज ने कहा कि हमें इस टूर्नामेंट में सभी टीमों से क़़डी टक्कर मिलेगी। खासकर मुंबई इंडियंस से। मुंबई इंडियंस काफी मजबूत टीम है और पिछली बार की चैंपियन भी है। अच्छी टीम को अच्छा खेलना प़़डता है। यहां की पिच हमारे लिए नई है। इसलिए प्रैक्टिस के बाद ही हम पिच पर कुछ कर सकते हैं।

भज्जी को मिल सकती है कप्तानी, फैसला आज

रायपुर [खेप्र]। मुंबई इंडियंस की टीम अपने कप्तान रोहित शर्मा के बगैर ही चैंपियंस लीग 2014 के सभी मैच खेलेगी। टीम को चैंपियंस लीग 2013 का खिताब दिलाने वाले रोहित इस बार मैदान के बाहर से ही टीम का चियर-अप करेंगे। उनकी जगह टीम को चैंपियंस लीग का पहला खिताब दिलाने वाले हरभजन सिंह को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है। गुरवार को टीम के नए कप्तान का फैसला हो जाएगा।

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए टीम के मुख्य कोच जॉन राइट ने रोहित के खेलने पर बने संशय को पूरी तरह खत्म कर दिया। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड दौरे में लगी चोट की वजह से रोहित एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। सचिन के आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बात का फैसला फ्रेंचाइजी करेगी। यदि फ्रेंचाइजी चाहेगी तो सचिन रायपुर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सचिन रायपुर नहीं भी आते हैं तो उनका सपोर्ट हमेशा टीम के साथ रहता है। उनके नाम से ही टीम का मनोबल ब़़ढा रहता है।

मौके को पूरा भुनाएंगे

कोच राइट ने कहा कि आईपीएल 2014 के शुरआती मैचों में पिछ़़डने के बाद टीम ने अच्छा कम बैक किया। हालांकि चौथे स्थान पर रहने की वजह से हमें मुख्य मुकाबलों में सीधे एंट्री नहीं मिली। हमें चैंपियंस लीग में खेलने का मौका मिला है, हम इसे पूरी तरह भुनाएंगे।

उन्होंने कहा कि 13 सितंबर को हमारी टीम लाहौर लायंस से पहला मैच खेलेगी। यह मैच दिलचस्प होगा। हम विपक्षी टीम को कम नहीं आंकते। पाकिस्तानी टीम होने की वजह से भारत-पाक वाली फीलिंग के सवाल पर कहा कि हम तो नहीं लेकिन लोग इस मैच को इसी तरह लेंगे।

मिस हुई प्रैक्टिस का फायदा मिलता

उन्होंने बताया कि रायपुर से पहले टीम ने बेंगलुर कैंप में हिस्सा लिया। कैंप में हमने लीग के मुख्य मुकाबलों के लिए क्वालिफाई करने के लिए खूब मेहनत की। उस कैंप से खिला़ि़डयों को काफी कुछ सीखने को मिला। कैंप से टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी। मिस प्रैक्टिस पर जॉन ने कहा कि खराब मौसम की वजह से टीम मंगलवार को प्रैक्टिस नहीं कर पाई। अगर टीम यह प्रैक्टिस करती तो इसका फायदा भी टीम को मिलता। अभी मौसम ठीक नहीं है, उम्मीद करते हैं कि मौसम ठीक रहेगा और टूर्नामेंट अच्छे से होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.