Move to Jagran APP

राहुल ने मोदी पर साधा निशाना

By Edited By: Published: Fri, 18 Apr 2014 02:29 AM (IST)Updated: Fri, 18 Apr 2014 01:09 AM (IST)
राहुल ने मोदी पर साधा निशाना

कोरबा [निप्र]। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में लाखों परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे हैं। हर दो में से एक बच्चा भूखा है, पिर भी गुजरात चमक रहा है। यहां 12 रुपए कमाने वाला अमीर व्यक्ति होता है। मोदी ने 300 करो़़ड के लिए गुजरात के किसानों की 45 हजार एक़़ड जमीन महज एक रुपए मीटर पर अदानी को तोहपे में दे दी। एक रुपए में टॉपी भी नहीं मिलती, पर गुजरात में जमीन मिल जाती है। कुछ महीनों बाद ही उद्योगपति उस जमीन को 800 रपए मीटर के हिसाब से बेच देता है। क्या यहीं चमकता गुजरात है।

loksabha election banner

कोरबा के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करने राहुल गांधी पहुंचे थे। करीब 20 मिनट के भाषण के दौरान उनके निशाने पर मोदी और गुजरात तो रहे ही साथ ही उनका पोकस देश के गरीबों पर भी रहा।

उन्होंने यूपीए के पिछले 10 साल के कार्यकाल के दौरान गरीबों के लिए चलाई गई योजनाओं को तो गिनाया ही साथ ही चुनाव जीतने के बाद भी गरीबों के लिए चलाई जाने वाली नई योजनाओं के बारे में बताया। राहुल गांधी ने गुजरात के विकास की बातें करने वालों से सवाल करते हुए पूछा कि वहां 40 प्रतिशत लोगों के पास पीने के लिए पानी नहीं है। 27 हजार एसटीएससी के शासकीय रोजगार के पद रिक्त प़़डे हुए हैं। दलितों को गुजरात का केवल 5 प्रतिशत बजट मिलता है। ऐसे में भला गुजरात कैसे चमक सकता है। रोजगार नहीं मिलता उल्टे किसानों की जमीन जाती है। उद्योगपतियों को वहां पायदा मिल रहा है। एनडीए के कार्यकाल में क्या विकास हुआ और हमने 5 साल में क्या किया इसके आंक़़डे मैंने निकलवाए हैं। एनडीए से तीन गुना ज्यादा स़़डके हमने बनवाई है। दो गुना ज्यादा बिजली हमने बनाई है। 15 करो़़ड लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। सूचना, रोजगार व भोजन का अधिकार दिया। अब हम स्वास्थ्य का और छत के साथ पेंशन का अधिकार देने जा रहे हैं। भाजपा की सरकार आती है तो विकास कम होता है। हम जनता के पैसे को जनता तक पहुंचाते हैं। हमने मनरेगा की योजना दी, ये भी आपके पैसे से चलता है। अमीरों के लिए ही अस्पतालों में कारपेट बिछा हुआ है, जबकि गरीबों के लिए दरवाजा बंद है। अब हम ऐसा नहीं होनें देंगे। गारंटी के साथ गरीबों को भी मुफ्त में दवा मिलेगा और इलाज होगी। गरीबों के रहने के लिए पक्के छत का मकान दिया जाएगा। हर व्यक्ति को रिटायरमेंट की उम्र में पेंशन दी जाएगी। इन सब के लिए कानून लागू किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए कहा कि महिलाओं को आगे आना होगा। महिलाएं हिंदुस्तान की सच्ची शक्ति है। देश भर में 2200 महिला थाना खोले जाएंगे। सभा के दौरान मंच पर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चरणदास महंत, जांजगीर के प्रत्याशी प्रेमचंद जायसी, बिलासपुर की श्रीमती करूणा शुक्ला के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल व सांसद भक्त चरणदास मौजूद रहे।

मेड इन चाईना नहीं मेड इन छत्तीसग़़ढ

राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात व छत्तीसग़़ढ में ज्यादा अंतर नहीं है। छत्तीसग़़ढ में जंगल, पानी, माइंस सब कुछ है। छत्तीसग़़ढ अमीर है पर यहां की जनता गरीब है। केवल मुपफ्त में चावल देने से रोजगार नहीं मिलता, इसके लिए कार्य योजना बनानी होगी। हम चाहते है कि हर युवा रोजगार से जु़़डे। हम जो टी शर्ट और जूते पहनते है, उसमें मेड इन चाईना की जगह मेड इन छत्तीसग़़ढ लिखा हो। हमने रोजगार के अवसर तैयार करने के लिए औद्योगिक कॉरीडोर तैयार किया और उसे बैगलोर, दिल्ली व कोलकाता जैसे ब़़डे शहरों से जो़़डा। बिजली, पानी के साधन उपलब्ध कराए, रेलवे लाइन बिछाए।

भाजपा जाति धर्म को तो़़ड रही हम जो़़ड रहे

करीब 20 मिनट के भाषण में राहुल गांधी ने 15 मिनट तक केवल गरीबों पर कहा। उन्होंने भाजपा व कांग्रेस के बीच चल रही ल़़डाई को विचाराधारा व सोच की ल़़डाई बताया। कांग्रेस जब प्रगति की बात करती है तो उसे गरीब शामिल होता है। नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर राहुल ने कहा भाजपा में एक ही व्यक्ति सब कुछ का जानकार है। कांग्रेस जनता के बीच जाती है और उनसे राय लेकर योजनाएं तैयार करती है। हमें सब की चिंता है, लेकिन वे चुनिंदे लोगों के लिए राजनीति करते हैं। हम सभी जाति, धर्म व समाज को लेकर चलते हैं। उन्हें जो़़डने की कोशिश करते है और वे तो़़डने में लगे रहते हैं।

हमारे घोषणा पत्र की भाजपा ने नकल की

राहुल गांधी ने भाजपा पर कांग्रेस के घोषषणा पत्र की नकल करने का आरोप लगाया है। स्वास्थ्य का अधिकार देने की घोषषणा हमने की तो उन्होनें भी अपनी घोषषणा पत्र में शामिल कर लिया। मेनुपेक्चरिंग कॉरीडोर की बात हमने कही तो उन्होनें ने भी इसे जो़़ड लिया। जबकि इस पर हमने काम भी शुरू कर दिया है। हिंदुस्तान के सिपाहियों को सेम रेंक सेम पेंशन की घोषणा की तो भाजपा ने भी कहा हम भी यहीं करेंगे। काम हम कर रहे और अपने घोषणा पत्र में भाजपा उसे शामिल कर रही है। पर जनता के पास नहीं जा रही, जनता से नही पूछ रही। बस नकल कर रही है। केवल पंजा हटाकर अपना कमल छाप लगा दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.