Move to Jagran APP

आम बजट 2018: कहां से कमाती है सरकार और कहां करती है खर्च, जानिए

क्या आप जानते हैं कि बजट में जिन योजनाओं की घोषणा की जाती है उसके लिए आखिर पैसा कहां से आता है और सरकार पैसा खर्च कहां करती है?

By Praveen DwivediEdited By: Published: Wed, 17 Jan 2018 11:47 AM (IST)Updated: Wed, 17 Jan 2018 07:37 PM (IST)
आम बजट 2018: कहां से कमाती है सरकार और कहां करती है खर्च, जानिए

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। यह लगातार दूसरा मौका होगा जब देश का आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। हर बार की ही तरह 2018 के आम बजट से भी जनता को काफी सारी उम्मीदें हैं। इस बार का बजट बनाते समय केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने के साथ ही कार्पोरेट टैक्स को कम करने का भारी दबाव होगा।

loksabha election banner

लेकिन आपमें से शायद ही किसी ने यह सोचा होगा कि आखिर जनता की लिए बजट में जिन योजनाओं की घोषणा की जाती है उसके लिए आखिर पैसा कहां से आता है और सरकार पैसा खर्च कहां करती है? दैनिक जागरण की बिजनेस टीम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको यह बताने की कोशिश करेगी कि आखिर सरकार के पास पैसा कहां से आता है और किन मदों में वह इसे खर्च करती है?

इन जगहों से सरकार के पास आता है पैसा: उदाहरण से समझिए। अगर सरकार के पास 1 रुपए की कमाई होती है तो यह पैसा निम्नलिखित मदों से आता है.

  • उधार और अन्य देयताएं (Borrowings & Other Liabilities) : 21 पैसा
  • ऋण-भिन्न पूंजी प्राप्तियां (Non-debt Capital receipts): 3 पैसा
  • कर-भिन्न राजस्व (Non-Tax Revenue): 13 पैसे
  • सेवा कर और अन्य कर (Service Tax & Other taxes): 9 पैसा
  • केंद्रीय उत्पाद-शुल्क (Union Excise Duties): 12 पैसा
  • सीमा शुल्क (Customs): 9 पैसा
  • आयकर (Income Tax) :14 पैसे
  • निगम-कर (Corporation-Tax): 19 पैसे

यानी सरकार अगर 1 रुपए (100 पैसे) की कमाई करती है तो....

1. 79 पैसा प्राप्तियां (Receipts)

2. 21 उधार (Borrowings)

किन-किन मदों में पैसा खर्च करती है सरकार?

सरकार को अगर एक रुपए की कमाई होती है तो वो इसे इन मदों में खर्च करती है....

  • राज्य और संघ राज्य क्षेत्र की सरकारों को आयोजना-भिन्न सहायता (Non-Plan Assistance to state & UT Govts.): 5 पैसे
  • करों और शुल्कों में राज्यों का हिस्सा (States share of taxes & duties): 23 पैसे
  • अन्य आयोजना-भिन्न व्यय (Other Non-Plan Expenditure): 12 पैसा
  • आर्थिक सहायता (Subsidies): 10 पैसे
  • रक्षा (Defence): 10 पैसे
  • केंद्रीय आयोजना (Central Plan): 12 पैसा
  • संघ और राज्य क्षेत्रों को आयोजना सहायता (Plan Assistance to State & UT): 9 पैसा
  • राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों को अंतरण (Transfers to States & UTs): 37 पैसे

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.