सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीकी पड़ी सोने की चमक, 30000 से नीचे आए दाम

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Wed, 16 Aug 2017 04:41 PM (IST)

    बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है ...और पढ़ें

    Hero Image
    फीकी पड़ी सोने की चमक, 30000 से नीचे आए दाम

    नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर वैश्विक संकेत और स्थानीय मांग में कमी के चलते सोने के भाव 300 रुपये गिरकर 29750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गए हैं। चांदी की कीमतों में भी तेज गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर उठान के चलते चांदी 800 रुपये गिरकर 39300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी विनिर्माण के उम्मीद से बेहतर नतीजों से डॉलर और ट्रेजरी से ऊंचे रिटर्न मिलने की संभावना तेज हो गई है। साथ ही अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच चल रहे भूराजनैतिक तनाव (जियो पॉलिटिकल टेंशन) के कम होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई है।

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर में गोल्ड 0.09 फीसद की कमजोरी के साथ 1270 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है। स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से घट रही मांग के चलते सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है।

    देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 300 रुपये गिरकर क्रमश: 29750 रुपये और 29600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। गिन्नी के भाव हालांकि सीमित कारोबार के चलते 24500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बरकरार हैं।

    चांदी तैयार की कीमतें 800 रुपये कमजोर होकर 39300 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 885 रुपये गिरकर 38365 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। चांदी के सिक्के 1000 रुपये की गिरावट के चलते 72000 रुपये लिवाल और 73000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा हो गई है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें