Move to Jagran APP

बाढ़ राहत शिविर में पीड़ितों को कराया जा रहा भोजन

वैशाली। एक तरफ जहां बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सोनपुर के विभिन्न स्थलों पर बनाए गए र

By Edited By: Published: Sun, 28 Aug 2016 02:53 AM (IST)Updated: Sun, 28 Aug 2016 02:53 AM (IST)
बाढ़ राहत शिविर में पीड़ितों को कराया जा रहा भोजन

वैशाली। एक तरफ जहां बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सोनपुर के विभिन्न स्थलों पर बनाए गए राहत शिविरों में पीड़ित परिवारों को भोजन कराया जा रहा है वहीं मानवता की सेवा को सबसे बड़ा धर्म मानते हुए इस दिशा में सोनपुर के अनेक संगठनों, समाजसेवियों तथा शैक्षणिक संस्थानों ने भी आगे कदम बढ़ाया है। इस बेहतर पहल का हर ओर स्वागत हो रहा है। पिछले तीन दिनों से बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शुक्रवार को सोनपुर के लोक सेवा आश्रम में शिविर लगाकर बाढ़ पीडितों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। शिक्षकों ने प्रेम भाव के साथ लगभग डेढ़ हजार पीड़ितों को खाना खिलाया। गुरूवार को भी शिक्षकों ने बाढ़ पीड़ितों को यहां भोजन कराया था। इस कार्यक्रम में सोनपुर प्रखंड के सभी शिक्षक संगठनों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व संतोष कुमार ¨सह ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में कौशल किशोर ¨सह, राहुल रंजन, आमोद कुमार यादव, रवीन्द्र कुमार ¨सह, उपेन्द्र कुमार ¨सह, निर्भय कुमार ¨सह, शैलेश कुमार ¨सह, संजीव कुमार ¨सह तथा तारकेश्वर चौरसिया आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सबसे पहले रेल प्रशासन ने डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल के निर्देश पर बाढ़ पीड़ितों के लिए न केवल सामुदायिक भवन उपलब्ध कराया बल्कि उन्हे भोजन, तिरपाल और स्वास्थ्य सेवाएं भी मुहैया कराई। इस पुनीत कार्य में उधर यहां के डीएन पब्लिक स्कूल ने आगे बढ़कर पीड़ितों के बीच दो दिनों तक भोजन का पैकेट वितरित किया। इधर केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढी के निर्देश पर यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर पीड़ितों को खाने के पैकेट वितरण किया। ऐसे ही बदूराही में रंजीत राय तथा चंद्रजीत कुमार ने बाढ पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था की। आपदा की इस स्थिति में समाज के समृद्धजनों का यह दायित्व बनता है कि वे पीड़ितों की मदद में आगे आएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.