Move to Jagran APP

पर्व पर विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता : डीएम

सुपौल। अनुमंडल कार्यालय स्थित सभा भवन में रविवार को जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में अनुम

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Sep 2017 06:06 PM (IST)Updated: Mon, 18 Sep 2017 06:06 PM (IST)
पर्व पर विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता : डीएम

सुपौल। अनुमंडल कार्यालय स्थित सभा भवन में रविवार को जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय राजनैतिक दल, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, और प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक हुई। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के अलावा दुर्गा पूजा, मुहर्रम, दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार ऐकले भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने कहा कि आप अपने संस्कृति, विरासत, भाईचारा व सछ्वावना को सहेजने को लेकर सजग व सतर्क हैं। हमारे लिए यह गौरव की बात है कि जिले का सबसे बड़ा अनुमंडल होने के साथ ही यहां चारों धर्मों के लोग निवास करते हैं। खास बात तो यह है कि सभी लोग त्रिवेणीगंज की स्थापना काल से ही एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ रहकर पर्व त्योहार भाईचारे के साथ मनाते आ रहे हैं। कभी सद्भाव में कमी नहीं आई यह बहुत बड़ी बात है। डीएम ने कहा कि छोटी-छोटी बातें तो होती रहती है। जिसे नजरअंदाज कर फिर से गलती न हो इस पर विचार करना चाहिए। विकास की रोशनी घर-घर पहुंचे इस कार्य में आपके सहयोग की आवश्यकता है। जनवितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाया जा रहा है। बिजली की शिकायत आती रहती है इस पर भी काम हो रहा है। त्रिवेणीगंज अब नगर पंचायत हो गया है। अब यहां छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। आपके सहयोग से विधि व्यवस्था भी बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। पुलिस अधीक्षक ने विश्वकर्मा पूजा की शुभकामना देते हुए कहा कि बिजली की समस्या तो है लेकिन इसके निदान की ओर कार्य भी हो रहा है। त्रिवेणीगंज अपने नाम के अनुरूप है। थाना जाता हूं तो गुरुद्वारा में माथा टेकते हुए जाता हूं, सभी संप्रदाय के लोग यहां है। किसी को कोई परेशानी हो तो प्रशासन अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में तत्पर हैं। लोगों ने पर्व को पूर्व की भांति शांतिपूर्ण मनाने का आश्वासन दिया। मौके पर एसडीओ विनय कुमार ¨सह, डीएसपी चन्द्रशेखर विद्यार्थी, भूमि उपसमाहर्ता गोपाल कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी संजूला कुमारी, बीडीओ ममता कुमारी, प्रमुख काजल देवी, उपप्रमुख गुड्डू ओमप्रकाश, अंचलाधिकारी विरेन्द्र कुमार झा, छातापुर बीडीओ प्रवेज आलम, छातापुर एमओ नागेन्द्र चौबे, पुलिस निरीक्षक वासुदेव राय, छातापुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, पंकज कुमार, भुवनेश्वरी साह, कपलेश्वर यादव, त्रिवेणीगंज मुखिया संघ अध्यक्ष जगदीश यादव, हरेराम मंडल, सज्जन कुमार संत, मो. कमाल, अरूण कुमार अग्रवाल, शंभू नारायण ¨सह, शालीग्राम पाण्डे, मनीष अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, प्रकाश केजरीवाल, श्याम यादव, जयनारायण यादव, प्रदीप कुमार ¨सह उर्फ मुन्ना, सहदेव यादव, पूर्व प्रमुख छोटेलाल यादव, पार्वती देवी, अनिल यादव, राजनंदन चौधरी, बसंत कुमार, अजीत कुमार, दिनेश यादव, छातापुर मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज यादव, अजय आनंद, मो. हसन आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.