Move to Jagran APP

युवाओं के सिर चढ़ बोल रहा महंगे स्मार्ट फोन का जादू

सुपौल। शहर के युवाओं का लाइफ स्टाइल बदल रहा है। युवाओं की जिंदगी लक्जीरियस होती जा रही है। ग्राहक हम

By Edited By: Published: Wed, 04 May 2016 07:49 PM (IST)Updated: Wed, 04 May 2016 07:49 PM (IST)
युवाओं के सिर चढ़ बोल रहा महंगे स्मार्ट फोन का जादू

सुपौल। शहर के युवाओं का लाइफ स्टाइल बदल रहा है। युवाओं की जिंदगी लक्जीरियस होती जा रही है। ग्राहक हमेशा बदलाव चाहते हैं और यही बदलाव सुपौल बाजार में भी दिख रहा है। अभी मार्केट में ज्यादातर उत्पाद युवाओं को ध्यान में रखकर आ रहे हैं। आज का युवा अपनी इनकम का बड़ा हिस्सा इलेक्ट्रॉनिक आइटम और लग्जरी गैजेट्स पर खर्च करता है। डिजिटल कैमरा, लेटेस्ट स्मार्ट फोन, लैपटॉप, एचडीटीवी और दूसरे कई कूल गैजेट्स इस्तेमाल करना युवाओं की हॉबी बन गई है।

loksabha election banner

-लाखों का स्मार्ट फोन का बाजार

शहर का महावीर चौक, स्टेशन चौक रोड इन दिनों टेक्नो हब बनता जा रहा है। सड़क के दोनों किनारे लगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की चमचमाती दुकानें शहर के बदलते माहौल का गवाह है। युवाओं में गैजेट्स की अच्छी डिमांड है। शहर के मोबाइल कारोबारियों की मानें तो सुपौल में हर महीने लाखों के स्मार्ट फोन बिक रहे हैं। टैब, लैपटॉप और आइपैड का कारोबार भी हजारों में है। इधर विभिन्न कंपनियों द्वारा दिए जा रहे लुभावने छूट भी युवाओं को महंगे स्मार्ट फोन की ओर आकर्षित कर रहे हैं।

-मोबाइल फोन

मोबाइल क्रांति के इस दौर में बाजार में नित नए हैंडसेट आ रहे हैं और लेटेस्ट मोबाइल फोन हथेली में रखना आज के युवाओं का प्रिय शगल बन चुका है। नई टेक्नॉलजी डिजाइन और वैल्यू ऐडेड सर्विसेज के बाद अब बारी है स्पीड की। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनिया अब स्पीड पर जोर दे रही हैं। डाटा ट्रासफर और वीडियो कांफ्रेसिंग के लिए थर्ड जेनरेशन यानी 3 जी कनेक्टिविटी जैसी खासियत से लैस मोबाइल फोन का क्रेज आज हर युवा के दिलों में है। व्हाटस एप मैसेजिंग सर्विस के लिए युवा अब एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्ट फोन ही ज्यादा खरीद रहे हैं। अब तो फोर जी ने भी बाजार में धमक दे डाली है।

-एंड्रायड डिजिटल कैमरा

फोटोग्राफी की दुनिया जब डिजिटलाइच्ड हुई तो स्टिल कैमरे का जमाना लगभग खत्म ही हो गया। फिर टेक्नोलाजी बदली और सेल फोन के साथ कैमरा आने लगा, तो डिजिटल कैमरा बनाने वालों को थोड़ी चिंता हुई। लोग मोबाइल से तस्वीरें खींचने लगे और उन्हें ई-मेल के जरिए कहीं से कहीं भेजने लगे। अब एक मल्टीनेशनल कंपनी ने एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला कैमरा बाजार में उतारा है। इस कैमरे में एक्सट्रा फीचर जैसे गेम या कई और सॉफ्टवेयर लोड किए जा सकते हैं। इस कैमरे में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस कैमरे में आप गूगल प्ले स्टोर भी एक्सेस कर सकते हैं।

-पर्सनल कंप्यूटर

आप जहा भी जाएं आपका पीसी पर्सनल कंप्यूटर आपके साथ होगा। पर्सनल कंप्यूटिंग की दुनिया में ऐसी पोर्टेबिलिटी लाने वाला गैजेट लैपटॉप ही है। जब लैपटॉप काफी पॉपुलर हो गया तो लोग खास कर युवा हल्के लैपटॉप की जरूरत महसूस करने लगे। अब मार्केट में टैब, आइपैड का क्रेज सबसे ज्यादा है। यानी और ईजी पोर्टेबिलिटी। युवाओं की इस माग या जरूरत को बाजार ने समझा और अल्ट्रापोर्टेबल लैपटॉप बाजार में आने लगे, जिनका वजन चार पाउंड से भी कम होता है। लेकिन इनके साथ मुश्किल यह थी कि हल्केपन के चलते परफार्मेस,फीचर्स और बैट्री लाइफ से समझौता करना पड़ता था। कंपनिया अब यह मुश्किल भी आसान करने लगी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.