Move to Jagran APP

समाज में शांति के वगैर नहीं हो सकता विकास : डीएम

सुपौल। जिला प्रशासन की ओर से सदर थाना परिसर में समन्वय बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता मे

By Edited By: Published: Thu, 11 Feb 2016 05:08 PM (IST)Updated: Thu, 11 Feb 2016 05:08 PM (IST)
समाज में शांति के वगैर नहीं हो सकता विकास : डीएम

सुपौल। जिला प्रशासन की ओर से सदर थाना परिसर में समन्वय बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को किया गया। बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भी शिरकत की। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने कहा कि अगर अमन-चैन न हो तो हमारा विकास नहीं हो सकता है। अगर आप विकास चाहते हैं, ह्युमन डेवलपमेंट इंडेक्स में स्थान पाना चाहते हैं, अगर हमें आर्थिक उन्नति, बेहतर शिक्षा व समृद्धि चाहिए तो समाज में शांति स्थापित करना होगा। कहा कि आज समाज में भूमि विवाद एक गंभीर समस्या बन गई है। जनता दरबार में अगर मेरे पास 200 आवेदन आते हैं तो उनमें से 190 आवेदन भूमि विवाद से सम्बन्धित होते हैं। मैंने मंगलवार को अंचल व थाना स्तर पर भूमि विवाद के निबटारे के लिए जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया है। इस दिन जिला में कोई बैठकें नहीं होगी। कहा कि जो समाज में अशांति फैलाने का काम कर रहा है उसे चिन्हित किया जा रहा है। उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम सबों को सकारात्मक दिशा में अपनी सोच को ले जाना होगा। बिना आपके सहयोग से कोई कुछ नहीं कर सकता है। यह आपका शहर है। हम इसे सुंदर व स्वच्छ सुपौल बनाकर देना चाहते हैं। एसपी डा.कुमार ऐकले ने कहा कि प्रशासन आम जनता से सीधा सम्पर्क रखना चाहता है। यह बैठक प्रशासन व पब्लिक से सीधे जुड़ने का प्लेटफॉर्म है। सुपौल हमारा कार्य क्षेत्र है और मैं यह एहसास करा दूं कि हम आपके हैं। जनता से बहुत आशाएं हैं। अगर आप उन आशाओं पर खरे उतरेंगे तो हम आपके साथ कदम से कदम मिला कर चलेंगे। डीएसपी वीणा कुमारी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रशासन व पब्लिक के बीच कैसे समन्वय हो। प्रशासन हजार बंधन में बंधी हुई है। जनता के नजदीक जाने की ख्वाहिश है। भूमि विवाद एक गंभीर विषय बन गया है। यह कहीं झगड़े के रुप में है तो कहीं रगड़े के रुप में। हमारी कोशिश रहती है कि जितनी जल्दी हो आप तक पहुंचे और अपराध पर नियंत्रण पाएं। जनता की ओर से वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह जिला पूर्व से ही शांत जिला रहा है। लेकिन इधर के दिनों में कुछ आपराधिक घटनाएं बढ़ी है। अगर प्रशासन व पब्लिक साथ मिलकर चलें तो निश्चित तौर पर कानून व्यवस्था बनी रहेगी। लोगों ने डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, भूमि विवाद का हल निकालने, विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल की व्यवस्था करने सहित अन्य मुद्दे डीएम व एसपी के सामने रखे। कार्यक्रम का संचालन एसडीओ नदीमुल गफ्फार सिद्दिकी ने की। जनता की ओर से बैठक को मुखिया रामचन्द्र यादव, प्रो.वकार आलम, अधिवक्ता नागेन्द्र नारायण ठाकुर, मुखिया प्रवीण कुमार सिंह गुंजन, विजय पासवान, तजमूल हक, वार्ड पार्षद फरीद अंसारी, दयानन्द भारती, संतोष प्रधान, उमेद जैन, मो.राजा हुसैन, रवि भूषण, रंजू झा, मुखिया गणेश सिंह ने सम्बोधित किया। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी डा.अखिलेश कुमार, आरडीओ आर्य गौतम, थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद यादव, मो.जमालउद्दीन, मुखिया शत्रुघ्न चौधरी, सरपंच मालती देवी, गोविन्द पासवान, परवेज नैयर, कलानन्द झा सहित अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.