Move to Jagran APP

पैक्स चुनाव में पुराने लोगों का ही कब्जा

जदिया(सुपौल),संवाद सूत्र: पैक्स चुनाव में एक बार फिर पुराने लोगों का ही दबदबा रहा। लोगों ने एक समीकर

By Edited By: Published: Tue, 21 Oct 2014 04:02 PM (IST)Updated: Tue, 21 Oct 2014 04:02 PM (IST)

जदिया(सुपौल),संवाद सूत्र: पैक्स चुनाव में एक बार फिर पुराने लोगों का ही दबदबा रहा। लोगों ने एक समीकरण के तहत अनुमान लगाया था कि इसमें कई चेहरे नए होंगे। लेकिन अनुभव की जीत हुई और कई पुराने लोगों ने ही बाजी मारी। जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने पैक्स अध्यक्षों की ही तूती बोलती नजर आई। पैक्स चुनाव को लेकर क्षेत्र में तरह तरह के कयास लगाये जा रहे थे। किन्तु मतगणना के बाद आये परिणाम से क्षेत्र अंतर्गत सभी समीकरण ध्वस्त हो गये और दुबारा अधिकाश पुराने ही पैक्स अध्यक्ष हो गये। मुख्यालय जदिया अंतर्गत कुंदन कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मणिकात साह को रिकार्ड 664 मतों से पराजित किये। वहीं कोरियापट्टी पूरब से राजेश कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विपीन यादव को 202 मतों से पराजित किये। कोरियापट्टी पश्चिम अंतर्गत बलिहारी यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जयप्रकाश यादव को 176 मतों से पराजित किया। जबकि गुड़िया पंचायत अंतर्गत श्याम सुन्दर यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील कुमार को 95 मतों से पराजित किया। परसागढ़ी उत्तर पंचायत के रविन्द्र मंडल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रेम प्रकाश मेहता को 301 मतों से पराजित किये। गोविन्दपुर पंचायत अंतर्गत गयाधर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुहम्मद हबीव को 242 मतों से पराजित किये। वही पिलुवाहा पंचायत अंतर्गत अशोक यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी खुर्शीद आलम को 526 मतों से पराजित कर विजय घोषित हुए। बघेली पंचायत अंतर्गत देवेन्द्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मिथिलेश यादव को 131 मतों से पराजित किये। इनके आलावा मानगंज पूरब से रामचन्द्र यादव, मानगंज पश्चिम से विभेश सिंह तथा परसागढ़ी दक्षिण से अनिल कुमार विजय घोषित किये गये। बताते चले कि विजयी रहे प्रतिनिधियों में कुंदन कुमार, राजेश कुमार यादव, बलिहारी यादव, गयाधर सिंह, रामचंद्र यादव, विभेश सिंह तथा अनिल कुमार अपने-अपने क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विजयी हुए है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.