Move to Jagran APP

जिस स्कूल में सीखा शहादत का श, वहां याद किए गए वीर शहीद

सिवान। जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को शहीद स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान उनके चि

By Edited By: Published: Sat, 22 Oct 2016 02:48 AM (IST)Updated: Sat, 22 Oct 2016 02:48 AM (IST)
जिस स्कूल में सीखा शहादत का श, वहां याद किए गए वीर शहीद

सिवान। जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को शहीद स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। साथ ही उनके सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

loksabha election banner

शहर के इस्लामिया हाई स्कूल में शुक्रवार को प्राचार्य अख्तर अली के नेतृत्व में स्मृति दिवस मनाया गया। इस मौके पर बड़ा बाबू मेराजुद्दीन खां, शिक्षक मो. अमानुल्लाह, अख्तर अली, शकील अहमद, महमूद आलम, जमील अख्तर, शमीम अहमद, बीएसएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरिनारायण ¨सह भी उपस्थित थे।

स्मृति दिवस पर शहीद को किया याद

बसंतपुर प्रखंड के कुमकुमपुर पंचायत के मठिया निवासी पिता कपिलदेव शुक्ला के पुत्र सह लातेहार (झारखंड ) जिला बल के भूत पूर्व सअनि मोख्तार शुक्ला की शुक्रवार को गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मठिया में शहीद सम्मान दिवस मनाया गया। लातेहार पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से इसकी सूचना सिवान पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आया था, जिसे बसंतपुर थानाध्यक्ष के पास प्रेषित की गयी थी। ज्ञापांक में कहा गया है कि प्रधानमंत्री व गृहमंत्री (भारत सरकार) द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार झारखंड पुलिस के शहीद पदाधिकारियों/कर्मियों को श्रद्धांजलि समर्पित किए जाने हेतु शहीद स्थानीय स्कूल में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को शहीद सम्मान समारोह पूर्वक मनाया जाना है। समारोह के दौरान शहीद की जीवनी, उनके इतिहास/घटना के विवरण का उल्लेख करते हुए स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को उत्साहित किया जाएगा। इसके तहत भूत पूर्व शहीद सअनि मोख्तार शुक्ला की शहीद सम्मान दिवस उनके स्थानीय स्कूल में समारोह पूर्वक मनाया गया। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार शुक्रवार को दल बल के साथ सुबह 8 बजे मठिया स्कूल पर पहुंच शहीद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सलामी दिया। उसके बाद शहीद के परिजन, ग्रामीण, विद्यालय के शिक्षक, स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार सुमन आदि लोगों ने माल्यार्पण किया तथा शहीद की जीवनी, घटना आदि का वर्णन किया गया।

शहीद के तैल चित्र विद्यालय में लगाया गया और प्रत्येक 21 अक्टूबर को शहीद सम्मान दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। विदित हो कि 2 फरवरी 12 को शहीद मोख्तार शुक्ला बालूमाथ थाना से ग्राम धांधू खरटिया टोला में जा रहे थे,कि बालूमाथ चंदवा मेन रोड पर सुरांगी टोंगरी के पास पहले से घात लगाए उग्रवादियों के द्वारा पक्की रोड पर जोरदार बारूदी सुरंग बिस्फोट किया गया। उन्होंने साहस दिखाते हुए उग्रवादियों से जम कर मुकाबला किया। लड़ाई के दौरान ही झारखंड पुलिस के वीर सपूत सअनि मोख्तार शुक्ला 2 फरवरी 12 को वीरगति को प्राप्त हुए।

विद्यालय में वीरता स्मरण दिवस का आयोजन

महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय में शुक्रवार को वीरता स्मरण दिवस का आयोजन कर शहीद आत्मा प्रसाद तथा संजय कुमार ¨सह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हजारीबाग बीएसएफ यूनिट से आए सैनिक लक्ष्मीचंद्र तथा ललन कुमार मांझी सहित विघालय की प्रधानाध्यापिक, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। आत्मा प्रसाद की शिक्षा सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय में हुई थी। आत्मा प्रसाद उसरी तरवारा के निवासी थे। आत्मा प्रसाद बीएस एफ में तैनात थे।8 सितम्बर 2001 को जम्मू-कश्मीर के धामकुंडा में आंतवादियों से लड़ते शहीद हो गए थे। उनकी पत्नी शिवझरी देवी को विद्यालय परिवार ने शाल देकर सम्मानित किया। वहीं 30 मई 1968 को जन्मे संजय कुमार ¨सह सीआरपीएफ में तैनात थे। 1 मई 2009 में छत्तीसगढ़ के दतवाडा में नक्सी हमला में शहीद हो गए। स्मरण दिवस पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी वीणा राय, शिक्षक बैकुण्ठ ¨सह, महेन्द्र लाल, रानावती कुमारी, देवप्रकाश ¨सह, अमीत कुमार ¨सह, संजीत कुमार उपाध्याय, चन्द्रशेखर कुमार, रामनाथ मिश्र, घनश्याम पांडेय आदि उपस्थित थे।

चार शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

रघुनाथपुर प्रखंड के दो विद्यालयों में शुक्रवार को प्रखंड के दो शहीदों को शहीद सम्मान के साथ श्रद्धांजलि के साथ याद कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। वहीं झारखंड के बोकारो जिले के तोपचाची थाना में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में रघुनाथपुर थाना के बडुआ निवासी स्व. हवलदार शिवमंगल दुबे की पैतृक गांव की प्राथमिक विद्यालय में इनके चित्र पर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने पुष्पांजलि देकर उन्हें याद किया। वहीं शहीद की पोती पम्मी दुबे व सोनम दुबे ने अपनी दादी की श्रद्धांजलि नम आंखों से दिया तथा जीवनी पर प्रकाश डाला। वही राजपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की प्रागण में प्रार्चाय डा. किरण मिश्रा ने शहीद रमाशंकर प्रसाद पटेल व शहीद पचदेव तिवारी की श्रद्धांजलि दी जबकि निखती कलां उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शहीद ओमप्रकाश ¨सह को श्रद्धांजलि के विद्यालय की प्रधानाध्यापक शशि भूषण कुमार दी तथा संबोधित किया। अन्य लोग ने पुष्पांजलि देकर याद किया। वहीं कॉलेज की प्राचार्य ने इस दौरान कहा कि शहीदों को पूरी भारत याद करता है। इनको जितना याद किया जाय कम है। इन शहीदों की कुर्बानी कभी नहीं भुलाया जा सकता है और शहीद के परिजनों को कोटि-कोटि के पात्र हैं। इस दौरान बडुआ में पूर्व मुखिया आषकर्ण ¨सह, विद्यालय की प्रधानाध्यापक अभयकरण ¨सह, कौशव किशोर ¨सह, सत्येंद्र दुबे, करोडी मदेशिया, इम्तियाज अंसारी, अभिषेक दुबे, वशिष्ठ दुबे, सुमन कुमार, पुरुषोतम दुबे व राजपुर में दामोदरा चारी मिश्र, त्रिलोकी राम, विपुल कुमार, विनय ¨सह, जेपी राम, गणेश जी, जेपी यादव, गौरव कुमार, अंकित कुमार सोनी, गोलु, व निखती कला में अन्य लोग मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.