Move to Jagran APP

रहिए तैयार, कल बहेगी हास्य-व्यंग्य की रसधार

सिवान। सिवान के साहित्यिक व सांस्कृतिक इतिहास में 31 मई की संध्या खास होगी। दैनिक जागरण

By Edited By: Published: Mon, 30 May 2016 03:03 AM (IST)Updated: Mon, 30 May 2016 03:03 AM (IST)

सिवान।

loksabha election banner

सिवान के साहित्यिक व सांस्कृतिक इतिहास में 31 मई की संध्या खास होगी। दैनिक जागरण की ओर से नगर के गांधी मैदान में आयोजित हो रहे अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में हास्य, व्यंग्य व श्रृंगार रस की धारा बहेगी। इस कवि सम्मेलन में शिरकत कर रहे देश के ख्याति प्राप्त शायर, कवि व कवियत्री अपनी रचनाओं से श्रोताओं को आहलादित करेंगे। पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित हास्य-व्यंग्य के क्षेत्र में पूरे देश में मशहूर कानपुर के कवि सुनील जोगी महफिल की जहां शान होंगे वहीं अपनी गीत-गजल से देश ही नहीं विदेशों में भी लोगों के दिलों पर राज करने बाली ख्याति प्राप्त गीतकार अनु सपन आयोजन में चार चांद लगाएंगे। वहीं ओज के कवि दिनेश रघुवंशी, मुंबई महानगरी में हास्य के चर्चित दिनेश बाबरा, इंदौर से चर्चित हास्य कलाकार संदीप शर्मा व मदन मोहन समर जैसे चर्चित कवि व शायर इस यादगार आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। इस आयोजन की खबर से सिवान के लोगों में काफी उत्साह है। समारोह की तैयारी में शहर के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों, समाजसेवियों व व्यवसायियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सह सुन्नी वफ्फ बोर्ड सिवान के चेयरमैन मंसूर आलम हैं जबकि एसोसिएट स्पांसर के रूप में विज्ञानानन्द केन्द्रीय विद्यालय चनौर के निदेशक विलास गिरि का भरपूर सहयोग मिल रहा है। नगर परिषद, सिवान के चेयरमैन बबलू चौहान,कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल, बांगड़ सीमेंट के बिजनेस पार्टनर व अमन ट्रेडिंग के मालिक सुनील श्रीवास्तव, संघमित्रा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अधिवक्ता मनीष प्रसाद सिंह, इस्मत ईएनटी केयर सेंटर के डा.एमडी शादाब, चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.रामएकबाल गुप्ता, लक्ष्मी नर्सिग होम एवं लक्ष्मी सुपर स्पेशिएलिटी डेंटल क्लिनिक लक्ष्मीपुर के संस्थापक डा. बीएल सिंह, दरोगा राय कालेज के संस्थापक पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, दयानंद आयुर्वेदिक कालेज के प्राचार्य डा. प्रजापति त्रिपाठी, वातायन स्कूल के संस्थापक डा. अरविन्द कुमार सिन्हा, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य श्री राम सिंह, डॉन बास्को हाई स्कूल के संस्थापक केके वैद्यायन, इकरा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ई. सगीर आलम, दिल्ली पब्लिक स्कूल के सचिव सफीकुर्र रहमान, हीरो मोटरसाइकिल शोरुम प्रतीक हीरो के प्रोपराईटर राजीव कुमार राय इस आयोजन के को-स्पांसर होंगे।

दैनिक जागरण की ओर से राजधानी पटना में 17 वर्ष पूर्व शुरू किए गए इस सांस्कृतिक अभियान में पिछले चार वर्षो से सिवान भी जुड़ा है। यह आयोजन शहर के गांधी मैदान में शाम छह बजे से शुरू होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.