Move to Jagran APP

प्रत्याशियों की भीड़ से मतदाता हैरान

सिवान। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। दावेदार पद हासिल करने के लिए ह

By Edited By: Published: Wed, 04 May 2016 03:03 AM (IST)Updated: Wed, 04 May 2016 03:03 AM (IST)
प्रत्याशियों की भीड़ से मतदाता हैरान

सिवान। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। दावेदार पद हासिल करने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं। मुखिया चुनाव में खड़े एक प्रत्याशी के पुत्र को जब अपने शिक्षक द्वारा प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी का प्रचार किए जाने की जानकारी मिली तो वह चिंतित हुआ। गुरुजी से मिलते ही उसने उनका पैर पकड़ लिया। उसने कहा- का ए गुरुजी, चेलवा से कवन गलती भइल बा। इतना सुनते ही गुरु जी सकते में आ गए। वह इधर-उधर की बातें करने लगे, लेकिन शिष्य भी उन्हीं का था सो वह भी घूमा-फिराकर अपनी बात करता रहा। गुरु जी इस दौरान कई बार भावुक हुए लेकिन वह भी कहीं से मजबूर दिख रहे थे। उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि वह अपने शिष्य का साथ दें या फिर अपने खास का। बहरहाल गुरु-शिष्य के इस संवाद का वास्तविक परिणाम क्या होता है यह तो आने वाला समय बताएगा। बता दें कि इस चुनावी जंग में अधिकांश गांवों में धन बलियों द्वारा येन-केन-प्रकारेण मुखिया का पद हथियाने के लिए हर जुगत लगाई जा रही है। वहीं इन प्रत्याशियों के सवाल पर मतदाता मौन साधे हैं। इस बीच पेंशन, राशन कार्ड, इंदिरा आवास, शौचालय सुविधा से वंचितों की शिकायतें खूब मिल रही है। लेकिन प्रत्याशी ऐसे ग्रामीणों को अबकी बार ये सुविधाएं उपलब्ध कराने के वादे कर रहे हैं। वहीं बीडीसी व वार्ड के उम्मीदवारों में कड़ा मुकाबला है। सरपंच व पंच का प्रत्याशी को बहुत दिक्कत नहीं हो रही है। जिला परिषद से भी मतदाताओं को उतना लेना-देना नहीं है। सारा जोर मुखिया पद को लेकर है।

loksabha election banner

-----

दरौली में 62 बूथ अतिसंवेदनशील

दरौली,सिवान। सातवें चरण में आगामी 18 मई को दरौली प्रखंड में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। दरौली में कुल 240 मतदान केन्द्र है, जिसमें 229 मुख्य मतदान केन्द्र व 11 सहायक मतदान केन्द्र है। 240 मतदान केन्द्र में 62 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील व 178 मतदान केन्द्र संवेदनशील है। अतिसंवेदनशील बूथ संख्या 8 न्यू प्राथमिक विद्यालय उइनी, 9 व 10 रामावि तरीवनी, 12 प्रा वि बवना, 27 व 28 प्रा वि मुरेड़ा, 29, 31 व 32 म वि गडवार, 30 न्यू प्रा वि गड़वार, 39 सामुदायिक भवन चकरी, 42 प्रावि रहटैवा, 45 उमवि नेतवार, 48 न्यू प्रावि गलकटहा, 49 व 50 म वि बेलांव, 66 प्रा वि मुड़ा कर्मवार, 67 व 68 उमवि खैराटी दलिप, 73 सामुदायिक भवन उरौली मठिया, 77,78,79 व 80 उमवि टड़वा, 81 लोहिया भवन टिकुलिया, 90 उच्च वि दोन, 94 उमवि दोन, 111 सामुदायिक भवन कुकरभुका, 120 उ म वि कुम्हटी, 123 प्रावि मिश्र गौरी, 135 उमवि कृष्णापाली, 144 व 145 म वि गौरी, 155 प्रा वि गोसोपाली, 152 रा म वि बलहूं, 159 व 160 प्रा वि नेपुरा, 161 व 162 संस्कृत वि नेपुरा, 169 म वि डुमरहर बुजुर्ग, 165, 166 व 167 म वि उकरेड़ी, 174 मकतब वि खोर, 178 म वि अमरपुर, 179 सामुदायिक भवन अमरपुर, 182 व 183 पुस्तकालय भवन सपही टोल, 188 व 189 प्रा वि दुब्बा, 191 जैन उच्च वि दरौली, 193 निबंधन कार्यालय दरौली, 198 कन्या म वि दरौली उत्तर भाग, 197 डिस्ट्रिक बोर्ड का आवास दक्षिण भाग, 203 व 203 क न्यू प्रा वि मेल्हनी, 206 व 207 प्रा वि नारायणपुर, 212 पंचायत भवन तीयर, 213 न्यू प्रा वि पिहुली, 225 व 226 पंचायत भवन पचवेनिया घोषित किया गया है।

---

एने ठीक बा, ओने देखी

संसू, बसंतपुर (सिवान) :

लगन और कटनी-दौनी समाप्त होने पर प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क में जुट गए हैं। अब तो सुबह 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक इनके धमकने से मतदाता तंग आ चुके हैं। दरवाजे पर हाथ जोर प्रत्याशियों को पहुंचते ही मतदाता चाय-वगैरह के लिए घर में सूचना तो देते हैं, चाय तो पिलाते हैं, लेकिन अपना पिंड छुड़ाने के लिए कहना नहीं भूलते हैं कि एने सब राउरे बा, ओने देखीं, ताकि पुन: इनका आगमन नहीं हो।

----

रघुनाथपुर मुख्यालय पंचायत में 7346 मतदाता

संसू, रघुनाथपुर(सिवान) :

प्रखंड मुख्यालय के रघुनाथपुर पंचायत के 14 वार्डो में 7346 मतदाता हैं। उक्त जानकारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि कुल मतदाताओं में 3361 महिला जबकि 3985 पुरुष व अन्य पांच हैं। इस प्रखंड में पाचवें चरण में 10 मई को मतदान कराई जाएगी।

वार्ड महिला पुरुष कुल

1 263 268 531

2 185 216 401

3 258 309 567

4 239 299 538

5 259 316 575

6 202 237 439

7 221 264 485

8 361 448 809

9 197 252 449

10 194 222 416

11 287 317 604

12 176 212 388

13 187 239 426

14 332 348 718


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.