Move to Jagran APP

बैठक में वेतन भुगतान की मांग

दरौली : मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बालक परिसर में शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ दरौली

By Edited By: Published: Sun, 29 Nov 2015 05:50 PM (IST)Updated: Sun, 29 Nov 2015 05:50 PM (IST)
बैठक में वेतन भुगतान की मांग

दरौली : मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बालक परिसर में शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ दरौली के प्रखंड अध्यक्ष रंजन राय व सचिव संतोष कुमार शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 250 शिक्षकों को छोड़ शेष शिक्षकों को वेतन अब तक नहीं मिलने पर खेद प्रकट किया गया। बैठक में जल्द से जल्द वेतन भुगतान करने की मांग की गई। बैइक में ब्रजमोहन सिंह, विनोद चौहान, प्रदीप ठाकुर, लालबाबू चौहान, आशुतोष सिंह, विनय सिंह, वीरेश राय, निर्मला मिश्रा, लाल कुमारी सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

loksabha election banner

---

सेवा पुस्तिका अद्यतन करने की मांग

सिवान : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वागीन्द्र नाथ पाठक व सचिव दिनेश चन्द्र सिंह ने अप्रैल 2015 में नियुक्त सभी कोटि के शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों को सेवा पुस्तिका अद्यतन करने संघ के कार्यालय में जमा करने की अपील की है ताकि उनका वेतन भुगतान कराया जा सके।

---

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

सिवान : राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने हुसैनगंज थाना के कुतुब छपरा में दबंगों द्वारा दस वर्षीय बच्चे पर चोरी का आरोप लगाकर पिटाई करने के मामले में शामिल लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही इस घटना की कड़ी निंदा की है।

---

सेविकाओं की मासिक बैठक आज

लकड़ी नबीगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित नबीगंज इंटर कालेज परिसर में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं की मासिक बैठक होगी। यह जानकारी सीडीपीओ शबाना परवीन ने हर हाल में समस्त सेविकाओं-सहायिकाओं को उपस्थित होने का निर्देश दिया है। यह जानकारी पर्यवेक्षिका पिंकी कुमारी ने दी।

---

सड़क मरम्मत की मांग

लकड़ी नबीगंज : प्रखंड मुख्यालय से गांव लछुआं, बलथरा होकर चौमुखा जगतपुर महुआरी बाजार तक जाने वाली करीब दस किलोमीटर सड़क एक दर्शक से खराब है। इस पर हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है। इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिंह, शैलेश सिंह आदि ने प्रशासन से इस सड़क की मरम्मती कराने की मांग की है।

----

बीएसएनएल सेवा ठप

आंदर : प्रखंड में दो दिनों बीएसएनएल सेवा ठप हो जाने से ब्राड बैंड, मोबाइल व बेसिक टेलीफोन सेवा बाधित हो गई। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार अनिल यादव, सुजीत यादव, रंजय यादव, सुनील कुमार आदि लोगों का कहना है कि किसानों का क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट आन लाइन, इमेल, पैक्स सहित कई काम प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने विभाग से बीएसएनएल विभाग के पदाधिकारियों से सुधार कराने की मांग की अन्यथा कनेक्शन कटवाने की बात कही है।

----

राशि के अभाव में कार्य बाधित

आंदर : प्रखंड के आंदर-तियर मार्ग जो करीब 25 वर्ष से जर्जर था। यह सड़क छात्रों के आंदोलन के बाद विशेष मरम्मत के लिए सरकार ने इसे पास कर दिया जो आंदर से तियर तक गिट्टी व मिट्टी देकर गड्ढा भर दिया गया है। लेकिन पीच करने की बारी आई तो अभी तक पीच का काम नहीं हुआ। ठेकेदार राजन राय के मुंशी चुनचुन कुमार ने बताया कि हमलोगों का पहले गिट्टी व बालू मिट्टी के द्वारा सड़क में जो खर्चा लगा उसका बिल का राशि अभी तक नहीं मिला। राशि के अभाव के चलते पीच का कार्य बाधित है।

----

पैक्सों से करें संपर्क

हसनपुरा : खरीफ विपणन मौसम 2015-2016 में धान अधिप्राप्ति संबंधित किसानों का डाटाबेस पैक्सवार तैयार किया जा रहा है। इच्छुक किसान अपने संबंधित पैक्स अध्यक्ष या प्रबंधक से संपर्क कर विभिन्न कागजातों यथा बैंक खाता जमीन की रसीद या भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ डाटाबेस में अपना नाम दर्ज करावें। किसी भी परेशानी के लिए प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से उनके मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.