Move to Jagran APP

पहली सोमवारी पर शिवालायों में उमड़ी आस्था

सिवान : सावन की पहली सोमवार को अहले सुबह से भगवान भोलेनाथ की पूजा को ले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी

By Edited By: Published: Mon, 03 Aug 2015 05:43 PM (IST)Updated: Mon, 03 Aug 2015 05:43 PM (IST)
पहली सोमवारी पर शिवालायों में उमड़ी आस्था

सिवान : सावन की पहली सोमवार को अहले सुबह से भगवान भोलेनाथ की पूजा को ले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। स्नान करने के बाद श्रद्धालु पुष्प, बेलपत्र, भांग, गुड़, फल, अक्षत, अगरबत्ती, धूप आदि पूजा सामग्री के साथ मंदिर पहुंच भगवान भोलेनाथ की जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इस दौरान शिवालय हर-हर महादेव, जय शिव, बोलबम के जयघोष से गूंज उठा। पूरा वातावरण शिवमय व भक्तिमय हो गया था। श्रद्धालु अहले सुबह से शाम तक भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक व पूजा अर्चना में महिला, बच्चे, युवक सभी लीन दिखे। श्रद्धालुओं को पूजा में कोई परेशानी न हो वहां मंदिर समिति के सदस्य तथा पुलिस जवान तैनात किए गए थे। इस दौरान मंदिर की साफ-सफाई, रंग-रोगन व सजावट किया गया था। मंदिर के पास तालाबों की सफाई तथा खराब पड़े नलकूप को ठीक कराया गया जहां से श्रद्धालु जल भरकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। सोमवार की अहले सुबह से ही कई महिलाएं सोमवारी व्रत भी रखी।

loksabha election banner

जिला मुख्यालय के पंचमुखी शिव मंदिर महादेवा, डाकबंगला रोड, श्रीनगर, स्टेशन रोड, फतेहपुर, भावनाथ मंदिर आदि शिवालयों में जलाभिषेक किया जाएगा। वहीं सिसवन के मेंहदार स्थित महेन्द्रानाथ मंदिर में दोपहर तक करीब साठ हजार श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके थे। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु व कांवरिया सरयू नदी से जल भरकर भगवान आशुतोष की पूजा अर्चना की। वहीं गुठनी के सोहागरा धाम स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर में दोपहर तक करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। निवर्तमान जिलाधिकारी संजय कुमार अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक व आरती की। चकरी, मैरवा में हरिराम ब्रह्मा मंदिर, जीरादेई के अकोल्ही स्थित अनंतधाम मंदिर, दारौंदा, रुकुन्दीपुर, बगौरा, भीखाबांध, पसिवर, बंगरा, महाराजगंज शहर के नागाजी शिव मंदिर, सिहौता शिव मंदिर, कपिया निजामत, इंदौली, रामापाली, पसनौली, महुआरी, देवरिया, पटेढ़ी, जिगरहवां, अफराद, तरवारा, शिवदह, बजरहिया, जगदीशपुर, बसंतपुर लालाबाबा मंदिर, शामपुर कौडि़या, शहरकोला, सूर्यपुरा, भगवानपुर, खैरवां, सोन्धानी, ब्रह्मास्थान, मोरा, सारीपट्टी, मलमलिया, मोरा, बिठुना, मुड़ा, लकड़ी नबीगंज, मदारपुर, डुमरा, लखनौरा, गोरेयाकोठी, पीपरा, चैनपुर, दरौली, दोन आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। रघुनाथपुर मुख्यालय स्थित नर्वदेश्वर मंदिर, जमनपुरा हैबतपुर जटहवा बाबा के मंदिर में हजारों की संख्या शिव भक्तों ने नहरन सरयू नदी से जल भरकर जलाभिषेक किया। इसके अलावा चकरी, पंजवार पंचमुखी शिव मंदीर, रत्‍‌नब्रह्मा स्थान, राजपुर, संठी, नरहन, हरनाथपुर, आमवारी, मुरारपट्टी, हरपुर, नवादा, डुमरी, हसनपुरा, आंदर, पचरुखी, बड़हरिया यमुनागढ़, नौतन के ठाकुर के रामपुर नागेश्वर मंदिर समेत व अन्य गाव के शिव मंदिरों में काफी भीड़ देखी गई।

मंदिरों के पास रहा मेले सा नजारा

: जिला मुख्यालय समेत सिसवन के मेंहदार, गुठनी के सोहागरा धाम, जीरादेई के अकोल्ही स्थित अनंत धाम समेत ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य मंदिरों में पूजा सामग्री, खिलौने, मिठाई समेत अन्य सामनों की दुकानें लगी हुई थी जहां शिवालय पहुंचे श्रद्धालुओं ने खूब खरीदारी की।

सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम :

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न मंदिरों में प्रशासनिक व पूजा समिति द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। महादेवा शिव मंदिर पर भी महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात किए गए थे जो हर आने-जाने वाले हर लोगों के गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए थे। वहीं सिसवन स्थित मेंहदार मंदिर में सुरक्षा के लिए छह मजिस्ट्रेट समेत आधा दर्जन महिला पुलिस समेत दर्जनों पुलिस बल तैनात किए गए थे। वहीं गुठनी सोहागरा धाम में जवान गश्त करते देखे गए। इसके अलावा अन्य मंदिरों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

घर-घर में रही चहल-पहल

सावन की पहली सोमवारी पर हर घर में चहल-पहल रही। महिलाएं, युवतियां और विशेषकर नवविवाहिताओं में पूजा व जलाभिषेक की उत्सुकता रही। लोगों ने फलाहार कर व्रत किया। विभिन्न मंदिरों पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.